Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
माउंटबेटन योजना
* 3 जून 1947 ई. को माउंटबेटन योजना के तहत भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का प्रारूप तैयार किया गया.
* जिसमें उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत पूर्वी बंगाल, असम का सिलहट किला, सिंध बलूचिस्तान एवं पश्चिमी पंजाब को मिलाकर पाकिस्तान का गठन किया गया.
* पाकिस्तान का नाम कैनेडीज विश्वविद्यालय के चौधरी रहमत अली द्वारा नाउ एंड नेवर पत्रिका से सुझाया गया था.
* भारत और पाकिस्तान को दो अलग-अलग डोमिनियन स्टेट के आधार पर दो केंद्रीय सरकारों को हस्तांतरित कर दी जाए, यह विचार भी V.P. मेनन एवं सरदार पटेल ने दिया था.
* जिस आधार पर जुलाई 1947 ई. में सरकार द्वारा भारत स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया गया.
* तथा 14 अगस्त1947 ई. को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त 1947 ई. को भारत दो डोमिनियन स्टेटस (अधि राज्यों) की स्थापना हुई.
* ब्रिटिश संसद ने इस विधेयक को भारत के लिए पारित सभी विधेयक में सबसे उत्तम एवं महान कहा, जिसके तहत लगभग 200 वर्ष पुरानी अंग्रेजी राज्य का समाप्ति हो गया.
* भारत के विभाजन पत्र पर सबसे पहले सरदार पटेल ने हस्ताक्षर किया उसके पश्चात जवाहरलाल नेहरू तथा सबसे अंत में महात्मा गांधी ने हस्ताक्षर किया.
* भारत की स्वतंत्रता के समय वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन थे.
* जो स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बने तथा 1948 ई. तक इस पद पर रहे.
* इसके पश्चात 1948 ई. से 1950 ई. तक सी. राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बने.
* जो स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल तथा अंतिम गवर्नर जनरल बने.
* 26 जनवरी 1950 ई. को भारत डोमिनियन स्टेट नहीं रहा तथा उसे एक संप्रभु राज्य घोषित कर दिया गया
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here