Upsc gk notes in hindi-25
Upsc gk notes in hindi-25
Upsc gk notes in hindi-25
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. उत्तरी-पश्चिमी केन्या में बीडीबीड़ी एक वृहद् शरणार्थी बस्ती है
2. दक्षिण सूडान गृह युद्ध से पलायन किए हुए कुछ लोग बीडीबीड़ी में रहते हैं
3. सोमालिया के गृह युद्ध से पलायन किए हुए कुछ लोग केन्या के ददाब शरणार्थी संकल में रहते हैं
उपयुक्त कथनों में कौनसा से सही है है ?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 3
नोट्स- बीडीबीडी रिफ्यूजी सेटलमेंट उत्तरपश्चिमी युगांडा में एक शरणार्थी शिविर है,
* निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-
1. आर्मीनिया
2. अजरबैजान
3. क्रोएशिया
4. रोमानिया
5. उज्बेकिस्तान
उपर्युक्त में कौनसे तुर्की राज्यों के संगठन के सदस्य है ?
(A) 1, 2, और 4
(B) 1 और 3
(C) 2 और 5
(D) 3, 4 और 5
नोट्स- तुर्की राज्यों के संगठन में अजरबेजान कजाखस्तान, किर्गिस्तान, टर्की और उज्बेकिस्तान हैं.
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. गुजरात में भारत का विशालतम सौर पार्क है
2. केरल में पूर्णतः सौर शक्तिकृत हवाई अड्डा है
3. गोआ में भारत की विशालतम तैरती हुई सौर प्रकाश-वोल्टीय परियोजना है
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3
नोट्स- भादला सोलर पार्क भारत में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है जो भादला, फलोदी
तहसील, जोधपुर जिले, राजस्थान में कुल 14,000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है केरल का कोचीन
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) दुनिया का पहला हवाई अड्डा है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा
से संचालित है हवाई अड्डे ने 2015 में आधिकारिक तौर पर 12 मेगावाट की सौर परियोजना शुरू
की भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र आन्ध्र प्रदेश में चालू हुआ भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स
लिमिटेड (भेल) में भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट को सफलतापूर्वक चालू कर दिया
है आन्ध्र प्रदेश में एनटीपीसी सिम्हाद्री में स्थित. 25 मेगावाट की फ्लोटिंग एसपीवी परियोजना 100 एकड़
क्षेत्र में फैली हुई है.
* निम्नलिखित कथनों में कौनसा एक, कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित सेंकाकू द्वीप विवाद को सर्वोत्तम रूप में प्रतिबिम्बित करता है ?
(A) आम तौर पर यह माना जाता है कि वे दक्षिणी चीन सागर के आसपास किसी देश द्वारा निर्मित कृत्रिम द्वीप हैं
(B) चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर में इन द्वीपों के विषय में समुद्री विवाद होता रहता है
(C) वहाँ ताइवान को अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करने के लिए एक स्थायी अमेरीकी सैन्य
अड्डा स्थापित किया गया है
(D) यद्यपि अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ने उन्हें अस्वामिक भूमि घोषित किया है तथापि कुछ दक्षिण-पूर्वी एशियाई
देश उन पर दावा करते हैं.
नोट्स- सेनकाकू द्वीप पूर्वी चीन सागर में निर्जन द्वीपों का एक समूह है, जो जापान द्वारा प्रशासित है द्वीप
जापान और चीन के बीच और जापान और ताइवान के बीच एक क्षेत्रीय विवाद का केन्द्र बिन्दु है.
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
अशोक के प्रमुख शिला वह स्थान जिस
लेखों के स्थान राज्य में है
1. धौली – ओडिशा
2. एर्रगुडी – आंध्र प्रदेश
3. जौगड़ – मध्य प्रदेश
4. कालसी – कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) केवल तीन युग्म
(D) सभी चारों युग्म
नोट्स- केवल दो युग्न (1 एवं 2) ही सही हैं
धौली ओडिशा
एरांगुड़ी या येर्रागुढी आन्ध्र प्रदेश
जौगड़ा ओडिशा
कलसी उत्तराखण्ड
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
राजा राजवंश
1. नान्नुक – चंदेल
2. जयशक्ति – परमार
3. नागभट द्वितीय – गुर्जर प्रतिहार
4. भोज – राष्ट्रकूट
उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) केवल तीन युग्म
(D) सभी चारों युग्म
नोट्स- चन्देल वंश गोड जनजातीय मूल का राजपूत वंश था, जिसने 8वीं से 12वीं शताब्दी तक स्वतंत्र
रूप से राज किया. प्रतिहारों के पतन के साथ ही चंदेल नौवी शताब्दी में सत्ता में आए उनका
साम्राज्य उत्तर में यमुना नदी से लेकर सागर (मध्य प्रदेश मध्य भारत तक और धसान नदी से
विध्य पहाड़ियों तक फैला हुआ था नन्नुक इस वंश का संस्थापक था. जयशक्ति भी चंदेल वंश
का शासक था. नागभट्ट द्वितीय (शासनकाल 805-833) अपने पिता वत्सराज के बाद गुर्जरप्रतिहार
वंश की गद्दी पर बैठा मिहिर भोज (अनु. 836 ई. – 885 ई.). अथवा प्रथम भोज गुर्जर प्रतिहार राजवंश
के राजा थे, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी हिस्से में लगभग 19 वर्षों तक शासन किया और
इनकी राजधानी कन्नौज (वर्तमान में उत्तर प्रदेश में थी.
* प्राचीन दक्षिण भारत में संगम साहित्य के बारे में निम्नलिखित कथनों में कौनेसा एक सही है ?
