Upsc gk notes in hindi
Upsc gk notes in hindi-1
Upsc gk notes in hindi-1
* निम्नलिखित कथनों पर कीजिए-
1. केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर की नियुक्ति की जाती है
2. भारतीय संविधान के कतिपय प्रावधान केन्द्र सरकार को जनहित में आरबीआई को निर्देश देने का अधिकार देते हैं.
3. आरबीआई का गवर्नर अपना अधिकार (पॉवर) आरबीआई अधिनियम से प्राप्त करता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
NOTES- कथन 1 सही है-आरबीआई गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति केन्द्र/ सरकार द्वारा की जाती है
नियुक्तियों पर कैबिनेट समिति द्वारा उनके नामों को मंजूरी दी जाती है.
कथन 2 गलत है-आरबीआई अधिनियम की धारा 7 के अनुसार केन्द्र सरकार को आरबीआई गवर्नर
के परामर्श के बाद समय-समय पर केन्द्रीय बैंक को सार्वजनिक हित के लिए आवश्यक निर्देश जारी
करने का अधिकार है यह भारतीय संविधान में वर्णित नहीं है।
* आर्थिक मंदी के समय निम्नलिखित में से कौनसा कदम उठाए जाने की सर्वाधिक सम्भावना होती है ?
(A) कर की दरों में कटौती के साथसाथ ब्याज दर में वृद्धि करना में
(B) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में वृद्धि करना
(C) कर की दरों में वृद्धि के साथसाथ ब्याज दर में कमी करना
(D) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में कमी करना
NOTES- आर्थिक मंदी के मामले में, हमे अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति बढ़ाने की जरूरत होती है
अर्थव्यवस्था में पूंजी के प्रवाह को बढ़ावा देने के तरीके-
● करो की दर में कटौती,
● ब्याज दर को कम करना-आसानी से ऋण और क्रेडिट उपलब्ध कराना
● सार्वजनि व्यय में वृद्धि
* भारत में शहरी सहकारी बैंकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राज्य सरकारों द्वारा स्थापित स्थानीय मण्डलों द्वारा उनका पर्य वेक्षण एवं विनिमय किया जाता है
2. वे इक्विटी शेयर और अधिमान शेयर जारी कर सकते हैं.
3. उन्हें वर्ष 1966 में एक संशोधन के द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 के कार्य क्षेत्र में लाया गया था
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
NOTES- भारतीय रिजर्व बैंक के शहरी बैंक विभाग (The Urban Ranks Department of the Reserve Bask of India)
को शहरी सहकारी बैंकों को विनियमित और पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
* निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. विदेशी मुद्रा संपरिवर्तनीय बाउंड
2. कुछ शर्तों के साथ विदेशी संस्थागत निवेश
3. वैश्विक निक्षेपागार (डिपोजिटरी) प्रप्तियाँ
4 अनिवासी विदेशी जमा
उपर्युक्त में से किस/किन्हें विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में सम्मिलित किया जा सकता है/ किए जा सकते हैं ?
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 3
(C) 2 और 4
(D) 1 और 4
NOTES- भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्डों (जो अन्ततः इक्विटी
में परिवर्तित हो जाता है) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश है. (कथन । सेही है), कतिपय शर्तों के अधीन विदेशी
संस्थागत निवेशकों द्वारा किया गया निवेश भी एफडीआई है ( कथन 2 सही है). वैश्विक निक्षेपागार
प्राप्तियाँ आधारभूत रूप से इक्विटी शेयरों में किया गया निवेश ही होता है (कथन 3 सही है) इसलिए
विकल्प (A) ही सही है विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉण्ड, कतिपय शर्तों के साथ – विदेशी संस्थागत निवेश
(किसी एक कम्पनी के शेयर खरीदने की सीम्रा), एवं वैश्विक निक्षेप्रागार प्राप्तियाँ भारत सरकार की नीति
के तहत् विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का हिस्सा है.
* निम्नलिखित कथनों विचार कीजिए-
किसी मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव यह है कि वह अनिवार्य रूप से
1. विदेशी बाजारों में घरेलू निर्यातों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाता है
2. घरेलू मुद्रा के विदेशी मूल्य को बढाता है
3. व्यापार संतुलन में सुधार लाता है उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) केवल 3
(D) 2 और 3
NOTES- अवमूल्यन से देश के निर्यात की लागत कम हो जाती है, जिसके फलस्वरूप वे वैश्विक बाजार में अधिक
प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं, किन्तु अवमूल्यन से आयात की लागत बढ़ जाती है. संक्षेप में, एक देश, जो अपनी
मुद्रा का अवमूल्यन करता है वह अपना विदेश व्यापार घाटा कम कर सकता है, क्योंकि विदेशी बाजारों
में सस्ते निर्यात की अधिक माँग है.
