Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
अंग्रेजी शासन काल में भू राजस्व नीति
* अंग्रेजी शासनकाल में तीन तरह की भू राजस्व प्रणाली लागू की गई है-
* पहला जमीनदारी स्थाई बंदोबस्त- बंगाल, बिहार, उड़ीसा, बनारस तथा उत्तरी कर्नाटक कुल भू-क्षेत्र का 19%
* दूसरा महालवाड़ी व्यवस्था- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा पंजाब कुल क्षेत्र का 30%
* तीसरा रैयतवारी व्यवस्था- मुंबई, मद्रास तथा असम कुल क्षेत्र का 51%
* रैयतवारी व्यवस्था का आरंभ 1793 ई. में मद्रास प्रेसिडेंसी के 12 महल जिले में किया गया, इस व्यवस्था के जनक कैप्टन रीड एवं थॉमस मुनरो थे.
* मुंबई में 1819 ई. में एलिफिस्टन के नेतृत्व में तथा 1835 ई. में विंगेट के नेतृत्व में यह व्यवस्था लागू किया गया.
* जमीनदारी व्यवस्था या स्थाई बंदोबस्त का आरंभ 1793 ई. में बंगाल में लार्ड कर्नवालिश द्वारा किया गया.
* इस व्यवस्था की संकल्पना (जनक) सर जौन शोर द्वारा दी गई थी, इसलिए इस व्यवस्था को सर जौन शोर व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है.
* महालवाड़ी व्यवस्था का प्रस्ताव सर्वप्रथम हॉल्ट मैकेंजी द्वारा लाया गया था.
* 1833 ई. के रेगुलेशन के तहत पहली बार खेतों के मानचित्रो तथा पंजियों का प्रयोग किया गया.
* यह नई योजना मार्टिन वर्ड की देख-रेख में लागू की गई, इसलिए इन्हें भारत में भूमि कर व्यवस्था के प्रवर्तक रूप में स्मरण किया जाता है.
* रघुनाथ राव तथा अंग्रेजों के बीच 1775 ई. में सूरत संधि हुआ था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>