Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* बिहार के किस जनपद की सीमा प. बंगाल से नहीं मिलती ?
(A) किशनगंज
(B) पूर्णिया
(C) भागलपुर
(D) कटिहार
* बिहार राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक हेतु निम्नलिखित में से कौनसी सुरक्षा योजना चलाई जा रही है ?
I. मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना
II. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना
III. मुख्यमंत्री आश्रय योजना सही कूट है
(A) I, II एवं III सभी
(B) केवल I एवं II
(C) केवल I एवं III
(D) केवल II
* 2011 की जनगणना के सन्दर्भ में सूची-I (जनपद) तथा (लिंगानुपात) पर विचार करके उत्तर का सही विकल्प चुनिए-
सूची-I सूची-II
(a) गोपालगंज 1. 966
(b) कटिहार 2. 988
(c) सिवान् 3. 1021
(d) पूर्णिया 4. 968
सही कूट है-
(a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 2 1
(B) 3 1 2 4
(C) 1 3 2 4
(D) 4 3 1 2
* बिहार के 2018 के ऑकडों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है ?
I. शिशु मृत्यु दर – 32 प्रति एक हजार जीवित जन्म
II. कुल प्रजनन दर – 3.2
III. मातृत्व मृत्यु अनुपात (2016-18)-149 प्रति एक लाख जीवित जन्म
IV. जनसंख्या की नैसर्गिक वृद्धि दर – 20.3
सही कूट है-
(A) केवल I और III
(B) केवल III
(C) केवल 1, III एवं IV
(D) I, II, III एवं IV सभी
* निम्नलिखित कथनों पर विचार करके उत्तर का सही विकल्प चुनिए-
I. राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-20) के अनुसार बिहार
में 5 वर्ष से कम आयु के 22.9% बच्चे दुबले (उनकी ऊँचाई के मुकाबले
कम भार) है, जो उनके तीव्र अल्प पोषण को दर्शाता है.
II. 2015-16 से 2019-20 के बीच बिहार राज्य में दुबलापन में 2.1 प्रतिशतांक की वृद्धि हुई है.
सही कूट है-
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I एवं II दोनों
(D) न I और न ॥
* निम्नलिखित कथनों पर विचार करके नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनिए-
I. एवं सिल्ली उत्पादन का बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में लगभग 1.2 प्रतिशत योगदान है.
II. बिहार में वानिकी एवं सिल्ली के उत्पादन में 2015-16 से 201920 के बीच 6.9 प्रतिशत की
वार्षिक दर से वृद्धि हुई है.
सही कूट है-
(A) केवल 1
(B) केवल II
(C) 1 एवं II दोनों
(D) न I और न II
* स्थिर कीमतों (2011-12) पर बिहार में प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2019-20 में कितना था ?
(A) ₹34413
(B) ₹35270
(C) ₹ 41213
(D) ₹45293
* 2011 की जनगणना के सन्दर्भ में सूची-1 (जनपद) एवं सूची-II (0-6-आयु वर्ग में लिंगानुपात) पर विचार करके उत्तर का सही विकल्प चुनिए-
सूची-I सूची-II
(a) कटिहार 1. 961
(b) किशनगंज 2. 971
(c) गया 3. 960
(d) मुजफ्फरपुर 4. 915
सही कूट है-
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 3 4 2 1
* नीचे दिए गए अभिकथन (A) तथा कारण (R) पर विचार कीजिए-
अभिकथन (A) : ग्रामीण बिहार की जनसंख्या में निर्भरता अनुपात 61-1 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है,
जो सम्पूर्ण भारत के औसत (49-5% ) से 11.6 प्रतिशतांक अधिक है.
कारण (R) : बिहार में प्रजनन दर 3.2 है, जबकि राष्ट्रीय औसत 2.2 है.
सही कूट है-
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R). (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है (R) गलत है
(D) (A) गलत है (R) सही है
* वर्ष 2019-20 में बिहार में बिजली की प्रतिव्यक्ति खपत कितनी थी ?
(A) 145kWh
(B) 201KWh
(C) 332kWh
(D) 410KWh
* लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्वच्छता में सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है ?
(A) ग्रामीण
(B) शहरी
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) महानगरों
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>