Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
अकबर के समय का चित्रकला
* अकबर के समय के प्रमुख चित्रकारों में दसवंत, बसावन, लाल, मिशीगन, केशव, मुकुंद, फारुख कलमक, माधुक, जगन, महेश, खेमकरण, तारा, श्यांबल, हरिवंश, राम इत्यादि.
* 15 चित्रकारों का नाम अबुल फजल ने आईने अकबरी में दिया है जो उस समय के लगभग 100 चित्रकारों से उठकर अग्रगणी चित्रकारों के श्रेणी में पहुंच चुके थे.
* इन सारे चित्रकारों को प्रशिक्षण देने के लिए अकबर द्वारा मिरसयद और अब्दुसमद के नेतृत्व में एक चित्रकारी विभाग की स्थापना की गई.
* अकबर के समय के सबसे श्रेष्ठ चित्रकार दसवंत को माना जाता है जो एक कुम्हार का बेटा था, जिसे अकबर ने राज्य के प्रथम चित्रकार की उपाधि प्रदान की थी.
* इस उपाधि के खुशी से दसवंत विक्षिप्त (पागल) हो गया तथा 1584 ई. में उसने आत्महत्या कर ली.
* इसके द्वारा बनाई गई पांडुलिपि- रज्मनामा, खान्दाने तैमुड़िया (खुदा बख्श लाइब्रेरी) तथा तूतीनाम नामक पांडुलिपि में इसके द्वारा बनाए गए चित्र सुरक्षित है.
* दसवंत के बाद दूसरा स्थान वसावन का आता है अब्दुसमद को अकबर ने सीरीकलम की उपाधि प्रदान की थी.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>