Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                             Medieval History Notes in Hindi

                                   क्षेत्रीय राज्य एवं प्रांतीय राज्य

                                                   मालवा

* मालवा की स्वतंत्र राज्य की स्थापना 1401 ई. में हुसैन खां गोरी ने की थी, जिसे फिरोज तुगलक ने दिलावर खां की उपाधि प्रदान की थी.

* दिलावर खां ने धारा को अपनी राजधानी बनाया.

* हुसंग शाह मालवा का अत्यंत लोकप्रिय शासक था, उसने बहुसंख्यक हिंदुओं की सहिष्णुता की उदार नीति अपनाई तथा जैनियों को सहायता प्रदान की. 

* हुसंग शाह ने होशंगाबाद नामक एक नगर की स्थापना की.

* महमूद खिलजी प्रथम मालवा के सुल्तानों में सबसे शक्तिशाली शासक माना जाता है.

* महमूद खिलजी प्रथम एवं मेवाड़ के शासक राणा कुंभा के बीच युद्ध हुआ.

* इस युद्ध में दोनों शासकों ने अपने-अपने विषयों का दावा किया है.

* राणा कुंभा ने इस युद्ध विजय के उपलक्ष्य के चित्तौड़ में विजय कीर्ति स्तंभ का निर्माण कराया.

* तथा महमूद खिलजी ने मांडू में 7 मंजिलों वाला स्तंभ स्थापित कराया.

* महमूद खिलजी ने जैनियों को संरक्षण दिया तथा मांडू में एक चिकित्सालय एवं एक आवासीय महाविद्यालय की स्थापना की.

* गयासुद्दीन के महल में 16000 दासियाँ थी, उसने इथियोपियाई देश एवं तुर्की दासों की एक अंगरक्षक सेना नियुक्त की थी.

* गयासुद्दीन इतिहास में बिलासी एवं रसलोलू शासक के रूप में माना जाता है.

* महमूद द्वितीय ने चंदेरी के मेदनी राय को अपना वजीर नियुक्त किया.

* 1531 ई. गुजरात के शासक बहादुर शाह द्वितीय को पराजित कर मालवा को गुजरात राज्य में मिला लिया.

 
                             मालवा का स्थापत्य

* मांडू का किला-  होशंग शाह

* अशर्फी महल- महमूद खिलजी प्रथम

* बाज बहादुर एवं रूपमती का महल- नसीरुद्दीन शाह

* हिंडोला महल- होशंग शाह

* जहाज महल- गयासुद्दीन खिलजी

* कुश्क महल- महमूद खिलजी प्रथम

* महमूद बेगड़ा ने मुस्तफाबाद नामक नगर की स्थापना की थी.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *