Upsc gk notes in hindi-15
Upsc gk notes in hindi-15
Upsc gk notes in hindi-15
* मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में कौनसे मानवाधिकारी सम्मिलित हैं?
(A) सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक
(B) नागरिक
(C) राजनीतिक
(D) उपर्युक्त सभी
* निम्नलिखित में से कौनसी संसदीय समिति भारत के वित्त नियंत्रक एवं महालेखाकार से सम्बन्धित है ?
(A) अनुमान समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) पब्लिक अडरटेकिंग समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है ?
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(B) एडवोकेट जनरल
(C) मुख्यमन्त्री
(D) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
* निम्नलिखित में से कौन से अधिकार के विरुद्ध अधिकारों मे सम्मिलित हैं ?
1. मानव दुर्व्यापार एव बलात् श्रम निषेध
2. बालकों को खानो एव फैक्टरियों में रोजगार निषेध
3. अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण अस्पृश्यता का निषेध 4
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1 और 4
(D) 2. 3 और 4
* निम्नलिखित सूचियों से पृथक् विषयों पर कानून बनाने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य विधानमंडल
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) ससद
* दादरा और नागर हवेली और दमन और दियु सघ क्षेत्र की स्थापना कब की गई ?
(A) 26 जनवरी, 2020
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 26 जनवरी, 1956
(D) 26 जनवरी, 1962
* निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(A) लोक सभा में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है
(B) लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है
(C) एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित में से कौनसा राजनीतिक दल पी ए संगमा द्वारा 2013 में स्थापित किया गया था ?
(A) नेशनलिस्ट पार्टी
(B) नेशनल पीपुल्स पार्टी
(C) नेशनलिस्ट काग्रेस पार्टी
(D) नेशनल मेघालय पार्टी
* प्रधानमंत्री लोक सभा उत्तरदायी है
(A) प्रत्यक्ष
(B) निर्वाचन के समय
(C) प्रत्यक्ष एवं सामूहिक
(D) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत
* लोक सभा सचिवालय किसके प्रत्यक्ष नियंत्रण में रहता है ?
(A) लोक सभा अध्यक्ष
(B) संसदीय मामलों का मंत्री
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) गृह मंत्री
* भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कौन करता है ?
(A) ससद के दोनों सदनों के सदस्य
(B) ससद के दोनों सदनों एवं राज्य विधान सभा के सदस्य
(C) राज्य सभा एवं राज्य विधान सभा के सदस्य
(D) लोक सभा एवं विधान परिषद् के सदस्य
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>