Bpsc gk notes in hindi-17

Bpsc gk notes in hindi-17

                             Bpsc gk notes in hindi-17

* बिहार के राज्यपाल रहे किस व्यक्ति ने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का पद भी सँभाला ?

(A) देवकांत बरुआ
(B) जगन्नाथ कौशल
(C) जाकिर हुसैन
(D) राजेन्द्र प्रसाद

* वर्तमान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद किस राज्य के राज्यपाल (2015-17) भी रहे हैं ?

(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) उत्तराखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश

* राजस्थान का मुख्यमंत्री रहा कौनसा व्यक्ति बिहार का राज्यपाल भी रहा है ?

(A) वसुंधरा राजे
(B) जगन्नाथ पहाड़िया
(C) गोविंद नारायण सिंह
(D) जगन्नाथ कौशल

* वह व्यक्ति, जो मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री और बिहार का राज्यपाल भी रहा-

(A) गोविंद नारायण सिंह
(B) जगन्नाथ पहाडिया
(C) जगन्नाथ कौशल
(D) मोहम्मद शफी कुरैशी

* पटना उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ?

(A) रेखा मनहरलाल दोषित
(B) सुजाता मनोहर
(C) अन्ना चांडी
(D) नमिता भंडारे

* पटना उच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थीं ?

(A) रेखा मनहरलाल दोषित
(B) ज्ञान सुधा मिश्रा
(C) इंदु प्रभा सिंह
(D) अन्ना चांडी

* पटना उच्च न्यायालय के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?

(A) लक्ष्मीकांत झा
(B) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा
(C) ललित मोहन शर्मा
(D) सुधांशु कुमार दास

* पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब

(A) 1947
(B) 1950
(C) 1935
(D) 1916

* बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव किस राजनीतिक दल के अध्यक्ष हैं?

(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) जनता दल (यूनाइटेड)
(C) जनता दल (सेक्यूलर)
(D) किसी दल के नहीं

 *
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) पूर्ण स्थान-धरातल पर वह स्थान जिसका निर्धारण, अक्षांश व देशान्तर निर्देशांक द्वारा निर्धारित होता हो
(B) जलवृत्त-भूमिगत जलकूप जहाँ जलयुक्त शैल परत से जल रिसकर जमा होता जलवृत्त कहलाता है।
(C) द्वीप समूह-एकसमान विशेषता वाले द्वीपों का समूह, जो माला के रूप/ में आबद्ध हो उसे द्वीप समूह कहते हैं
(D) प्रवाल वलय-प्रवालों से निर्मित वह भित्ति, जो घोड़े के नाल के समान या मुद्रिका के जैसी हो जिसका विकास
किसी पिण्ड के चारों और होता है तथा अन्दर लैगून पाया जाता है

* आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का अवरोही क्रम है

(A) बृहस्पति, शनि, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, बुध एवं मंगल
(B) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
(C) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, बुध, मंगल एवं शुक्र
(D) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, शुक्र पृथ्वी मंगल एवं बुध

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *