Bpsc gk notes in hindi-16

Bpsc gk notes in hindi-16

                            Bpsc gk notes in hindi-16

* बिहार के मुख्यमंत्री रहे किस व्यक्ति को सामाजिक एवं शैक्षणिक वर्ग को आरक्षण देने के लिए मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्रित्व काल में गठित आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था ?

(A) सतीश प्रसाद सिंह
(B) भोला पासवान शास्त्री
(C) बिंदेश्वरी प्रसादे मंडल
(D) हरिहर सिंह

* बिहार में किस प्रकार का विधानमण्डल है ?

(A) एक सदनात्मक
(B) तीन सदनात्मक
(C) दो सदनात्मक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* विधान परिषद् निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?

(A) बिहार
(B) उत्तराखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड

* बिहार के कौनसे बहुचर्चित मुख्यमंत्री चारा घोटाले के आरोपी रहे ?

(A) भोला पासवान शास्त्री
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) लालू प्रसाद यादव
(D) हरिहर सिंह

* बिहार का भौगोलिक विभाजन करके किस नए राज्य का निर्माण 2000 में किया गया ?

(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

* बिहार से लोक सभा में कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं ?

(A) 40
(B) 30
(C) 70
(D) 50

* बिहार विधान सभा में कुल कितने सदस्य हैं ?

(A) 300
(B) 243
(C) 250
(D) 275

* बिहार विधान परिषद् की कुल कितनी सदस्य संख्या है ?

(A) 75
(B) 70
(C) 60
(D) 65

  * बिहार से राज्य सभा के लिए कुल/ कितने सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं

(A) 20
(B) 16
(C) 19
(D) 23

* बिहार का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(A) जहानाबाद
(B) सासाराम
(C) पटना
(D) औरंगाबाद

* बिहार का लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है ?

(A) पटना
(B) औरंगाबाद
(C) सासाराम
(D) गया

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *