Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
छठी शताब्दी ईसा पूर्व में भारत की राजनीतिक स्थिति 600 ईसा पूर्व से 500 ईसा पूर्व तक
* उत्तरवैदिक काल में राज्यों का निर्माण तेजी से हुआ इन राज्यों को महाजनपद कहा जाता है.
* छठी शताब्दी ईसा पूर्व में उत्तर-भारत में 16 महाजनपद थे.
* बौद्ध ग्रंथ अंगुतर निकाय एवं जैन ग्रंथ भगवती सूत्र में इन राज्यों का उल्लेख मिलता है.
* इन 16 राज्यों को षोडश महाजनपद कहा जाता है.
* बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय के अनुसार 16 महाजनपदों की स्थिति इस प्रकार थी-
1. काशी महाजनपद की राजधानी वाराणसी है, यह वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी क्षेत्र में स्थित है.
2. अंग महाजनपद की राजधानी चंपा (चंपापुरी) है, यह राज्य आधुनिक बिहार के भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्र में विस्तृत था,
* भागलपुर का ही प्राचीन नाम चंपा था,
* महाभारत के कर्ण अंग देश के ही राजा थे.
* यह राज्य मगध के पूर्व में था.
3. कौशल महाजनपद की राजधानी श्रावस्ती है.
* यह राज्य आधुनिक उत्तर प्रदेश के मध्य में स्थित था.
* बुद्ध के समय यहां का शासक प्रसेनजित था.
* भगवान बुद्ध ने सर्वाधिक वर्षावास श्रावस्ती में ही बिताया था.
4. मगध जनपद की राजधानी राजगृह/ गृब्रज/राजगीर है.
* यह राज्य आधुनिक बिहार के पटना, गया और नालंदा जिलों में विस्तृत था.
* राज्य का पुराना नाम गिरिराज था तथा नया नाम राजगीर है.
* महाभारत काल के जरासंध यही का शासक था.
5. वज्जि महाजनपद की राजधानी वैशाली है.
* यह राज्य आधुनिक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित था.
* यह 8 राज्यों का एक संग था यहां गणतंत्र शासन प्रणाली थी, वहीं विश्व का पहला लोकतांत्रिक राज्य था.
6. मल्ल महाजनपद की राजधानी पावापुरी तथा कुशीनगर है.
* यह राज्य एक गणराज्य था, इसमें दो शाखाएं थी- एक की राजधानी पावापुरी (नालंदा बिहार) एवं दूसरी की राजधानी कुशीनगर (सिद्धार्थनगर जिला उत्तर प्रदेश) में स्थित था.
* भगवान महावीर की मृत्यु पावापुरी में तथा भगवान बुद्ध की मृत्यु कुशीनगर में हुई थी.
7. चेदी महाजनपद की राजधानी सूक्तिमती है.
* यह राज्य आधुनिक बुंदेलखंड (झांसी जिला उत्तर प्रदेश) में स्थित है.
8. वत्स महाजनपद की राजधानी कौशांबी है.
* यह राज्य प्रयाग (इलाहाबाद यूपी) के आसपास स्थित था.
* बुद्ध के समय यहां का शासक उदयन था.
9. कुरु महाजनपद की राजधानी इंद्रप्रस्थ है.
* यह राज्य दिल्ली एवं मेरठ के आसपास स्थित था.
* दिल्ली का प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ था.
10. पंचाल की राजधानी- उतरी पंचाल (अहिछत्र) तथा दक्षिणी पंचाल (कंपिल्य) है.
* यह राज्य आधुनिक रूहेलखंड (बदायूं और फरुखाबाद उत्तर प्रदेश) में स्थित है.
11. शूरसेन महाजनपद की राजधानी मथुरा है.
* यह राज्य मथुरा (उत्तर प्रदेश) में स्थित था.
* महाभारत के समय कंश यही का शासक था.
12. मत्स्य महाजनपद की राजधानी विराटनगर था.
* यह राज्य आधुनिक राजस्थान के जयपुर अलवर और भरतपुर जिले में स्थित है.
13. अवंती महाजनपद की राजधानी उज्जैनी (उज्जैन) है.
* यह राज्य मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित था.
* बुद्ध काल में चंदप्रद्योत यहां का शासक था.
14. असमक महाजनपद की राजधानी पाटली या पाटन है.
* यह राज्य अवंती के दक्षिण में गोदावरी नदी के आसपास स्थित था.
* 16 महाजनपदों में यह एकमात्र राज्य जो दक्षिण भारत में स्थित था.
15. गंधार महाजनपद की राजधानी तक्षशिला पाकिस्तान है.
* यह आधुनिक कश्मीर राज्य में स्थित था.
16. कंबोज महाजनपद की राजधानी राजपुर/ हाटक है.
* यह राज्य आधुनिक अफगानिस्तान में स्थित था, इसकी सीमा इरान से लगती थी.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>