Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                               Modern History Notes in Hindi

                               लॉर्ड हेस्टिंग्स- 1813-1823 ई. तक 

* लार्ड ब्लेजली के पश्चात क्रमश: जॉर्ज बार्लो (1805-1807 ई. तक) तथा लार्ड मिन्टो प्रथम (1807-1813 ई. तक)
बंगाल के गवर्नर जनरल बने तथा इनके पश्चात लार्ड हेस्टिंग्स बंगाल का गवर्नर जनरल आया.
* लार्ड हेस्टिंग्स के समय मे 1814-1816 के बीच प्रथम आंग्ल नेपाल युद्ध हुआ तथा 1816 ई. मे सुगौली की संधि
के द्वारा इस युद्ध की समाप्ति हुई.
* इस संधि के अनुसार गोरखों ने काठमांडू मे एक ब्रिटिश रेजीरेंट रखना स्वीकार कर लिया.
* पिंडारी, अफगान लुटेरे थे जो मराठा सरदार दौलतराव सिंधिया से मिलकर राहगिरों की लुटपाट करते थे यहाँ
तक की उन्हें जान से भी मार देते थे।
* पिंडारीयों के मुख्य नेता चीतु वाशिल मुहम्मद तथा करिम खाँ थे।
* लार्ड हेस्टिंग्स के समय इन पिंडारीयों का. पुर्णतः दमन कर दिया गया।
* लार्ड हेस्टिंग्स के समय में अंतिम मराठा पेशवा बाजीराव द्वितीय को गद्दी से उतार दिया गया.
* तथा उसे 18 लाख रूपये वार्षिक पेंशन देकर कानपुर कानपुर के समीप विठुर नायक स्थान पर भेज दिया गया.
* तथा सतारा की गद्दी शिवाजी के वंशज प्रताप सिंह को दे दी गई.
* तथा उसे कुछ छोटा सा क्षेत्र देकर शेष सम्राज्य को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया.
* लार्ड हेस्टिंग्स के काल में 1820 ई० मे टॉमस मनरो मद्रास का गवर्नर बना तथा उसने मालाबार कन्नड
कोयम्बटूर, मदुरै तथा डिंडीगुल मे रैयतवारी कड़ व्यवस्था लागू की।
* एलिफिस्टन को पेशवा से प्राप्त किये गए प्रदेश की भूमि कड़ की व्यवस्था करनी थी।
* उसने मुम्बई मे महालबारी तथा रैयतवारी प्रणाली के समिश्रण से इस प्रदेश की भूमि कड़ की व्यवस्था
की.
* बंगाल में रैयत के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए 1822 ई. में बंगाल कास्तकारी अधिनियम पारित
किया गया.
* जिसके तहत यदि रैयत समय पर अपना निश्चित कड़ अदा करते रहे तो उन्हें जीन से बेदखल नही किया
जा सकता है.
* लार्ड हेस्टिंग्स ने कर्नवालिस के प्रणाली मे कुछ सुधार की बंगाल में न्यायधिशो तथा दंडनायको की
पृथकता समाप्त कर दी गई तथा क्लेक्टरों को दण्डनायको का कार्य करने की अनुमति दे दी गई।
* मेलकन ने पिंडारीयो को “मराठा शिकारीयो के साथ शिकारी कुत्ते की संज्ञा दी थी।

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *