Upsc gk notes in hindi-9

Upsc gk notes in hindi-9

                              Upsc gk notes in hindi-9

* मध्यकालीन भारत के संदर्भ निम्नलिखित में से कौनसा आकार की दृष्टि से आरोही क्रम में सही अनुक्रम है ?

(A) परगना- सरकार – सूबा
(B) सरकार – परमना-सूया
(C) सूबा- सरकार परगना
(D) परगना सूबासरकार

* भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे सही है- 

1. हैदराबाद राज्य से आरकोट की निजामत का उदय हुआ
2. विजयनगर साम्राज्य से मैसूर राज्य का उदय हुआ
3. रूहेलखण्ड राज्य 251 गठन, अहमद शाह दुर्रानी द्वारा अधिकृत राज्य क्षेत्र में से हुआ
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 3

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में व्यापारिक पवने के प्रभाव के कारण पूर्वी खण्डों की तुलना में महासागरी के पश्चिमी
    खण्ड अधिक उष्णहोते हैं.
2 शीतोष्ण क्षेत्र में पश्चिमी पवन पश्चिमी खण्डों की तुलना में महासागरों के पूर्वी खण्डी को -अधिक उष्ण बनाता
    है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

* आनुवंशिक रोगों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अण्डों के अंतःपात्र (इन विट्रो) निषेचन से या तो पहले या बाद में सूत्रकणिका प्रतिस्थापन (माइटो-/ क्रॉन्ड्रिअल
    रिप्लेसमेंट) चिकित्सा द्वारा सूत्रकणिका रोगों (माइटो-, कॉन्ड्रिअल डिजीज) को मातापिता से संतान में जाने से
    रोका जा सकता
2. किसी संतान में सूत्रकणिका रोग आनुवांशिक रूप से पूर्णत: माता से जाता है न कि पिता से
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

* सड़क प्रकाश व्यवस्था के संदर्भ में, सोडियम बत्तियाँ एलईडी बत्तियों से किस तरह भिन्न हैं ?

1. सोडियम बत्तियाँ प्रकाश को 360 डिग्री में उत्पन्न करती हैं, किन्तु एलईडी बत्तियों में ऐसा नहीं होता
2. सड़क की बत्तियों के रूप में, एलईडी बत्तियों की तुलना में सोडियम यत्तियों की उपयोगिता अवधि अधिक होती है.
3. सोडियम बत्ती के दृश्य प्रकाश का स्पेक्ट्रम लगभग एकवर्णी होता है, जबकि एलईडी बत्तियाँ सड़क प्रकाश व्यवस्था
    में सार्थक वर्ण सुविधाएं (कलर अडवैटेज) प्रदान करती हैं.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 3
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

 * संघ सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. एन. गोपालास्वामी आयंगर समिति ने सुझाव दिया था कि किसी मंत्री और किसी सचिव को प्रशासनिक सुधार
    करने और उसे बढ़ावा देने के लिए पूर्णत: नामित किया जाना चाहिए.
2. प्रशासनिक सुधार आयोग 1966 की संस्तुति के आधार पर वर्ष 1970 में कार्मिक विभाग का गठन किया गया
    और इसे प्रधानमंत्री के प्रभार के अधीन रखा गया.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तेरे । और न ही 2

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ‘शहर का अधिकार एक सम्मत, मानव अधिकार है तथा इस सम्बन्ध में संयुक्त राष्ट्र हैबिटेट/ (यूएन हैब्रिटेट) प्रत्येक
     देश द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को मॉनिटर करता है.
2. शहर का अधिकार शहर के प्रत्येक निवासी को शहर में / सार्वजनिक स्थानों को वापस लेने (रीक्लेम) एवं सार्वजनिक
    सहभागिता का अधिकार देता है.
3. शहर का अधिकार का आशय यह है कि राज्य शहर की अनधिकृत बस्तियों को किसी भी लोक सेवा अथवा सुविधा
    से वंचित नहीं कर सकता.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1 और 3 
(D) 2 और 3

* कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान, जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक प्राधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियन्त्रित विवेकाधिकार देता है, भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है ?

(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 28
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 44

* सांविधानिक सरकार का आशय क्या है ?

(A) किसी राष्ट्र की परिसंघीय संरचना वाली एक प्रतिनिधि सरकार
(B) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास नाममात्र की शक्तियाँ हो
(C) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास वास्तविक शक्तियाँ हो
(D) कोई सरकार, जो संविधान की सीमाओं से परिबद्ध हो

 * भारतरल और पद्म पुरस्कारों के निम्नलिखित कथनों पर सम्बन्ध में विचार कीजिए-

1. भारतरत्न और पद्म पुरस्कार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 18(1) के अन्तर्गत उपाधियों हैं,
2. वर्ष 1954 में प्रारम्भ किए गए पद्म पुरस्कारों को केवल एक बार निलम्बित किया गया था
3. किसी वर्ष-विशेष में भारतरत्न पुरस्कारों की अधिकतम संख्या पाँच तक सीमित है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कथन 1: संयुक्त राष्ट्र पूँजी विकास निधि (यूएनसीडीएफ) और आर्बर डे फाउंडेशन ने हाल ही में हैदराबाद को विश्व
              के 2020 वृक्ष नगर की मान्यता प्रदान की है.
कथन 2: शहरी वनों को बढ़ाने और संपोषित करने के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए हैदराबाद का एक वर्ष के लिए
              इस मान्यता हेतु चयन किया गया है. उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2. कथन 1 की सही व्याख्या है
(B) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किन्तु कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या नहीं है
(C) कथन 1 सही है, किन्तु कथन 2 सही नहीं है
(D) कथन 1 सही नहीं है, किन्तु कथन 2 सही है

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *