Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी में धौलावीरा की सभ्यता
* धौलावीरा-गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है.
* धौलावीरा की खोज 1967-68 ई. में जगपति जोशी ने की थी तथा 1990-91 ई. में इस स्थल का
बडे पैमाने पर उत्खनन आर. एस. विष्ट ने करवाया था.
* धौलावीरा सिंधुघाटी सभ्यता का नविनतम खोजा गया नगर हैं।
* धौलावीरा सिंधुघाटी सभ्यता का सबसे बड़ा नगर है।
* सिंधुघाटी सभ्यता के अधिकतर नगर दो स्तरीय दुर्ग टीला एवं नगर टीला मिले हैं। जबकी धौलावीरा
तीन स्तरों में बाँटा हुआ है-
(i) दुर्ग टीला
(ii) मध्यम नगर टीला
(iii) निचला नगर टीला
* धौलावीरा से 11 मिटर मोटी रक्षा प्राचिर (11 मीटर मोटी बाउंडरी) का प्रमाण मिलता है
* धौलावीरा से उत्कृष्ट जल प्रबंधन का प्रमाण भी मिलता है
* धौलावीरा से सिंधुलिपी का सबसे बड़ा लेख प्राप्त हुआ है.
* इसके अतिरिक्त धौलावीरा से पॉलिश युक्त स्वेत पत्थर का प्रमाण भी मिला है।
* धौलावीरा से स्टेडियम के तथा घरों के बाहरी दरवाजों पर नेमप्लेट के साक्ष्य मिले हैं.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>