Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी में रंगपुर की सभ्यता
* रंगपुर गुजरात के काठियावाड़ प्रायद्वीप में स्थित नगर है.
* रंगपुर गोहिलवाड़ प्रांत में सुकमादर नदी के पश्चिम समुद्र में गिरने के स्थान से कुछ ऊपर
की ओर स्थित है.
* रंगपुर की खुदाई वर्ष 1953-54 में ए. रंगनाथ राव द्वारा की गई थी.
* रंगपुर को 1935 तथा 1947 में खुदाई की गई थी.
* रंगपुर से सैन्धव सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है.
* रंगपुर से प्राप्त अवशेषों में चिकने एवं अलंकृत मिट्टी के बर्तन, स्वर्ण तथा बहुमूल्य पत्थरों की
गुरियाँ तथा धूप में सुखाई इंटे आदि प्रमुख है.
* रंगपुर से बर्तनों के ऊपर हिरण आदि पशुओं के चित्र बने हुए मिले है. इन अवशेषों से पता चलता
है कि सैन्धव सभ्यता का विस्तार यहाँ तक था.
* रंगपुर से कुछ पाषाणयुगीन उपकरण भी प्राप्त हुए हैं.
* रंगपुर से हड़प्पा पूर्व प्राक हड़प्पा एवं हड़प्पा कालीन सभ्यता के प्रमाण उपलब्ध है.
* रंगपुर से धान की भुस्सी का शाक्ष्य भी मिला है।
* रंगपुर से पूर्व हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष मिले है.
* रंगपुर से कच्ची ईंटो के दुर्ग, नालियाँ, मृद्भांड, बॉट, पत्थर के फलक आदि मिले है.
* रंगपुर में पहली बार की खुदाई के अवशेषों से विद्वानों ने यह समझा था कि ये हड़प्पा सभ्यता
के दक्षिणतम प्रसार चिह्न है, जिनका समय लगभग 2000 ई. पू. होना चाहिए.
* रंगपुर पुरातत्व विभाग ने वर्ष 1944 ई. के जनवरी मास में रंगपुर का पुनः उत्खनन किया.
* रंगपुर से अनेक अवशेष प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख थे- अलंकृत व चिकने मृद्मांड, जिन पर
हिरण तथा अन्य पशुओं के चित्र भी है.
* रंगपुर से भूमि की सतह के नीचे नालियों तथा कमरों के भी चिह्न मिले है.
* रंगपुर में खुदाई से अति प्राचीन अणुपाषाण युगीन सभ्यता के भी खडहर मिले है.
* रंगपुर का मूल स्थान बेबिलोनिया बताया जाता है,
* रंगपरी के निकटवर्ती अन्य कई स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता के अवशेष प्रकाश में लाए गए है.
* रंगपुर गुजरात के काठियावाड़ प्रायद्वीप में स्थित नगर है.
* रंगपुर से सैन्धव सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है.
* रंगपुर को 1935 तथा 1947 में खुदाई की गई थी.
* रंगपुर से प्राप्त अवशेषों में चिकने एवं अलंकृत मिट्टी के बर्तन, स्वर्ण तथा बहुमूल्य पत्थरों की
गुरियाँ तथा धूप में सुखाई इंटे आदि प्रमुख है.
* रंगपुर से बर्तनों के ऊपर हिरण आदि पशुओं के चित्र बने हुए मिले है. इन अवशेषों से पता चलता
है कि सैन्धव सभ्यता का विस्तार यहाँ तक था.
* रंगपुर से कुछ पाषाणयुगीन उपकरण भी प्राप्त हुए हैं.
* रंगपुर से हड़प्पा पूर्व प्राक हड़प्पा एवं हड़प्पा कालीन सभ्यता के प्रमाण उपलब्ध है.
* रंगपुर से धान की भुस्सी का शाक्ष्य भी मिला है।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>