Upsc gk notes in hindi-4
Upsc gk notes in hindi-4
Upsc gk notes in hindi-4
* निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-
1. ब्राह्मणी
2. नागावली
3. सुवर्णरेख
4. वंशधारा
उपर्युक्त में से कौनसी नदियाँ पूर्वी घाट से निकलती है ?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 3 और 4
(D) 1 और 3
नोट्स- पूर्वी घाट दक्षिण भारत के पूर्वी तटीय मैदानों के साथ कई छोटी और मध्यम नदियों के स्रोत बिन्दु हैं पूर्वी घाट
पर उत्पन्न होने वाली नदियों में शामिल हैं: बहुदा नदी, रुशिकुल्या नदी, वामसाधारा नदी, नागावली नदी, चम्पावती
नदी, वेगावती नदी, गोस्थनी नदी, सारदा नदी, देरहा नदी, ताडव नदी, इंद्रावती नदी, सबरी नदी, सिलेरू नदी, तमिलेरु,
गुंडलकम्मा नदी, पेनई यारू नदी स्वर्णमुखी, कुंडू नदी, वेल्लर नदी, पापघनी नदी और चित्रावती नदी.
* निम्नलिखित कीजिए कथनों पर विचार-
1. वैश्विक सांग आयोग (ग्लोबल/ ओशन कमीशन) अन्तर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में समुद्र-संस्तरीय (सीबेड) के लिए खोज और
खनन लाइसेंस प्रदान करता है,
2. भारते मे अन्तर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में समुद्र- सुस्तरीय खनिज की खोज के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है
3. ‘दुर्लभ मृदा खनिज (रेअर अर्थ में मिनरल)’ अन्तर्राष्ट्रीय जल-क्षेत्र समुद्र अधस्तल पर उपलब्ध है उपर्युक्त में से
कौनसे सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- ग्लोबल ओशन कमीशन की शुरूआत द प्यू चैरिटेबल ट्रस्ट्स की एक पहल के रूप में हुई, जो ऑक्सफोर्ड
विश्वविद्यालय एडेसियम फाउंडेशन और ओशन 5 में सोमरबिले कॉलेज के साथ साझेदारी में है यह प्यू एडेसियम
फाउंडेशन ओशन्स 5 और द स्वियर ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समर्थित है. लेकिन सभी से स्वतंत्र है यह सोमरविले
कॉलेज द्वारा आयोजित किया जाता है
आईएसए के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून अभिसमय (United Nations Convention on
the Law of SeaUNCLOS) में शामिल राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रतल क्षेत्र (जो राष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र की सीमाओं से बाहर
है) में गतिविधियाँ को नियंत्रित व संगठित करते हैं, ताकि उस क्षेत्र में खनिज संसाधनों का उचित प्रशासन किया जा
सके अंकलॉस के अन्तर्गत प्राय: सभी महासागरीय स्थान एवं उनका उपयोग शामिल है, जैसे- नौचालन एवं अधिउड़ान,
संसाधनों का अन्वेषण व दोहन, परिरक्षण एवं प्रदूषण मत्स्यन एवं जहाजरानी इत्यादि यह संधि तटीय देशों एवं बसे हुए
द्वीप समूहों को 200 मील विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र या महाद्वीपीय जल सीमा अधिघोषित करने का अधिकार देती है.
अन्तर्राष्ट्रीय समुद्री प्राधिकरण एक अंतर सरकारी निकाय है, जिसका मुख्यालय जमैका में स्थित है.
यह गैरजीवित समुद्री संसाधनों की खोज को नियंत्रित करता है, इसका अन्तर्राष्ट्रीय जल में जीवित संसाधनों से कोई
लेनादेना नहीं है. यह 1994 में समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCLOS) के आधार पर स्थापित एक संगठन
है, जिसे संयुक्त राष्ट्र में पर्यवेक्षक की स्थिति प्राप्त है.
