Bpsc gk notes in hindi-15
Bpsc gk notes in hindi-15
Bpsc gk notes in hindi-15
* 1857 ई. के विद्रोह की असफलता के पीछे किस कारक को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है ?
(A) आन्दोलन को सभी वर्गों तथा क्षेत्रों का सहयोग प्राप्त नहीं हो सका
(B) विद्रोह के लिए ठोस केन्द्रीय नेतृत्व तथा योजना का अभाव
(C) ब्रिटिश सैनिकों श्रेष्ठनस्ल का होना
(D) देशी रियासतों द्वारा ब्रिटिश सरकार का समर्थन करना
* सुमेलित कीजिए-
(a) हिन्दू मुस्लिम षड्यंत्र
(b) बर्बरताए एवं सभ्यता के मध्य युद्ध
(c) सैनिक असैनिक विद्रोह का संयोग
(d) धर्माधों का ईसाइयों के विरुद्ध
1. आउट्रेम, टेलर
2. होम्स
3. रीज
4. शशिभूषण चौधरी
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 4 2 3
(B) 1 2 4 3
(C) 4 3 2 1
(D) 1 2 3 4
* निम्नांकित में से कौनसा वायसराय था. जिसका साहित्यिक ज्ञान का अत्यंत समृद्ध था. यद्यपि कि वह घनघोर साम्राज्यवादी थो तथा पिसाहित्यिक जगत में ‘ओवेन मेरेडिथ के नाम से प्रसिद्ध था ?
(A) कर्जन
(B) मेयो
(C) डलहौजी
(D) लिटन
* निम्नांकित कथनों में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
1. ब्रिटिश शासन में भारत पूँजीवादी ब्रिटेन के समान था.
2. भारत के उपनिवेश बनने से पहले भारतीय कृषि में कुछ पूँजीवादी तत्व विद्यमान थे.
3. उपनिवेशवाद की विभिन्न अवस्थाएँ सभी उपनिवेशों में साथ-साथ एक ही समय में विकसित हुई,
4. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के हितों की उन्नति के लिए ब्रिटिश सरकार अपने साधनों का प्रयोजन ही करना चाहती थी.
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 1, 3
(D) 2, 4
* सुमेलित कीजिए-
सूची-I
(a) लैंड होल्डर्स सोसाइटी
(b) बंगाल इंडिया सोसाइटी
(c) ब्रिटिश इण्डिया एसोसिएशन
(d) डेकेन एसोसिएशन
सूची-II
1. 1852
2. 1838
3. 1843
4. 1851
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 4 3 2 1
(D) 2 4 3 1
* “सैनिक विद्रोह को आधुनिक स्वतंत्रता के लिए प्रथम प्रयास कहना वस्तुतः अराजकतावाद है राजनीतिक दृष्टि से यह वस्तुतः पुराने रूढ़िवादी भारत का अन्तिम प्रयास था ” यह कथन किसका है ?
(A) बिपिन चंद्रा
(B) आर. सी. मजुमदार
(C) पर्सीवल स्पीयर
(D) गार्डन चाइल्ड
* भारत में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सर्वव्यापक असंतोष था तथा विभिन्न क्षेत्रों में इस विरोधी भावना की तीव्रता में स्पष्ट अंतर महसूस किया जा सकता है. इस अन्तर का क्या मुख्य कारण हो सकता है, विकल्प में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए-
(A) ब्रिटिश सरकार के द्वारा स्थानीय जनता के साथ व्यवहार में अन्तर
(B) लोगों की प्रगति की स्थितियों में 54अन्तर के कारण
(C) भू-राजस्व प्रशासन के स्वरूप में अन्तर
(D) विभिन्न क्षेत्रों की जनता के मध्य साम्राज्यवादी भावना को महसूस करने में अन्तर होना
* बिहार के पहले मुख्यमंत्री कौन थे, जो 11 वर्ष 5 दिन पद पर रहे ?
(A) श्रीकृष्ण सिन्हा
(B) नीतीश कुमार
(C) दीप नारायण सिंह
(D) बिनोदानंद झा
* बिहार के ऐसे मुख्यमंत्री कौन थे. जो 1970 में सोशलिस्ट पार्टी तथा 1977 में जनता पार्टी के सदस्य के रूप में मुख्यमंत्री बने ?
(A) कर्पूरी ठाकुर
(B) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल
(C) महामाया प्रसाद सिन्हा
(D) भोला पासवान शास्त्री
* बिहार के किस पूर्व मुख्यमंत्री को जन नायक’ उपनाम से भी जाना जाता है ?
(A) भोला पासवान शास्त्री
(B) लालू प्रसाद यादव
(C) जगन्नाथ मिश्रा
(D) कर्पूरी ठाकुर
* बिहार की वह पहली महिला मुख्यमंत्रीजो तीन बार पद पर रहीं ?
(A) तारकेश्वरी सिन्हा
(B) राबड़ी देवी
(C) पल्लवी सिन्हा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>