Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
सुल्ताना रजिया (1236-1240 ई. तक)
* रजिया का सबसे प्रमुख लक्ष्य शासन से तुर्की गुलाम सरदारों के प्रभाव को समाप्त करके उसे सिंहासन
के अधीन बनाना था.
* इसके तहत इक्तियारूद्दीन ऐतगिन को अमीर-ए-हाजिब (दरवार में शिष्टाचार विभाग का प्रमुख) और
इक्तियारूद्दीन अल्तुनियाँ को भटिंडा का एक्तेदार (सुवेदार) बनाया गया।
* एक अबिसिनियन (इथियोपिया) मल्लिक जमालुद्दीन याकूत को रजिया ने अमीर-ए-आखुर का सम्मानीत
पद दिया.
* जमालुद्दीन याकूत रजिया का कृपा पात्र था, और वह रजिया के घोड़े पर बैठने के अवसर पर वह अपने
हाथो से सहारा दिया करता था।
* इस कारण कुछ इतिहासकारों ने रजिया पर याकुत के साथ प्रेम संबंध लगाने का आरोप लगाया गया.
* रजिया शासन व्यवस्था को अपने हाथो में केन्द्रीत करना चाहती थी, लेकिन तुर्की गुलाम सरदार इसे
शहन नहीं कर सके.
* इन्होंने रजिया की शक्ति को समाप्त करने का निश्चय किया तथा एक्तियारुद्दीन ऐतगिन, कबीर खां,
ऐयाज एक्तियारुद्दीन अल्तुनियाँ ने इस षडयंत्र का नेतृत्त्व किया.
* 1240 ई. में एक षडयंत्र के द्वारा रजिया को कैद कर लिया गया तथा उसके भाई बहराम शाह को
सुल्तान घोषित कर दिया गया ।
* इस पुरे षडयंत्र का प्रमुख नेता एक्तियारुद्दीन ऐतगिन था.
* कुछ समय पश्चात एक्तियारुद्दीन ऐतगिन का बद्ध कर दिया गया.
* अल्तुनियाँ को षडयंत्र के पश्चात अच्छा पद न मिला तथा एक्तियारुद्दीन ऐतगिन की हत्या ने उसे पूरी
तरह शसंकित कर दिया।
* परिस्थिति को भापते हुए अल्तुनियाँ ने रजिया से विवाह कर लिया था, तथा रजिया का कैद से छुड़ा
कर दिल्ली के शाही सेना से युद्ध करने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा।
* जब ये भटिंडा की ओर लौट रहे थे तो कैथल नामक स्थान पर हिन्दु डाकुलो ने रजिया और अल्तुनियाँ
को 13 अक्टूबर 1240 ई. को कत्ल कर दिया। जबकि में एक वृक्ष के नीचे आराम कर रहे थे.
* कुछ इतिहासकारो ने रजिया के असफलता के मुख्य कारण रजिया का स्त्री होना बताया है परंतु आधुनिक
इतिहासकार इस धारणा (विचार) से सहमत नही है.
* इन्होने रजिया की असफलता का मुख्य कारण तुर्की गुलाम सरदारों की महत्वकांक्षा को माना है.
* रजिया पहली शासिका थी जिसके उतराधिकार का निर्णय, दिल्ली की जनता ने स्वयं किया.
* दिल्ली सल्तनत या दिल्ली पर शासन करने वाली रजिया सबसे पहली महिला थी.
* रजिया की माँ का नाम अल्तमस था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>