हाल ही में भारत को मध्य हिन्द महासागर बेसिन (सीआईओबी) में पॉली मैटेलिक नोडयूल
का पता लगाने के लिए विशेष अधिकार प्राप्त हुए हैं और इसे पाँचवर्ष तक बढ़ा दिया गया है पॉली मैटेलिक नोडयूल के
विकास से सम्बन्धित गतिविधियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय समुद्री प्राधिकरण द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय जल में भारत को ये अधिकार
75000 वर्ग किलोमीटर अधिक क्षेत्र के लिए प्रदान किया गया है. इसलिए यह खंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण
के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.
* निम्नलिखित में से कौनसी फसल, न्यूनतम जल-दक्ष (लीस्ट वॉटरएफिशिएट) फसल है ?
(A) गन्ना
(B) सूरजमुखी
(C) बाजरा
(D) अरहर (रेड ग्राम)
नोट्स- गन्ना अधिक पानी वाली फसलों में से एक बताया जाता है. वैसे यह सत्य नहीं है धान और गेहूँ के लिए चार महीने,
कपास और ज्वार के लिए छह महीने और सोयाबीन और चना के लिए साढ़े तीन महीने की तुलना में गन्ना 15 महीने
की फसल है फसलों द्वारा खपत किए गए पानी की सही तुलना करने के लिए वास्तव, में मासिक आधार पर पानी की
खपत को देखना होगा यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि यदि कोई किसान चार महीने में धान उगाता / है, तो वह वर्ष की शेष
अवधि में एक और 1-2 फसलें उगाएगा और इसलिए उसकी भूमि में धान के बाद कुछ और पानी की, खपत होगी.
* जलवायु-अनुकूल कृषि (क्लाइमेट(स्मार्ट एग्रीकल्चर) के लिए भारत की तैयारी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में ‘जलवायु-स्मार्ट ग्राम (क्लाइमेट- स्मार्ट विलेज)’ दृष्टिकोण, अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान कार्यक्रम- जलवायु परिवर्तन,
कृषि एवं खाद्य सुरक्षा (सीसीएएफएस) द्वारा संचालित परियोजना का एक भाग है.
2. सीसीएएफएस परियोजना अन्तराष्ट्रीय कृषि अनुसंधान हेतु परामर्शदात्री समूह (सीजीआईएएस) के अधीन संचालित
किया जाता है, जिसका मुख्यालय फ्रांस में है.
3. भारत में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय अर्धशुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआर आइएसएटी) सीजीआईएआर
के अनुसंधान केन्द्रों में से एक है उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(A) केवल और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- भारत में सीसीएएफएस परियोजना की प्रमुख गतिविधियों में विभिन्न कृषिपारिस्थितिक क्षेत्रों और कृषि प्रकारों के
लिए जलेनायु-स्मार्ट हस्तक्षेपों के पोर्टफोलियों को परीक्षण मूल्यांकन और विकास शामिल है, क्लाइमेट-स्मार्ट विलेज
(CSV) दृष्टिकोण के माध्यम से क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर (CSAT) को बढ़ावा देना, मौसम आधारित बीमा जलवायु
सूचना आधारित कृषि परामर्श के प्रसार के लिए आईसीटी का उपयोग CCAFS फ्रांस में CGIAR मुख्यालय के तहत्
किरण जाता है और ICRISAT. पतंचरू, तेलंगाना में स्थितं CGIAR के अनुसंधान केन्द्रों में से एक है.
* “पत्ती- कूड़ा (लीफ लिटर) किसी अन्य जीवोम (बायोम) की तुलना में तेजी से विघटित होता है और इसके परिमाणस्वरूप मिट्टी की सतह प्रायः अनावृत होती है पेड़ों के अतिरिक्त, वन में विविध प्रकार के पौधे होते हैं, जो आरोहरण के द्वारा या अधिपादप (एपिफाइट) के रूप में पनपकर पेड़ों के शीर्ष तक पहुँचकर प्रतिस्थ होते हैं। और पेड़ों की ऊपरी शाखाओं में जड़ें जमाते हैं ” यह किसका सबसे अधिक सटीक विवरण है ?
(A) शंकुधारी वन
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) गरान (मैंग्रोव) वन
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
नोट्स- उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों को पृथ्वी पर सबसे जटिल बायोम (संरचना और प्रजातियों की विविधता) के रूप में माना
जाता है और वे वास्तव में जंगल की ऐसी जगह हैं, जहाँ बहुत सारे पेड़ और कुछ लोग एक साथ रहते हैं उन्हें
उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कहा जाता है, क्योंकि वे दुनिया के उन हिस्सों में बढ़ते हैं जहाँ पूरे वर्ष भारी वर्षा होती है.
भारत में, उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में जानवरों और पौधों की प्रजातियों की विविधता होती और कई मानव गतिविधियों
द्वारा नियमित् रूप से जैविक प्रणाली पर जोर दिया जाता है. भारी जंगल असम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश नगालैंड, त्रिपुरा, पश्चिमी घाट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर करते हैं, जो भारी वर्षा का
अनुभव करते हैं. उष्ण कटिबंधीय वर्षों वनों में दुनिया के किसी भी हिस्से की तुलना में पौधों और जानवरों की अधिक
विविध प्रजातियाँ होती हैं यहाँ तक कि पृथ्वी के लगभग तीन-चौथाई हिस्से वाले महासागरों से भी अधिक प्रजातियाँ
होती हैं। वर्षावन ग्रह पर सभी जीवित जानवरों और पौधों की प्रजातियों के दो-तिहाई को आश्रय देते हैं.
* सवाना की वनस्पति में बिखरे हुए छोटे वृक्षों के साथ घास के मैदान होते हैं, किन्तु विस्तृत क्षेत्र में कोई वृक्ष नहीं होते हैं. ऐसे क्षेत्रों में वन विकास सामान्यतः एक या एकाधिक या कुछ परिस्थतियों के संयोजन के द्वारा नियंत्रित होता है. ऐसी परिस्थितियां निम्नलिखित में से कौनसी हैं ?
1. बिलकारी प्राणी और दीमक
2. अग्नि
3. चरने वाले तृणभक्षी प्राणी (हर्बिवोर्स)
4. मौसमी वर्षा
5. मृदा के गुण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1 और 2
(B) 4 और 5
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 3 और 5
नोट्स- सवाना बायोम में धासों का बाहुल्य होता है घासें तथा अन्य शाकीय पौधे (Herbaceous plants) वनस्पति समुदाय
क्रे लम्बवत स्तरीकरण के सबसे निचले स्तर (धरातलीय स्तर) का प्रतिनिधित्व करते हैं दूसरा (मध्यवर्ती) स्तर झाड़ियों
का तीसरा (सबसे ऊपरी स्तर) वृक्षों का होता है सवाना बायोम में घासें सर्वप्रधान होती हैं, जितनी बनावट स्थूल (Coar
se) तथा कड़ी होती हैं. इनकी पत्तियाँ चपटी होती हैं तथा इनकी (घासों की ऊंचाई 80 सेफ्टीमीटर तक था उससे
अधिक होती है.