(A) संगम कविताओं में भौतिक संस्कृति का कोई सन्दर्भ नहीं है
(B) वर्ण का सामाजिक वर्गीकरण संगम कवियों को ज्ञात था
(C) संगम कविताओं में समर शौर्य का “कोई सन्दर्भ नहीं है
(D) संगम साहित्य में जादुई ताकतों को असंगत बताया गया है
नोट्स- संगम काल के बुरुनानरु नामक ग्रंथ में चार वर्गों तुड़ियन पाड़न, पडेथन और कडम्बन का
उल्लेख मिलता है. पुरुनानरू नामक ग्रंथ में चार वर्गों का उल्लेख मिलता है जैसे-शुड्डुम वर्ग
(ब्राह्मण एवं बुद्धिजीवी वर्ग). अरसर वर्ग (शासक एवं योद्धा वर्ग), बेनिगर वर्ग (व्यापारी वर्ग) और
वेल्लार वर्ग (किसान वर्ग) संगम काल की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि इस युग में
दास प्रथा का अभाव था.
* हाल ही में हैदराबाद में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा रामानुज की आसन मुद्रा में विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति का उद्घाटन किया गया था निम्नलिखित कथनों में कौनसा एक, रामानुज की शिक्षाओं को सही निरूपित करता है ?
(A) मोक्ष प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन भक्ति था
(B) वेद शाश्वत आत्म-प्रतिष्ठित तथा पूर्णतया प्रामाणिक है
(C) तर्कसंगत युक्तियाँ सर्वोच्च आनन्द के मौलिक माध्यम थे
(D) ध्यान के माध्यम से मोक्ष पाया जा सकता था
नोट्स- रामानुजाचार्य वेदात के विशिष्टद्वैतवाद की उप-शाखा के मुख्य प्रस्तावक के रूप, में प्रसिद्ध है
विशिष्टाद्वैत वेदांत दर्शन की एक अद्वैतवादी परम्परा है यह सर्वगुण सम्पन्न परमसत्ता का अद्वैतवाद
है, जिसमें मात्र ब्रह्म का अस्तित्व माना जाता लेकिन इसकी अभिव्यक्ति विविध रूपो होती है. उन्होंने
ईश्वर की भक्ति, करुणा, विनम्रता, समानता और आपसी सम्मान के माध्यम से सार्वभौमिक मोक्ष की
बात की जिसे श्री वैष्णव संप्रदाय के रूप में माना जाता है.
* हाल ही में प्रधानमन्त्री ने वेरावल में सोमनाथ मन्दिर के निकट नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया, सोमनाथ मन्दिर के बारे में निम्नलिखित कथनों में कौनसे सही है ?
1. सोमनाथ मन्दिर ज्योतिर्लिंग देवमन्दिरों में से एक है
2. अल-बरूनी ने सोमनाथ मन्दिर का वर्णन किया है
3. सोमनाथ मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा (आज के मन्दिर की स्थापना) राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन द्वारा की गई थी।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से पहला माना जाता है, कहते हैं कि इसका
निर्माण स्वंश चंद्रदेव सोमराज ने किया था. जिसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है. अरब यात्री
अल बरूनी ने अपने यात्रा वृतान्त में इसका विवरण लिखा था भारत की आजादी के बाद
वल्लभभाई पटेल ने समुद्र का जल लेकर नए मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया उनके संकल्प
के बाद 1950 में मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ 6 बार टूटने के बाद 7वीं बार इस मंदिर को कैलाश
महामेरू प्रासाद शैली में बनाया गया इसके निर्माण कार्य से सरदार वल्लभभाई पटेल भी जुड़े रह
चुके हैं. इस समय जो मंदिर खड़ा है उसे भारत के गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बनवाया
और 1 दिसम्बर 1995 को भारत के राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया.
* निम्नलिखित कथनों में कौनसा एक मानव शरीर में B कोशिकाओं और T कोशिकाओं की भूमिका का सर्वोत्तम वर्णन है ?
(A) वे शरीर को पर्यावरणीय प्रत्यूर्जको (एलर्जनों) से संरक्षित करती हैं
(B) वे शरीर के दर्द और सूजन का अपशमन करती
(C) वे शेरीर में प्रतिरक्षा-निरोधकों की तरह काम करेड़ी है
(D) वे शरीर को रोगजनकों द्वारा होने वाले रोगों से बचाती हैं
नोट्स- बी कोशिकाएँ और टी कोशिकाएँ प्रतिरक्षा प्रणाली की श्वेत रक्त कोशिकाएँहैं जो किसी जीव
में अनुकूली प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के लिए जिम्मेदार होती है दोनों कोशिकाएँ अस्थि मज्जा में
बनती हैं.
* निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. कार्बन मोनोक्साइड
2. नाइट्रोजन ऑक्साइड
3. ओजोन
4. सल्फर डाइऑक्साइड
वातावरण में उपर्युक्त में से किसकी / किनकी अधिकता होने से अम्ल वर्षा होती है ?
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 4
(D) 1, 3 और 4
नोट्स- अम्लीय वर्षा का परिणाम तब होता है. जब सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और नाइट्रोजन
ऑक्साइड (NOX) वायुमंडल में उत्सर्जित होते हैं और हवा और वायु धाराओं द्वारा ले
जाया जाता है. SO2 और. NOX पानों ऑक्सीजन और रसायनों साथ, अन्य सल्फ्यूरिक
और के नाइट्रिक एसिड बनाने के लिए प्रतिक्रिया करते हैं. फिर ये ज़मीन पर गिरने से
पहले पानी मिल जाते हैं और अन्य सामग्री के साथ मिल जाते हैं.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>