Upsc gk notes in hindi-8
Upsc gk notes in hindi-8
Upsc gk notes in hindi-8
* भारत में अंतिम उधारदाता (लेंडर ऑफ लास्ट रिसॉर्ट) के रूप में केन्द्रीय बैंक के कार्य में सामान्यतः निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है/हैं ?
1. अन्य स्रोतों से ऋण प्राप्ति में विफल होने पर व्यापार एवं उद्योग निकायों को ऋण प्रदान करना
2. अस्थायी संकट के समय बैंकों के लिए चलनिधि उपलब्ध कराना.
3. बजटीय घाटों के वित्तीयन के लिए सरकारों को ऋण देना.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 3
* निम्नलिखित में से किसे अंगीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए R2 व्यवहार संहिता (R2 कोड ऑफ प्रैक्टिसेज)’ साधन उपलब्ध करती है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिकी पुनर्चक्रण उद्योग में पर्यावरणीय दृष्टि से विश्वसनीय व्यवहार
(B) रामसर कन्वेंशन के अन्तर्गत ‘अर्न्तराष्ट्रीय महत्व की आर्द्र भूमि का पारिस्थितिक प्रबंधन
(C) निम्नीकृत भूमि पर कृषि फसलों की खेती का संधारणीय व्यवहार
(D) प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में ‘पर्यावरणीय प्रभाव आकलन
* ताम्र प्रगलन संयंत्रों के बारे में चिन्ता का कारण क्या है ?
1. वे पर्यावरण में कार्बन मोनोक्साइड को घातक मात्राओं में निर्मुक्त कर सकते हैं.
2. ताम्रमल (कॉपर स्लैग) पर्यावरण में कुछ भारी धातुओं के निक्षालन (लीचिंग) का कारण बन सकता है.
3. वे सल्फर डाइऑक्साइड की एक प्रदूषक के रूप में निर्मुक्त कर सकते हैं.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* भट्टी तेल (फर्नेस ऑयल) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह तेल परिष्करणियाँ (रिफाइनरी) का एक उत्पाद है
2. कुछ उद्योग इनका उपयोग ऊर्जा (पॉवर) उत्पादन के लिए करते हैं.
3. इसके उपयोग से पर्यावरण में गंधक का उत्सर्जन होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* प्रकृति में, निम्नलिखित में से किस जीव का / किन जीवों के मृदाविहीन पर जीवित पाए जाने की सर्वाधिक सतह संभावना है ?
1. फर्न
2. लोइकेन
3. मॉस
4. छत्रक (मशरूम)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 4
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 3 और 4
* जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए-
1. कॉपिपोड
2. साइनोबैक्टीरिया 3. डायटम
4. फोरै मिनिफेरा
उपर्युक्त में से कौनसे जीव महासागरों श्रृंखलाओं में प्राथमिक की आहार उत्पादक हैं ?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1 और 4
* निम्नलिखित प्राणियों कीजिए-
1. जाहक (हॉग)
2. शैलभूषक (भारमोट) (गोल)
3. ब्ज्रशल्क (पैगोलीन)
उपर्युक्त में से कौनसा / कौनसे जीव परभसियों द्वारा पकड़े जाने की सम्भावना को कम करने के लिए स्वध को
लपेटकर अपने सुमेरा अभी की रक्षा करता है / करते है ?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) 1 और 3
* तंत्रिका अपह्रास (न्यूरोडीजेनेरेटिव) समस्याओं के लिए उत्तरदायी माने जाने वाले मैग्नेटाइट कण पर्यावरणीय प्रदूषकों के रूप में निम्नलिखित में से किनसे उत्पन्न होते हैं ?
1. मोटरगाड़ी के ब्रेक
2. मोटरगाड़ी के इंजन
3. घरों में प्रयोग होने वाले माइक्रोवेव स्टोव
4. बिजली संयंत्र
5. टेलीफोन लाइन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1, 2, 3 और 5
(B) केवल 1, 2 और 4
(C) केवल 3 4 और 5
(D) 1, 2, 3, 4 और 5
* निम्नलिखित में से कौमसे जीव अपरदाहारी (डेट्राइटियोर) हैं ?
1. केंचुआ
2. जेलीफिश
3. सहस्रपादी (मिलीपीड)
4. समुद्री घोड़ा (सीहार्स)
5. काष्ठ यूका (वुडलाइस)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 2 और 4
(B) केवल 2, 3 4 और 5
(C) केवल 1, 3 और 5
(D) 1, 2 3 4 और 5
* निम्नलिखित समूहों में से किनमें ऐसी जातियाँ होती हैं, जो अन्य जीवों के साथ सहजीवी सम्बन्ध बना सकता हैं ?
1. नाइडेरिया
2. कवक (फंजाई)
3. आदिजंतु (प्रोटोजोआ)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
ऐतिहासिक स्थान ख्याति का कारण
बुर्जहोम शैलकृत देव मंदिर
चद्रकेतुगढ़ टेराकोटा कला
गणेश्वर ताम्र कलाकृतियाँ
उपर्युक्त युग्मों में से कौनसा / कौनसे सही सुमेलित है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) केवल 3
(D) 2 और 3
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>