Upsc gk notes in hindi-10
Upsc gk notes in hindi-10
Upsc gk notes in hindi-10
* हिमालय पर्वत श्रृंखला के निम्नलिखित में से कौन-कौन से शिखर महान हिमालय (ग्रेट हिमालय) में स्थित है ?
1. माउंट एवरेस्ट
2. के-2
3. धौलागिरी
4. नदा देवी
5. नामचा बारवा
कूट :
(A) 1, 2, 3 और 5
(B) 1, 3, 4 और 5
(C) 1, 2 और 5
(D) उपर्युक्त सभी
नोट्स- वृहद या महान हिमालय के शिखर निम्नलिखित है-
* भारत में स्थित शिखर
1. कचनजगा (सिक्किम)
2. नंगा पर्वत (जम्मू-कश्मीर)
3. वृंदा देवी (उत्तराखण्ड)
4. नामचा बारवा (दक्षिणी तिब्बत)
* नेपाल में स्थित शिखर
1. माउंट एवरेस्ट
2. धौलागिरी
3. मकालू
4. अन्नपूर्णा
* उत्तरी अमरीका की ग्रेट लेक्स (महान झीले) को क्षेत्रफल के आधार पर कौनसा एक कूट सही होगा ?
1. मिशीगन झील
2. सुपीरियर झील
3. ओटेरियो झील
4. ह्यूरान झील
5. ईरी झील
कूट :
(A) 1, 2, 3, 4 तथा 5
(B) 2, 3, 1, 4 तथा 5
(C) 2, 4, 1, 5 तथा 3
(D) 3, 4,1, 5 तथा 2
नोट्स- उत्तरी अमरीका की महान झीलों का क्षेत्रफल के आधार पर सही क्रम-
1. सुपीरियर झील
2. यूरॉन झील
3. मिशीगन झील
4. ईरी झील
5. ऑटेरियो झील
* भारत में पेट्रोलियम का कौनसा राज्य अग्रणी उत्पादक राज्य है-
(A) असम
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
नोट्स- सर्वाधिक पेट्रोलियम उत्पादक राज्य (2020-21)
1. राजस्थान (5,205 हजार मीट्रिक टन)
2. गुजरात (3.527 हजार मीट्रिक टन)
3. असम (3000 हजार मीट्रिक टन)
* गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी क्या कहलाती है ?
(A) भाबर
(B) बागर
(C) खादर
(D) खोण्डोलाइट
नोट्स- गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी को बांगर (Bangar) कहा जाता है इनकी स्थिति बाढ़ की
पहुँच से परे कुछ ऊंचाई पर होती है. इस मिट्टी का रंग पीला रक्ताभ भूरा (Pale Reddish Brown)
पाया जाता है.
* रिंग ऑफ फायर का सम्बन्ध किस महासागर से है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- प्रशांत महासागर के किनारों को सक्रिय ज्वालामुखी के क्षेत्र होने के कारण ‘रिंग ऑफ फायर भी कहा
जाता है विश्व के 63% भूकम्प प्रशांत महासागरीय तटीय पेटी से सम्बन्धित हैं.
* निम्नाकित राज्य समूहों में वह कौनसा है जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
(A) ओडिशा व राजस्थान
(B) तमिलनाडु व पंजाब
(C) तमिलनाडु व ओडिशा
(D) पंजाब व ओडिशा
नोट्स- रेलवे के सवारी डिब्बों का निर्माण करने वाली प्रमुख कम्पनी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री है यह पेराम्बुर
(चेन्नई) तथा कपूरथला (पंजाब) में कार्यरत है.
* पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र, निम्नलिखित में से कौनसा है ?
(A) पैटागोनियन मरुस्थल
(B) गोभी मरुस्थल
(C) अटाकामा मरुस्थल
(D) थार मरुस्थल
नोट्स- शीतोष्ण मरुस्थल – पैटागोनियन
शीत मरुस्थल – गोभी (मंगोलिया व चीन में)
थार मरुस्थल – सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल, द एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है.
* भारत-पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) ड्यूरेड रेखा
(C) रेडक्लिफ रेखा
(D) मैनरहीन रेखा
नोट्स- मैकमोहन रेखा- भारत-चीन के मध्य
ड्यूरेंड रेखा – पाकिस्तान – अफगानिस्तान के मध्य
मैनरहीन रेखा – सोवियत रूस-फिनलैण्ड के साथ
* सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 966 B किस झील के पास स्थित है
(A) बुलर झील (कश्मीर)
(B) पुलिकट झील (आंध्र प्रदेश)
(C) बेम्बानंद झील (केरल)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- पुलिकट झील एक लैगून झील है, आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु राज्य की सीमा पर हरिकोटा द्वीप के पास
स्थित है.
वुलर झील झेलम नदी पर बनी एक गोरवुर झील है.
बेम्बनाद झील केरल के कोट्टम जिले में स्थित है इसी झील के तट पर भारत का सबसे छोटा
राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 966 B स्थित है, इसे पूर्व में NH-47A नाम से जाना जाता था
* सुमेलित कीजिए-
सूची-I (राष्ट्रीय पार्क)
(a) केबुल लामजाओ
(b) डाचीग्रा
(c) मुदुमलाई
(d) कालाकाड
सूची-II (स्थान)
1. मणिपुर
2. श्रीनगर ( जम्मू-कश्मीर)
3. नीलगिरी (तमिलनाडु)
4. तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 1 3 2 4
(C) 3 1 2 4
(D) 3 4 2 1
नोट्स-● केबुल लामजाओ राष्ट्रीय पार्क ( मणिपुर) विश्व का एकमात्र तैरता पार्क जिसमें जंगली सुअर, शृंगी मृग
आदि पाए जाते हैं
● डाचीगाम वन्य जीव अभ्यारण्य (जम्मू कश्मीर) – तेंदुआ काला भालू, हिम भालू, कस्तूरी हिरण, हगुल
पाए जाते हैं.
● कालाकाड अभ्यारण्य तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) -शेर जैसी पूँछ वाले बंदर पाए जाते हैं
* विश्व का सबसे बड़ा समुद्र सरक्षित, क्षेत्र कहाँ है ?
(A) आर्कटिक में
(B) ग्रीनलैंड में
(C) उ.प्र. हवाई द्वीप पर
(D) आस्ट्रेलिया में
नोट्स- वह समुद्र संरक्षित क्षेत्र प्रशान्त महासागर में विस्तारित है उ प. हवाई द्वीप से पूर्व आस्ट्रेलिया का ‘ग्रेट बैरियर
रीफ’, मरीन पार्क सबसे बड़ा समुद्र संरक्षित क्षेत्र माना जाता था. रॉस सोगर दुनिया का सबसे बड़ा संरक्षित
क्षेत्र दिसम्बर 2017 से अस्तित्व में आया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>