Upsc gk notes in hindi-7

Upsc gk notes in hindi-7

                             Upsc gk notes in hindi-7

* भारत के सन्दर्भ में कुई पद किससे सम्बन्धित है ?

(A) परिचमोत्तर भारत का नृत्यरूप
(B) वाद्ययंत्र
(C) प्रागैतिहासिक गुफा चित्रकला
(D) जनजातीय भाषा
नोट्स- तीनों आदिवासी भाषाएं हैं
           • हल्बी मध्य भारत में बोली जाती है. जिसे बस्तरी के नाम से भी जाना जाता है
           • मुंडा के द्वारा हो बोली
           • कुई ओडिशा में कांधा जनजाति बोली जाती है

* वर्ष 2000 में प्रारम्भ किए गए लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार (लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अमरीकी गोल्फ खिलाड़ी टाइगर गुड्स इस पुरस्कार का सर्वप्रथम विजेता थे.
2. अब तक यह पुरस्कार अधिकतर ‘फॉर्मूला वन के खिलाड़ियों को मिला है,
3. अन्य खिलाड़ियों की तुलना में रोजर फेडरर को यह पुरस्कार सर्वाधिक बार मिला है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है ?
(A) केवल 1 और-2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- स्पोट्र्समैन ऑफ द ईयर के लिए लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड एक वार्षिक पुरस्कार है, जो खेल की दुनिया के
           व्यक्तिगत पुरुषों की उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जाता है इसे पहली बार 2000 में सम्मानित किया
            गया था टाइगर वुड्स पहले विजेता थे और रोजर फेडरर ने इसे सबसे अधिक बार जीता.

* 32वें ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इस ओलम्पिक का आधिकारिक आदर्श वाक्य ‘एक नई दुनिया (ए न्यू वर्ल्ड) है.
2. इस ओलम्पिक में स्पोर्ट कलाइंबिंग, सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, कराटे तथा बेसबाल को शामिल किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/कौनसेसही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही
नोट्स- टोक्यो ओलम्पिक का विशिष्ट आदर्श वाक्य ‘यूनाइटेड बायें इमोशन है / 2020 ओलम्पिक में पाँच स्पोर्ट्स बेसबाल,
           कराटे, स्केटबोडिंग, स्पोर्ट क्लाइबिंग और सर्फिंग नए सस्करण थे 1 जून, 2016 को, अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति
          ने 2021 टोक्यो ओलम्पिक में नए खेलों को जोड़ने का निर्णय लिया इसने पाँच खेलोंबेसबॉल/सॉफ्टबॉल कराटे,
          स्केटबोडिंग. स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को शामिल करने को मंजूरी दी.

* आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अन्तिम दौर में पहुँचने वाली टीमों का निर्धारण, उनके द्वारा जीते गए मैचों की संख्या के आधार पर किया गया.
2. न्यूजीलैण्ड का स्थान इंगलैण्ड से ऊपर था, क्योंकि उसने इंगलैण्ड की तुलना में अधिक मैच जीते.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
नोट्स- 2020-21 में सम्पन्न आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में फाइनल में पहुँची भारत एवं न्यूजीलैण्ड की टीम का
           निर्धारण लीग तालिका मे

* भारत ने नियोजित अनियत मजदूरों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. सभी अनियत मजदूर, कर्मचारी भविष्य निधि सुरक्षा के हकदार हैं.
2. सभी अनियत मजदूर नियमित कार्य-समय एवं समयोपरि भुगतान के हकदार हैं.
3. सरकार अधिसूचना के द्वारा यह विनिर्दिष्ट कर सकती है कि कोई प्रतिष्ठान या उद्योग केवल अपने बैंक खातों के
    माध्यम से मजदूरी का भुगतान करेगा.
 उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(A) केवल । और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

 * निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएअन्य बातें अपरिवर्तित रहने पर भी किसी वस्तु के लिए बाजार मांग बढ़ सकती है यदि-

1 इसकी स्थानापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि हो
2. इसकी पूरक वस्तु की कीमत में वृद्धि हो
3. वस्तु घटिया किस्म की है और उपभोक्ताओं की आय में वृद्धि होती है.
4. इसकी कीमत घटती है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं.
(A) केवल 1 और 4
(B) 2. 3 और 4
(C) 1. 3 और 4
(D) 1. 2 और 3

* भारतीय सरकारी बॉन्ड प्रतिफल निम्नलिखित में से किससे / किनसे प्रभावित, होता है/होते हैं ?

1 यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व की कार्रवाई
2.  भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई
3. मुद्रास्फीति एवं अल्पावधि ब्याज दर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) 1, 2, और 3

* निम्नलिखित में से कौनसा अपने प्रभाव में सर्वाधिक मुद्रास्फीति कारक हो सकता है ? 

(A) सार्वजनिक ऋण की चुकौती
(B) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए जनता से उधार लेना
(C) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए बैंकों से उधार लेना
(D) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन करना

* निम्नलिखित में से किससे किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा गुणक में वृद्धि होता है

(A) बैंकों में आरक्षित नकदी निधि अनुपात में वृद्धि
(B) बैंकों के सांविधिक चलनिधि अनुपात में वृद्धि
(C) लोगों की बैंकिंग आदतों में वृद्धि
(D) देश की जनसंख्या में वृद्धि

* भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, माँग प्रेरित मुद्रास्फीति या उसमें वृद्धि निम्नलिखित किन कारणों से होती है ?

1. विस्तारकारी नीतियाँ
2. राजकोषीय प्रोत्साहन
3. मुद्रास्फीति सूचकांकन मजदूरी (इन्फ्लेशन-इंडेक्सिग वेजेस)
4. उच्च क्रय शक्ति
5. बढ़ती ब्याज दर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1, 2 और 4
(B) केवल 3 4 और 5
(C) केवल 1.2.3 और 5
(D) 1, 2, 3, 4 और 5

* ‘वॉटरक्रेडिट’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह जल एवं स्वच्छता क्षेत्र में कार्य के लिए सूक्ष्म वित्त साधनों (माइक्रोफाइनेंस टूल्स) को लागू करता है.
2. यह एक वैश्विक पहल है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक के तत्वावधान में प्रारम्भ किया गया है.
3. इसका उद्देश्य निर्धन व्यक्तियों को सहायिकी के बिना अपनी जलसम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने
    के लिए समर्थ बनाना है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *