Bpsc gk notes in hindi-14
Bpsc gk notes in hindi-14
Bpsc gk notes in hindi-14
* 2011-12 की स्थिर कीमतों पर बिहार की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2019-20 में भारत के प्रति व्यक्ति आय की कितनी प्रतिशत थी ?
(A) 31-1%
(B) 30-4%
(C) 31-2%
(D) 32-9%
* बिहार के आर्थिक विकास के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) स्थिर कीमतों अर्थव्यवस्था (2011-12) पर की वृद्धि दर बिहार 2019-20 में 10.5
प्रतिशत थी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था में रही वृद्धि के दोगुना से भी अधिक थी
(B) बिहार में अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्रों की वृद्धि दरों के बीच समग्र भारतीय अर्थव्यवस्था
की वृद्धि दरों से अधिक अन्तर है
(C) वर्ष 2014-15 को छोड़कर 2012-13 और 2019-20 के बीच बिहार अर्थव्यवस्था की
विकास दर भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर से नीचे नहीं रही है
(D) उपर्युक्त सभी
* बिहार राज्य का वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट विधान सभा में निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(A) नीतीश कुमार
(B) तारकिशोर प्रसाद
(C) सुशील मोदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* वर्ष 2021-22 के बजट में बिहार में कौनसी योजना घोषित नहीं की गई है ?
(A) सभी गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाया जाना
(B) सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण
(C) सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत् शवदाह गृहों सहित
मोक्षधाम का निर्माण
(D) वृद्धजनों हेतु आश्रय स्थलों का निर्माण
* बिहार राज्य के वर्ष 2021-22 के बजट में निम्नलिखित में से कौनसी योजना घोषित की गई ?
I. बाल हृदय योजना
II पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत गोवंश विकास संस्थान की स्थापना
III. राज्य के बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायतवार डाटाबेस संधारित करना
सही कूट है-
(A) केवल I
(B) केवल I एवं III
(C) केवल II
(D) I, II एवं III सभी
* नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ वायसराय के नाम तथा उसके द्वारा कार्यों को दर्शाया गया है. किस सम्पादित वायसराय के आगे उसके द्वारा सम्पादित कार्यों को गलत ढंग से उद्धृत किया गया है ?
(A) कार्नवालिस-स्थायी भूमिबन्दोबस्त
(B) रिपन-लोकनिर्माण विभाग की स्थापना
(C) कर्जन-प्राचीन स्मारक परिरक्षण कानून
(D) मिंटो-पृथक् निर्वाचन क्षेत्र व्यवस्था
* सरकार द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की जाँच हेतु किसकी अध्यक्षता में जाँच कमीशन की नियुक्ति की गई थी ?
(A) हेनरी ब्लैक
(B) लिनलिथगो
(C) जॉर्ज स्वेल
(D) टी. विकेडेन
* निम्नांकित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
1. क्लाइव ने बंगाल में द्वैध शासन लागू करने के पश्चात् राजा खाँ को बिहार का दीवान
नियुक्त किया.
2. द्वैध शासन के तहत् उपनाजिम पद परे शिताबराय को नियुक्त किया.
3. द्वितीय मैसूर युद्धे में पोटोनोवो की लड़ाई में हैदर अली नेसर आयरकूट के नेतृत्व वाली
ब्रिटिश सेना को पराजित किया.
4. मंगलौर की संधि द्वितीय मैसूर युद्ध का परिणाम था.
(A) 1, 2
(B) 2, 3
(C) 3, 4
(D) 1,2,3
* सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित ·कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
(a) खासी विद्रोह 1. सिद्धू कान्हू
(b) गोंड विद्रोह 2. भागीरथ
(c) खेड़वाड़ विद्रोह 3. तीरत सिंह
(d) संथाल विद्रोह 4 राधाकृष्ण
दण्डसेन
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 4 2 1
(B) 2 3 4 1
(C) 4 3 2 1
(D) 3 2 4 1
* 1857 ई. के विप्लव के प्रसार का सही कालानुक्रम वाला कूट कौनसा होगा ?
1. दिल्ली
2. लखनऊ
3. कानपुर
4. मेरठ
कूट:
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 2,4,1, 3
* 1857 ई. के विप्लव का केन्द्र तथा वहाँ उसके नेतृत्वकर्ता के नाम अव्यवस्थित क्रम में दो सूचियों में दिए गए हैं. सूची को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a) बरेली 1. सुरेन्द्र सांई
(b) कानपुर, 2. खान बहादुर खान्
(c) संभलपुर 3. नाना साहिब
(d) हरियाणा 4. रावतुलाराम
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 2 4 1
(C) 3 1 2 4
(D) 4 3 2 1
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>