Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
लॉर्ड इरविन 1926 ई. से 1931 ई. तक
* लॉर्ड इरविन के शासनकाल में 1927 ई. में साइमन कमीशन की नियुक्ति हुई.
* तथा 1928 ई. का भारत आगमन हुआ तथा 1930 ई. में इसने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की.
* इस रिपोर्ट में लंदन में तीन गोलमेज सम्मेलन बुलाने की बात की थी.
* जिसमें से पहला गोलमेज सम्मेलन नवंबर 1930 ई. में लॉर्ड इरविन के शासनकाल में ही बुलाया गया था.
* लॉर्ड इरविन के समय में ही 1930 ई. में गांधी जी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की गई.
* तथा 1931 ई. के गांधी इरविन समझौता के द्वारा इस आंदोलन को स्थगित कर दिया.
लॉर्ड विलिंगटन 1931 ई. से 1936 ई. तक
* लॉर्ड विलिंगटन के समय में सितंबर से दिसंबर 1931 ई. के बीच द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन लंदन में हुआ.
* जिसमें गांधी जी कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में भाग लिए थे.
* 1932 ई. में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रेन्जे मैग्दौलर ने संप्रदायिक पंचांग की घोषणा की, जिसके विरूद्ध गाँधी जी और अंबेडकर के बीच पूना समझौता हुआ.
* दिसंबर 1932 ई. में लंदन में तृतीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया.
* लॉर्ड विलिंगटन के समय में ही 1935 ई. का भारत सरकार अधिनियम पारित किया गया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>