वृक्षों का स्वभाव जल की सुलभता पर निर्भर करता है कुछ ऐसी विशिष्ट प्रजातियाँ होती हैं जिनकी संरचना
इस प्रकार की होती हैं कि शुष्क मौसम में पत्तियों द्वारा होने वाला सदाबहार स्वभाव को बनाए रहती हैं. कुछ वृक्षों की
प्रजातियों में स्टोमैट को बंद करके शुष्क मौसम में जल संचित करने के गुण नहीं होते हैं. ऐसे वृक्षों की पत्तियाँ शुष्क
मौसम में गिर जाती हैं तथा ये वृक्ष पर्णपाती वृक्षों की श्रेणी में आते हैं वृक्षों की जड़े सवाना प्रदेश के शुष्क एवं तर
मौसमों के मुताबिक होती हैं, अर्थात् ये इतनी लम्बी होती है कि शुष्क मौसम में भीम जल स्तर (Ground water tab
le) से जल प्राप्त कर सकें सवाना बायोम में विस्तृत घास क्षेत्र एवं वृक्षों की कम संख्या के कारण जन्तुओं में गतिशीलता
अधिक होती है इसी कारण से यहाँ पर वृहदाकार स्तनधानी जन्तु (हाथी, जिराफ, गैण्डा आदि) तथा पक्षी (Courses,
bustards, game birds. ostriches, gazelles आदि) तथा बिना उड़ने वाले पक्षी (emu) आदि पाए जाते हैं
* पृथ्वी ग्रह पर जल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. नदियों और झीलों में जल की मात्रा, भू-जल की मात्रा से अधिक है.
2. ध्रुवीय हिमच्छद और हिमनदों में जल की मात्रा, भू-जल की मात्रा से अधिक है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
नोट्स- पृथ्वी की सतह का लगभग 71 प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है और महासागरों में पृथ्वी के कुल जल का
लगभग 96.5 प्रतिशत भाग है जलवायु में जलवाष्प के रूप में, नदियों और झीलों में, हिमनदों और हिमनदों
में भूमि में मिट्टी की नमी के रूप में और जलभृतों में भी विद्यमान हैं.
● पृथ्वी के कुल जेल का लगभग 2.1% हिस्सा हिमनदों में जमा है.
● 97-2% महासागरों और अंतर्देशीय समुद्रों में है.
● 2.1% ग्लेशियरों में है.
● 0-6% भूजल और मिट्टी की नमी में
● वातावरण में 19% से कम है 1% से भी कम झीलों और नदियों में है.
● सभी जीवित पौधों और जानवरों में 1% से भी कम है.
● पृथ्वी के भीतर 2000000 mile (8400000 km ) स्वच्छ जल मौजूद है, जबकि पृथ्वी की सतह पर
हिमच्छदों और हिमनदों में 7000,000/mile (29,200,000 km) जल मौजूद है.
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. मोरिंगा । (सहजन वृक्ष) एक फलीदार सदापर्णी वृक्ष है
2. इमली का पेड़ दक्षिण एशिया का स्थानिक वृक्ष है
3. भारत में अधिकांश इमली लघु वनोत्पाद के रूप में संगृहीत की जाती है
4. भारत इमली और मोरिंगा के बीज निर्यात करता है.
5. मोरिंगा और इमली के बीजों का उपयोग जैव ईंधन के उत्पादन में किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(A) 1, 2, 4 और 5
(B) 3, 4 और 5
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 5
नोट्स- सहजन के पेड़ के रूप लोकप्रिय मोरिंगा ओलीफेरा एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जो अपने पौष्टिक पत्तेदार
साग, फूलों की कलियों और खनिज युक्त हरे फलों की फली के लिए उगाया जाता है.
इमली इंडिका एक बड़ा बारहमासी पेड़ है जिसकी खेती अक्सर सजावटी और छायादार पेड़ के
रूप में तथा मूल्यवान लकड़ी और इसके खाद्य फलों के लिए की जाती है यह एक उष्णकटिबंधीय पेड़ है,
जो सूडान और मेडागास्कर के शुष्क पर्णपाती जंगलों सहित उष्णकटिबंधीय अफ्रीका की मूल प्रजाति है.
