Upsc gk notes in hindi-26

Upsc gk notes in hindi-26

                            Upsc gk notes in hindi-26

* भारत के न्यायालयों द्वारा जारी रिटों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी प्राइवेट संगठन के विरुद्ध, जब तक कि उसको कोई सार्वजनिक कार्य नहीं सौंपा
    गया हो, परमादेश (मैडेमस) नहीं होगा
2. किसी कम्पनी के विरुद्ध भले ही वह कोई सरकारी कम्पनी हो परमादेश (मैडेमस) नहीं होगा
3. कोई भी लोके प्रवण व्यक्ति (पब्लिक माइंडेड परसन) अधिकार पृच्छा (क्यो वारंटी) रिट प्राप्त
    करने हेतु न्यायालय में समावेदन करने के लिए याची (पिटीशनर) हो सकता है
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* अक्सर समाचारों में सुनाई देने वाला शब्द ‘लिबैट’ मोटे तौर पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संगत है ?

(A) पूर्वी भूमध्यसागरीय तट के पास का क्षेत्र
(B) उत्तरी अफ्रीकी तट के पास का मिस्र से मोरक्को तक फैला क्षेत्र
(C) फारस की खाड़ी और अफ्रीका के शृंग (हॉर्न ऑफ अफ्रीका) के पास का क्षेत्र
(D) भूमध्य सागर के सम्पूर्ण तटवर्ती क्षेत्र

* उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन आम तौर पर कब होता है ?

(A) जून महीने का पहला पखवाड़ा
(B) जून महीने का दूसरा पखवाड़ा
(C) जुलाई महीने का पहला पखवाड़ा
(D) जुलाई महीने का दूसरा पखवाड़ा

* ‘सॉफ्टवेयर सेवा के रूप में [Software, as a Service (SaaS)]’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. Saas क्रयकर्ता प्रयोक्ता अन्तरापृष्ठ को अपनी आवश्यकतानुसार निर्धारित कर आँकड़ों के क्षेत्र
    में बदलाव कर सकते हैं
2. Saas प्रयोक्ता अपनी चल युक्तियाँ (मोबाइल डिवाइसेज) के माध्यम से अपने आँकड़ों तक पहुँए
    बना सकते हैं
3. आउटलुक, हॉटमेल और यांहू! मेल Saas के रूप हैं
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* निम्नलिखित कथनों में कौनसा एक, जनसंचार माध्यमों में बहुचर्चित ‘प्रभाजी कक्षीय बमबारी प्रणाली के आधारभूत विचार को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबिंबित करता है ?

(A) अंतरिक्ष में अतिध्वनिक मिसाइल का प्रमोचन, पृथ्वी की तरफ बढ़ते हुए शुद्रग्रह का सामना कर
      उसका अंतरिक्ष में ही विस्फोटन कराने के लिए किया जाता है।
(B) कोई अंतरिक्षयान अनेक कक्षीय गतियों के बाद किसी अन्य ग्रह पर उतरता है
(C) कोई मिसाइल पृथ्वी के परितः किसी स्थिर कक्षा में स्थापित किया जाता है और यह पृथ्वी पर
       किसी लक्ष्य के ऊपर कक्षा को त्यागता है
(D) कोई अतरिक्षयान किसी धूमकेतु के साथ-साथ उसी चाल से चलते हुए उसके पृष्ठ पर एक
       संपरीक्षित्र स्थापित करता है.

* निम्नलिखित संचार प्रौद्योगिकियों पर विचार कीजिए-

1. निकट-परिपथ (क्लोज़-सर्किट) टेलीविजन
2. रेडियो आवृत्ति अभिनिर्धारण 3. बेतार स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
उपर्युक्त में कौनसी लघु-परास युक्तियाँ / प्रौद्योगिकियाँ मानी जाती हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* यदि कोई मुख्य सौर तूफान (सौर प्रज्वाल) पृथ्वी पर पहुँचता है, तो पृथ्वी पर निम्नलिखित में कौनसे सम्भव प्रभाव होंगे ?

1. GPS और दिक्संचालन (नैविगेशन) प्रणालियाँ विफल हो सकती हैं.
2. विषुवतीय क्षेत्रों में सुनामियाँ आ सकती हैं.
3. बिजली ग्रिड क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.
4. पृथ्वी के अधिकांश हिस्से पर तीव्र ध्रुवीय ज्योतियाँ घटित हो सकती हैं
5. ग्रह के अधिकांश हिस्से पर दावाग्नियाँ घटित हो सकती हैं
6. उपग्रहों की कथाएं विक्षुब्ध हो सकती हैं
7. ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर से उड़ते हुए बायुयान का लघुतरंग रेडियो संचार बाधित हो सकता है
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1, 2, 4 और 5
(B) केवल 2,3,5,6 और 7
(C) केवल 1,3,4,6 और 7
(D) 1,2,3,4,5,6 और 7

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ‘जलवायु समूह (दि क्लाइमेट ग्रुप)’  एक अन्तर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन जो बड़े नेटवर्क बना
    कर जलवायु क्रिया को प्रेरित करता है और उन्हें चलाता है।
2. अन्तरर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने जलवायु समूह की भागीदारी में एक वैश्विक पहल ‘EP100’ प्रारम्भ की
3. EP100. ऊर्जा दक्षता में नवप्रवर्तन को प्रेरित करने एवं उत्सर्जन न्यूनीकरण लक्ष्यों को प्राप्त करते
    हुए प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध अग्रणी कम्पनियों को साथ लाता है
4. कुछ भारतीय कम्पनियाँ EP100 की सदस्य है
5. अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी अंडर) कोएलिशन का सचिवालय है.
उपयुक्त कथनों में कौनसे सही है ?
(A) 1,2,4 और 5
(B) केवल 1,3 और
(C) केवल 3 और 5
(D) 1,2,3,1 और 5

* WHO के वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. PM2.5 का 24-घंटा माध्य 15 ug/m3 से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए और
    PM2.5 का वार्षिक माध्य 5ug/m3 से अधिक नहीं बढना चाहिए
2. किसी वर्ष में, ओजोन प्रदूषण के उच्चतम स्तर प्रतिकूल मौसम के दौरान होते हैं.
3. PM फेफड़े के अवरोध को वेधन कर रक्त प्रवाह में प्रवेश कर सकता है.
4. वायु में अत्यधिक ओज़ोन दमां को उत्पन्न कर सकती है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) 1,3 और 4
(B) केवल 1 और 4 
(C) 2, 3 और 4
(D) केवल 1 और 2

* कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित ‘गुच्छी’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह एक कवक है.
2. यह कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती
3. उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है,
उपर्युक्ते कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

* पॉलीएथिलीन टेरेपेथलेट के सन्दर्भ में, जिसका हमारे दैनिके जीवन में बहुत व्यापक उपयोग है. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. इसके तंतुओं को ऊन और कपास के तंतुओं के साथ उनके गुणधर्मों को प्रबलित करने हेतु
सम्मिश्रित किया जा सकता है
2. इससे बने प्रोवों को किसी भी मादक पेय को रखने के लिए उपयोग किया जा सकता है.
3. इससे बनी बोलतों का पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) कर उनसे अन्य उत्पाद, बनाए जा सकते हैं.
4. इससे बनी वस्तुओं का भस्मीकरण द्वारा बिना ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन किए, आसानी से
     निपटान किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथन में कौनसे सही हैं ?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1 और 4
(D) 2 और 3

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *