Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सूत्र साहित्य
* वैदिक साहित्य के बाद सूत्र साहित्य की रचना हुई है.
* सूत्र साहित्य के अंतर्गत वेदांत आते हैं.
* वेदों के अर्थ को अच्छी तरह समझाने के लिए वेदंगों की रचना की गई.
* वेदंगों की कुल संख्या 6 है.
* ये सब वेदांग है- पहला शिक्षा
दूसरा कल्प
तीसरा व्याकरण
चौथा निरुक्त
पांचवा छंद और
छठा ज्योतिष
* शिक्षा- वैदिक शब्दों के शुद्ध-शुद्ध उच्चारण के लिए शिक्षा का निर्माण हुआ है.
* कल्प- कल्प का अर्थ विधि या नियम होता है, कल्प को सूत्र भी कहते हैं.
* कल्प साहित्य में गृहस्थ के लिए नियम आम लोगों के लिए नियम एवं यज्ञ से संबंधित नियम बताया गया है.
* कल्प को तीन भागों में बांटा गया है-
* पहला गृह या सूत्र- इसमें गृहस्थ के लौकिक एवं पारलौकिक कर्तव्यों का उल्लेख है.
* दूसरा धर्मसूत्र- इसमें व्यक्ति के सामाजिक धार्मिक राजनीतिक कर्तव्यों एवं अधिकारों का उल्लेख है.
* तीसरा स्रोत सूत्र- इसमें यज्ञ संबंधी नियमों का उल्लेख किया गया है.
* स्रोत सूत्र का ही एक भाग है, सुल्व सूत्र ज्यामिति का उद्भव शुल्व सूत्र से ही हुआ है.
* व्याकरण- इसमें साहित्य का अनुशासन दिया गया है.
* निरुक्त- निरुक्त का अर्थ शब्दकोश होता है इसमें किसी शब्द का क्यों वही अर्थ होगा इसका वर्णन किया गया है.
* निरुक्त की रचना ऋषि यास्क ने की थी.
* छंद- इसमें वैदिक साहित्य में किन-किन छंदों का प्रयोग किया गया है.
* ज्योतिष- ज्योतिष के अंतर्गत खगोल शास्त्र का अध्ययन किया जाता था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>