लघु वनोपज (एमएफपी) में पौधों के सभी गैर-लकड़ी वन उत्पाद शामिल हैं. इसमें इमली, बाँस,
चारा, पत्ते, बेंत, मोम के रंग, गोंद, रेजिन और कई प्रकार के भोजन जैसे मेवा, शहद, जंगली फल, लाख, टसर
आदि शामिल एमएफपी जंगलों में या उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए निर्वाह और नकद आय दोनों
प्रदान करता है हाल के दिनों में कई वैज्ञानिक लेखों ने बायोडीजल उत्पादन के लिए फीड स्टॉक के रूप में
मोरिंगा ओलीफेरा के उपयोग का दस्तावेजीकरण किया है मोरिंगा ओलीफेरा (हॉर्सरैडिश) एक बहुउद्देशीय
वृक्ष प्रजाति है और दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में सबसे व्यापक रूप से खेती की
जाने वोली फसलों में से एक है इमली के बीच के बायोडीजल में उत्कृष्ट दहन के गुण होते हैं और इसे इंजन
में उपयोग के लिए स्वीकृत किया जा सकता है इसके अलावा इमली के बीच का बायोडीजल पर्यावरण के
अनुकूल है और इंजन ईंधन के रूप में उपयोग किए जाने पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने में योगदान कर
सकता है.
* भारत में काली कपास मृदा की रचना, निम्नलिखित में से किसके अपक्षरण से हुई है ?
(A) भूरी वन मृदा
(B) विदरी (फिशर) ज्वालामुखीय चट्टान
(C) ग्रेनाइट और शिष्ट
(D) शेल और चूना पत्थर
नोट्स- भारत की स्वस्थानी मिट्टी में लावा से आच्छादित क्षेत्रों में पाई जाने वाली काली मिट्टी सबसे विशिष्ट है. इस
मिट्टी को अक्सर रेगुर के रूप में जाना जाता है, लेकिन लोकप्रिय रूप से काली कपास मिट्टी के रूप में
जाना जाता है, क्योंकि कपास उन क्षेत्रों में सबसे आम पारम्परिक फसल रही है जहाँ वे पाए जाते हैं काली
मिट्टी ट्रैप लावा के व्युत्पन्न हैं और ज्यादातर आंतरिक गुजरात महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के दक्कने
लावा पठार और मालवा पठार पर फैली हुई हैं. जहाँ मध्यम वर्षा और अंतर्निहित बेसाल्टिक चट्टान दोनों हैं.
* पुनः संयोजित (रीकॉम्बिनेंट) वेक्टर वैक्सीन’ से सम्बन्धित हाल के विकास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. इन वैक्सीनों के विकास में आनुवंशिक इंजीनियरी का प्रयोग किया जाता है.
2. जीवाणुओं और विषाणुओं का प्रयोग रोगवाहक (वेक्टर) के रूप में किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
नोट्स- पुनः संयोजक टीका पुनः संयोजक डीएनए प्रौद्योगिकी के माध्यम से निर्मित एक टीका है, जिससे डीएनए
एन्कोडिंग एक एंटीजन (जैसे कि एक जीवाणु सतह प्रोटीन) सम्मिलित करना शामिल है, जो बैक्टीरिया का
स्तनधारी कोशिकाओं में एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्तेजित करता है, इन कोशिकाओं में एंटीजन को
व्यक्त करता है और फिर उनसे शुद्ध करता है.
* बॉलगार्ड-1 और बॉलगार्ड-II प्रौद्योगि कियों का उल्लेख किसके संदर्भ में किया जाता है ?
(A) फसली पादपों का क्लोनी प्रवर्धन
(B) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित फसली पादपों का विकास
(C) पादप वृद्धिकर पदार्थों का उत्पादन
(D) जैव उर्वरकों का उत्पादन
नोट्स- बोलगार्ड बीटी कॉटन (सिंगल-जीन टेक्नोलॉजी) भारत की पहली बायोटेक फसल तकनीक है जिसे 2002
में भारत में व्यावसायीकरण के लिए अनुमोदित किया गया था, इसके बाद 2006 के मध्य में बोलगार्ड II
डबल-जीन तकनीक, जेनेटिक, इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी (जीईएसी), भारतीय नियामक द्वारा अनुमोदित
की गई थी.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>