Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
उत्तरवैदिक काल में आर्थिक जीवन
* उत्तरवैदिक काल में आर्थिक जीवन का मुख्य आधार कृषि था.
* उत्तरवैदिक काल में लोहे के प्रयोग के कारण कृषि उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि हुई.
* शतपथ ब्राह्मण में कृषि कार्यों जुताई बुवाई कटाई एवं मराई (पिसना) आदि का उल्लेख मिलता है.
* उत्तरवैदिक काल में जो चावल, गेहूं, मुंग,उरद,तील आदि खाद्दान उपजाए जाते थे.
* कृषि के अलावा उत्तरवैदिक काल में पशु पालन भी किया जाता था.
* उत्तरवैदिक काल के लोग गाय, बैल,भेर,सूअर आदि पालते थे.
* अथर्वेद में गाय के प्रति बहुत सम्मान दिया गया था.
* अनायास गौबद्ध करने वालों को मृत्यु दंड का विधान किया गया था.
उत्तरवैदिक कालीन वाणिज्य एवं व्यापार
* उत्तरवैदिक काल में पहली बार व्यापारिक श्रेणियों का उल्लेख मिलता है.
* श्रेणी के प्रधान को श्रेष्ठिन कहा जाता था.
* उत्तरवैदिक काल में माप तौल की व्यवस्थित इकाई की उल्लेख मिलता है.
* यह ऊपर से नीचे तक इस प्रकार थी- शतमान – कृष्णल- पाद- रक्तिका.
* उत्तर वैदिक काल में व्यापार वस्तु विनिमय प्रणाली के माध्यम से होता था.
* वैसे विनिमय के माध्यम के रूप में गाय एवं निष्क का महत्वपूर्ण उपयोग था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>