* भारत में काले धन के सृजन के निम्न लिखित प्रभावों में से कौनसा सरकार की चिन्ता का प्रमुख कारण है ?
(A) स्थावर सम्पदा विलासितायुक्त आवास में निवेश के लिए संसाधनों का अपयोजन
(B) अनुत्पादक गतिविधियों में निवेश और जवाहरात, गहने, सोना इत्यादि का क्रय
(C) राजनीतिक दलों को बड़े चंदे एवं क्षेत्रवाद का विकास
(D) कर अपवंचन के कारण राजकोष में राजस्व की हानि
NOTES- काला धन टैक्स के एक बड़े हिस्से को/ नुकसान पहुंचाता है और इस तरह सरकार का घाटा बढ़ जाता है
सरकार इस घाटे को करों में वृद्धि, सब्सिडी में कमी और उधार में वृद्धि करके संतुलित करती है उधार
लेने से ब्याज के बोझ के कारण सरकार के कर्ज में और वृद्धि होती है.
* भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. खुदरा निवेशक डीमैट खातों के माध्यम से प्राथमिक बाजार में ‘राजकोष बिल (ट्रेजरी बिल) और ‘भारत
सरकार के ऋण बॉन्ड’ में निवेश कर सकते हैं.
2. “बातचीत से तय लेन-देन प्रणाली – ऑर्डर मिलान (निगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम ऑर्डर मैचिंग)’ भारतीय
रिजर्व बैंक का सरकारी प्रतिभूति व्यापारिक मंच है.
3. ‘सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड’ का भारतीय रिजर्व बैंक एवं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संयुक्त रूप
से प्रवर्तन किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा /से सही
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) केवल 3
(D) 2 और 3
NOTES- सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (The Central Depository Services Ltd-CDSL) का बीएसई
लिमिटेड द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, स्टैंडर्ड
चार्टर्ड बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया’ जैसे प्रमुख बैंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रवर्तन किया
जाता है.
* ब्लू कार्बन क्या है?
(A) महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कथन
(B) वन जैव मात्रा (बोथोमास) और कृषि मृदा में प्रच्छादित कार्बन
(C) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में अंतर्विष्ट कार्बन
(D) वायुमण्डल में विद्यमान कार्बन
NOTES- ब्लू कार्बन तटीय और समुद्री पारिस्थितिक तंत्र में संगृहीत कार्बन है. मैंग्रोव, ज्वारीय दलदल और
समुद्री घास के मैदान जैसे तटीय पारिस्थितिकी तंत्र स्थलीय जंगलों की तुलना में प्रति इकाई क्षेत्र में
अधिक कार्बन जमा करते हैं और अब जलवायु परिवर्तन को कम करने में उनकी भूमिका के लिए
पहचाने जा रहे हैं.
ब्लू कार्बन का महत्व
● यह जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है, क्योंकि तटीय पारिस्थितिकी तंत्र लम्बे
समय तक कार्बन को फंसा सकता है.
● यह भारी धातुओं पोषक तत्वों और निलम्बित पदार्थ जैसे प्रदूषकों को आत्मसात् करता है, जो पानी की
गुणवत्ता में सुधार के लिए सहायक होगा
● यह यूट्रोफिकेशन को रोकता है (झील या पानी के अन्य शरीर में अत्यधिक पोषक तत्व, आमतौर पर पोषक
तत्वों के अपवाह के कारण)
● यह मत्स्य पालन पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य में सुधार करके स्थानीय लोगों को रोजगार और आय प्रदान करता है
● इससे पर्यटन उद्योग के साथ-साथ भवन निर्माण की सामग्री या दवाओं के लिए सामग्री में सुधार होगा.
* निम्नलिखित में किसका उपयोग प्राकृतिक मच्छर प्रतिकर्षी तैयार करने में किया जाता है?
