Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
मुंबई के नौसेना विद्रोह
* फरवरी 1946 ई. में मुंबई नौसेना के एक जहाज INS-तलवार के एक नाविक B.C.दत्त द्वारा जहाज की दीवार पर अंग्रेजी भारत छोड़ो लिख दिया था.
* जिसके कारण उसे कोर्ट मार्शल की सजा हुई, इसलिए मुंबई के नौसेना ने विद्रोह कर दिया.
* इस विद्रोह को दबाने के लिए सरदार पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना को भेजा गया जिनके प्रयास से यह विद्रोह शांत हुआ.
* 20 फरवरी 1947 ई. को ही सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि जून 1948 ई. तक भारत को आजाद कर दिया जाएगा.
* 24 मार्च 1946 ई. को ब्रिटीस सरकार द्वारा कैबिनेट मिशन योजना को भारत भेजा गया.
* जिसके तीन सदस्य थे- सर पैन्थरिक लॉरेन्स (अध्यक्ष), A.B.अलेक्जेंडर (नौसेना के अध्यक्ष) तथा सर एस्टोफर्ट क्रिप्स थे.
* इस योजना का मूल्य कार्य भारत के संविधान के निर्माण के लिए एक संविधान सभा का गठन करना था.
* भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए एक ही संविधान सभा के गठन की बात की गई थी.
* परंतु 16 अगस्त 1946 ई. को मुस्लिम लीग द्वारा अलग से विधानसभा के गठन के लिए पूरे देश में दंगा फैला दिया गया, जिसे प्रत्यक्ष कार्यवाही के नाम से जाना जाता है.
* फलत: मुस्लिम लीग के लिए अंग्रेज सरकार को एक अलग संविधान सभा का गठन करना पड़ा.
* 2 सितंबर 1946 ई. को पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में भारत के अंतरिम सरकार का गठन हुआ.
* पहले तो मुस्लिम लिंग ने इसमें शामिल होने से इनकार किया परंतु वायसराय के सुझाव पर अपने 4 सदस्यों के साथ सरकार में शामिल हो गया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here