Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
लॉर्ड लिनलिथगो 1936 ई. से 1944 ई. तक
* लॉर्ड लिनलिथगो के ही शासन काल में द्वितीय विश्व युद्ध का शुरुआत हुआ.
* 1940 ई. में लॉर्ड लिनलिथगो द्वारा सुप्रसिद्ध अगस्त प्रस्ताव पेश किया गया.
* तथा 1940 ई. में ही व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन हुआ.
* तथा 1942 ई. में क्रिप्स मिशन का भारत आगमन हुआ.
* तथा 1942 ई. में ही कांग्रेस द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ.
लॉर्ड वेवल 1944 ई. 1947 ई. तक
* 25 जनवरी 1945 ई. में लॉर्ड वेवल के समय शिमला सम्मेलन का आयोजन किया गया.
* 18 फरवरी 1946 ई. को मुंबई और कराची की नौसेना ने विद्रोह कर दिया.
* तथा मार्च 1946 ई. में कैबिनेट मिशन का भारत आगमन हुआ.
* तथा 16 अगस्त 1946 ई. को मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाया गया.
* तथा 2 सितंबर 1946 ई. को पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में भारत के अंतरिम सरकार का गठन किया गया.
लॉर्ड माउंटबेटन 1947 ई. 1948 ई. तक
* 3 जून 1947 ई. के माउंटबेटन योजना के तहत भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ.
* जुलाई 1947 ई. के भारत स्वतंत्रता अधिनियम के तहत 15 अगस्त 1947 ई. को भारत को आजादी मिली.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>