(A) कांग्रेस घास
(B) एलिफैट घास
(C) लेमन घास
(D) नट घास
NOTES- लेमन ग्रास एक औषधीय पौधा है, जो खासकर दक्षिण-पूर्वी एशिया में पाया जाता है यह घास जैसा ही
दिखता है, बस इसकी लम्बाई आम घास से ज्यादा होती है लेमन ग्रास को सिट्रोनेला घास के रूप में भी
जाना जाता है या वैज्ञानिक रूप से सिंबोपोगोन साइट्रेटस के रूप में जाना जाता है एक प्रभावी मच्छर
विकर्षक है. लेमन ग्रास के औषधीय गुण जैसे-एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी व एंटी-फंगल आदि
आपको कई तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचाते हैं.
* वनों पर न्यूयॉर्क घोषणा (न्यूयॉर्क डिक्लेरेशन ऑन फॉरेस्ट्स) के संदर्भ मे निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है ?
1. 2014 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में पहली बार इसका समर्थन किया गया था
2. इसमें वन के हास को रोकने के लिए एक वैश्विक समय रेखा का समर्थन किया गया
3. यह वैध अन्तर्राष्ट्रीय घोषणा है से बाध्यकारी
4. यह सरकारों, बड़ी कम्पनियों और देशीय समुदायों द्वारा समर्थित है
5. भारत इसके प्रारम्भ के समय, हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक था
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) 1, 2 और 4
(B) 1,3 और 5
(C) 3 और 4
(D) 2 और 5
NOTES- वनों पर न्यूयॉर्क घोषणा में वर्ष 2020 वैश्विक प्राकृतिक वन हानि को आधा करना तथा वर्ष 2030 तक
इस हानि को समाप्त करना है वनों पर 2014 की न्यूयॉर्क घोषणा पर 200 से अधिक हस्ताक्षर किए गए
थे, जिनमें विभिन्न देशों और कम्पनियों के अलावा पर्यावरण समूह भी शामिल थे.
* निम्नलिखित में से कौनसा जीव निस्यंदक भोजी (फिल्टर फीडर) है ?
(A) अशल्क मीन (कैटफिश)
(B) अष्टभुज (ऑक्टोपस)
(C) सीप (ऑसस्टर)
(D) हवासिल (पेलिकन)
NOTES- फिल्टर फीडिंग जलीय भोजन की एक विधि है जिसमें जानवर एक समय में शिकार के कई छोटे-छोटे
टुकड़े कर लेता है विशेष खाद्य पदार्थों की तलाश करने वाले शिकारियों के विपरीत, फिल्टर फीडिंग
केवल आपके मुँह को खोल रही है और अवांछित भागों को छानते हुए जो कुछ भी होता है उसे ले रहा
है फिल्टर फीडर ज्यादातर पानी के नीचे के जीव होते हैं, हालांकि बत्तख और राजहंस भी कार्रवाई में
शामिल होते हैं. फिल्टर फीडर के उदाहरण (Tunicates) समुद्री (Squirts), bivalves (ऑयस्टर
Scallops) और स्पंज हैं.
* निम्नलिखित जैव भूरासायनिक चक्री में से किसमें चट्टानी का अपक्षय चक्र में प्रवेश करने वाले पोषक तत्य के निर्मुक्त होने का मुख्य स्रोत है ?
(A) कोर्बन चक्र
(B) नाइट्रोजन चक्र
(C) फॉस्फोरस चक्र
(D) सल्फर चक्र
NOTES- पारिस्थितिक तंत्र में फॉस्फोरस के पुनर्चक्रण में शामिल होने वाली प्रक्रियाओं की श्रृंखला को फॉस्फोरस
चक्र के रूप में जाना जाता है फॉस्फोरस को जीवों के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में माना जा सकता है,
क्योंकि यह जैविक झिल्ली, आनुवंशिक सामग्री हड्डियों, दाँतों और गोले के निर्माण में शामिल है. चट्टानों में
प्राकृतिक फॉस्फेट फॉस्फोरस के प्रमुख जलाशय हैं. यह फॉस्फेट पानी में धुल जाते हैं और पौधों द्वारा ग्रहण
किए जाते हैं फॉस्फोरस भोजन श्रृंखला के माध्यम से जीवित जीवों में संरचनाएं बनाकर चलता है डिटर्जेंट
खाद्य शृंखलाओं में रोगाणुओं द्वारा वायुमण्डल में थोड़ी मात्रा में ही फॉस्फोरस जारी किया जाता है वायुमण्डलीय
फॉस्फोरस अम्ल वर्षा का कारण बनता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>