Upsc gk notes in hindi-17

Upsc gk notes in hindi-17

                            Upsc gk notes in hindi-17

* बम्बई में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1929
(B) 1920
(C) 1919
(D) 1939

* औद्योगिक शाति के लिए अंग्रेजों ने युद्धकाल (1936-45) में कौन सा अध्यादेश/ विधेयक पारित किया ?

1. डिफेंस रियल्म एक्ट
2. डिफेंस ऑफ इण्डिया रूल्स
3. नेशनल सर्विस ऑर्डिनेस
4. एसेंशियल सर्विसेज मेंटीनेंस ऑर्डिनेस
कूट :
(A) सभी
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 3 और 4

* कौनसा कथन सत्य नहीं है ?

(A) अमृत बाजार पत्रिका शुरू में. एक बंगाली समाचार पत्र था, लेकिन. 1878 के वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को मात
      करने के लिए यह पूर्ण रूपेणअंग्रेजी समाचार पत्र बन गया.
(B) ‘हिन्दू’ की स्थापना अय्यर तथा वीर गधवाचारी ने की
(C) मराठी समाचार पत्र ‘संजीवनी’ की स्थापना 1883 में हुई थी जी. एस.
(D) प्रताप’ नामक समाचार पत्र 1910 में गणेश शंकर विद्यार्थी ने कानपुर से निकाला था

* सेल्फ रेस्पेक्ट (आत्म-सम्मान) आन्दोलन के बारे में कौनसे कथन सत्य हैं ?

1. यह ब्राह्मण वर्चस्व के विरुद्ध लोक आन्दोलन था.
2. इसकी स्थापना 1925 ई. में रामास्वामी नायकर ने की
3. सभ्रांतता’ का यह ‘जस्टिस अतिवादी विपर्याय था
4. अपने विचारों के प्रसार के लिए ईवी रामास्वामी नायकर ने एक अंग्रेजी पत्रिका का प्रकाशन/ प्रारम्भ
    किया.
कूट :
(A) 1, 2 और 3  
(B) 2, 3 और 4
 (C) 1, 2 और 4
(D) ये  सभी

* नायरों के आन्दोलन के बारे में कौनसे कथन सत्य है ?

1. त्रावणकोर राज्य में नायर जाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक थी.
2. 19वीं सदी के अन्त में उन्हें नम्बूदरी एवं गैर-मलयाली ब्राह्मणों के सामाजिक-राजनैतिक वर्चस्व विरुद्ध
    अभियान अभियान छेडा, जिनकी संख्या काफी कम थी
3. सी. वी. रमन पिल्ले में एक संघ का गठन कर सरकारी नौकरियों में ब्राह्मण वर्चस्व का विरोध किया.
4. के. रामकृष्ण पिल्ले ने अपनी पत्रिका स्वदेशभिमानी के माध्यम से त्रावणकोर राज्य के कोर्ट का विरोध किया.
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) ये सभी

* निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

सूची-1
(a) महिष्य समिति
(b) मैसूर प्रजामित्र मण्डल
(c) सत्यशोधक समाज
(d) लिंगायत एजुकेशन फड एसोएिशन
सूची-II
1. 1873
2. 1901
3. 1905
4. 1917
कूट :
          (a)   (b)   (c)    (d)
(A)      3     1      4      2
(B)      2     4      1       3
(C)      1     2      3       4
(D)      4     3      2       1

* निम्नलिखित में से किन्होंने संन्यास नहीं लिया था ?

(A) नानक एवं चैतन्य
(B) चैतन्य एवं वल्लभाचार्य
(C) वल्लभाचार्य एवं नानक
(D) नानक एव ज्ञानेश्वर

 * भारत के विदेश व्यापार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वर्ष 2021-22 में भारत के वस्तु निर्यात 41965 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहे, जो विगत वर्ष की
    तुलना में 43-81 प्रतिशत अधिक हैं.
2. विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2021-22 के निर्यातों में सर्वाधिक वृद्धि रत्न और आभूषण संवर्ग में
3. भारत में सेवाओं के व्यापार में प्राय: अधिशेष सन्तुलन रहता है. जो समग्र व्यापार सन्तुलन घाटे को कम करने
    में सहायता देता है.
उपर्युक्त में से सही है-
(A) केवल 1
(B) केवल 1 एवं 3
(C) केवल 1 एवं 2
(D) 1, 2 एवं 3 सभी

* निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है-

1. नीतिगत रेपो दर उच्चाधिकार प्राप्त मौद्रिक नीति समिति द्वारा / निर्धारित की जाती है.
2 मौद्रिक नीति समिति का गठन आरबीआई के परामर्श से केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है।
उपर्युक्त में से सही कथन हैं
(A) केवल 1 
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) न 1 और 2

* निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए-

1. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में वर्ष 2021-22 के दूसरे अग्रिम अनुमानों में जीडीपी में 89 प्रतिशत की वृद्धि का
    अनुमान लगाया है
2. वर्ष 2021-22 में उच्च विकास दर का एक प्रमुख कारण वर्ष 2020-21 में जीडीपी का स्तर अपेक्षाकृत काफी
    नीचा रहना है
3. वर्ष 2021-22 में उच्च विकास दर में सर्वाधिक योगदान कृषि वानिकी एवं मत्स्यिकी क्षेत्रक का है
उपर्युक्त में से सही कथन है
(A) केवल 1 एव 2
(B) केवल 1 एवं 3
(C) केवल 1
(D) 1, 2 एवं 3

* निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है

1. 18 फरवरी 2022 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समग्र आर्थिक सहभागिता समझौते पर
     हस्ताक्षर किए गए
2. 2 अप्रैल, 2022 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए
3. 22 अप्रैल, 2022 को भारत और यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
4. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के 2014 में सत्तासीन होने के बाद से ये तीन समझौते ही किए गए हैं
(A) केवल 1, 2 एवं 3
(B) केवल 2, 3 एवं 4
(C) केवल 1, 3 एवं 4
(D) केवल 1 एवं 2

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *