Upsc gk notes in hindi-11
Upsc gk notes in hindi-11
Upsc gk notes in hindi-11
* निम्नलिखित में से किस स्थान पर राष्ट्रीय जैव विविधता / प्राधिकरण स्थापित किया गया है ?,
(A) देहरादून
(B) गुलबर्ग
(C) अहमदाबाद
(D) चेन्नई
नोट्स- भारत में जैव विविधता अधिनियम 2002 के अन्तर्गत अक्टूबर, 2003 को चेन्नई में राष्ट्रीय जैव विविधता
प्राधिकरण स्थापित किया है
* सर्वाधिक जैव विविधता किस घाटी में पाई जाती है ?
(A) शांत घाटी
(B) पूर्वी घाटी
(C) फूलों की घाटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- शांत घाटी (पश्चिमी घाट) केरल राज्य में स्थित है. यह पलक्कड़ जिले में नीलगिरी की पहाड़ियों में है अंग्रेजों
ने इसका नाम शांत घाटी रखा था. क्योंकि यहाँ शोर मचाने वाले कीड़ों की कमी थी.
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. महात्मा गांधी राष्ट्रीय पार्क मेध्य प्रदेश में स्थित है.
2. कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा में स्थित है
3. भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान ओडिशा में स्थित है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- महात्मा गांधी राष्ट्रीय पार्क दक्षिणी अण्डमान क्षेत्र में पोर्ट ब्लेयर से 29 किमी दूर स्थित है इस राष्ट्रीय उद्यान
में कोरल रीफ और कछुओं (विशेषकर प्रजनन के लिए) की प्रचुरता पाई जाती है
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. पारिस्थितिकीय संकटों का अध्ययन करने के लिए 1968 में आईयूसीएन का गठन किया गया.
2. आईयूसीएन का मुख्यालय जिनेवा (स्विट्जरलैण्ड) में है.
3. आईयूसीएन 1969 से विलुप्तप्राय, असुरक्षित तथा दुर्लभ व संकटग्रस्ट जीवों तथा पादपों से सम्बन्धित लाल सूची
(रेड डाटा) बुक जारी करता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- पारिस्थितिकी संकटों का अध्ययन करने व उन पर सुझाव देने के लिए वर्ष 1948 में आईयूसीएन
(International Union for Conservation of Nature and Natural Resources – PUCN)
का गठन किया गया इसका एक अन्य सहायक संगठन विश्व वन्य जीव कोष (World Wide Life
Fund WWF) है.
* निम्नलिखित में से कौनसा एक आहार श्रृंखला का सही क्रम है ?
(A) डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
(B) क्रस्टेशियाई-डायटम हेरिंग
(C) डायटम हेरिंग-क्रस्टेशियाई
(D) क्रस्टेशियाई-हेरिंग डायटम
नोट्स- एक साधारण समुद्री आहार श्रृंखला का सही क्रम है-
1. डायटम (स्वपोषी)
2. क्रस्टेशियाई (शाकाहारी उपभोक्ता)
3. हेरिंग (मांसाहारी उपभोक्ता)
* निम्नलिखित में से कौन एक चिपको आन्दोलन से नहीं जुड़ा रहा है ?
(A) श्रीमती गौरा देवी
(B) चंडी प्रसाद भट्ट
(C) सुन्दर लाल बहुगुणा
(D) मेधा पाटेकर
नोट्स- चिपको आन्दोलन एक पर्यावरण रक्षा का आन्दोलन यह आन्दोलन था. की उत्तराखण्ड के चमोली जिले में
1973 प्रारम्भ हुआ था. इस आन्दोलन शुरूआत भारत के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा, कामरेड
गोविन्द सिंह रावत, चण्डीप्रसाद भट्ट और श्रीमती गौरा देवी के नेतृत्व में हुआ था चिपको आन्दोलन की एक
मुख्य बात थी कि इसमें स्त्रियों ने भारी संख्या में भाग लिया था.
* निम्नलिखित देशों में से कौनसा देश एशिया महाद्रीय का भू-आवेष्ठित (Land locked) देश नहीं है ?
(A) अजरबैजान
(B) लाओस
(C) माल्डोवा
(D) मंगोलिया
नोट्स- वह देश जिसमें कोई समुद्र तट रेखा नहीं पाई जाती है, उसे भू-आवेष्ठित (Land Locked) देश कहलाते हैं
एशिया महाद्वीप में अफगानिस्तान, नेपाल, मंगोलिया, लाओस, अजरबैजान, उजबेकिस्तान तुर्कमेनिस्तान,
भूटान / कजाकिस्तान, किर्गिस्तान तथा तजाकिस्तान प्रमुख भू-आवेष्ठित देश हैं. माण्डोवा यूरोप महाद्वीप
का एक भू-आवेष्ठित देश है.
* भारत के समुद्र तट के किस भाग को मोलावार तट कहा जाता है ?
(A) मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तट
(B) कन्याकुमारी से कृष्णा नदी तक का तट
(C) गुजरात से गोवा तक का तटीय
(D) गोवा से मंगलौर तक का तटीय
नोट्स- भारत के पश्चिमी तट का गुजरात से लेकर गोवा तक का तटीय क्षेत्र कोंकण तट कहलाता है गोवा से मंगलौर
तक का तटीय क्षेत्र कन्नड़ तट तथा मंगलौर (कर्नाटक) से लेकर कन्याकुमारी तक का तटीय क्षेत्र मालाबार
तट के नाम से जाना, जाता है. पूर्वी तट में कन्याकुमारी से कृष्णा नदी तक के तटीय क्षेत्र को कोरोमण्डल
तट कहा जाता है
* भारत में निम्नलिखित में से किस एक वन प्रारूप में सागौन (टीक) एक प्रभावी वृक्ष स्पशीज है
(A) उष्णकटिबधीय आर्ट पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(C) उष्णकटिबंधीय कैंटीली झाडी वन
(D) घास स्थलयुक्त शीतोष्ण वन
नोट्स- उष्णकटिबंधीय आर्ट पर्णपाती बन ऐसे क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहाँ वर्षा 100 सेमी से 200 सेमी के मध्य
होती है इन वनों में सागौन प्रधान वृक्ष प्रजाति है यहाँ बाँस, शीशम चन्दन इत्यादि अन्य व्यावसायिक
रूप से महत्वपूर्ण वृक्ष प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
* कौनसा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति देता है ?
(A) इंडिया कौंसिल एक्ट 1909
(B) भारत शासन अधिनियम-1919
(C) भारत शासन अधिनियम 1935
(D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून1947 –
नोट्स- भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत् श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन
की अनुमति के दी गई थी भारतीय शासन अधिनियम 1935 के तहत् केन्द्र में द्वैध शासन की व्यवस्था एवं
प्रान्तीय स्वायत्तता की व्यवस्था की गई थी तो वहीं साम्प्रदायिक निर्वाचन का अधिकार हरिजनों भारतीय
ईसाइयों, ऍग्लो इण्डियन को भी मिला था 1935 के अधिनियम के तहत् एक संघीय न्यायालय एवं रिजर्व
बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना की गई थी.
* भारत में प्रथम आधुनिक व्यापार संघ कौनसा था और यह कब सत्ता में आया ?
(A) बम्बई व्यापार संघ – 1910
(B) कलकत्ता का सघ – 1914
(C) मद्रास श्रम सघ – 1918
(D) अहमदाबाद व्यापार संघ – 1919
नोट्स- भारत में प्रथम आधुनिक व्यापार संघ मद्रास श्रम संघ था और यह 1918 ई. में सत्ता में आया बी पी
वाडिया ने भारत में आधुनिक श्रम संघ मद्रास श्रमिक संघ की स्थापना की. इन्हीं के प्रयासों से 1926
में ‘श्रमिक संघ अधिनियम पारित किया गया था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>