Bpsc gk notes in hindi-18
Bpsc gk notes in hindi-18
Bpsc gk notes in hindi-18
* सियाल सीमा और निफे के रूप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया गया है ?
(A) वैन डर ग्रेट द्वारा
(B) डेली द्वारा
(C) होम्स द्वारा
(D) स्वेस द्वारा
* महाद्वीपीय विस्थापन को स्पष्ट करने वालो नवीनतम सिद्धान्त कौनसा है ?
(A) चतुष्फलक परिक्ल्पना
(B) टेलेर की महाद्वीपीय विस्थापन परिकल्पना
(C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त
(D) वेग्नर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त
* बेसाल्ट के रूपान्तरण के फलस्वरूप किस चट्टान का निर्माण होता है ?
(A) सपैटाइन
(B) पेग्माइट
(C) एम्फीबोलाइट
(D) फायलाइट
* दमन और निकोबार द्वीप किस जलमग्न पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है ?
(A) अरकान योमा
(B) पेगु योमा
(C) अक्साई चीन
(D) तिएनं शान
* निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी कहाँ पर गैस, तरल और ठोस के रूप में उपलब्ध है ?
(A) ओजोनस्फेयर
(B) स्थलमण्डल
(C) जीवमण्डल
(D) हाइड्रोस्फीयर
* ‘ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (Greenhouse Gas Protocol) क्या है ?
(A) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं
प्रबन्धन हेतु एक अन्तर्राष्ट्रीय लेखाकरण समाधान है।
(B) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितन्त्र अनुकूली
प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन
प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है.
(C) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तंक
कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक
अंतः सरकारी समझौता है
(D) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है
* पहाड़ों पर काफी नमी व जल होता है. फिर भी यहाँ मरुदभिद क्यों होते हैं?
(A) पहाड़ों पर जल बर्फ में बदल जाता है
(B) ढलानों के कारण पानी बह जाता है और पौधों द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता
(C) पहाड़ों की चट्टानें जल अवशोषित नहीं कर पातीं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* हिमनदों द्वारा जमा किए गए अवसाद जब गोलाकार पहाड़ियों का रूप धारण कर लेते हैं, तब उसे कहा जाता है-
(A) ड्रमलिन
(B) ब्युट
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) वलित पर्वत
* पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा सदैव किस स्तर को प्रवाहित होती है ?
(A) उच्च स्तर से निम्न स्तर को
(B) उच्च स्तर से अति उच्च स्तर को
(C) निम्न स्तर से उच्च स्तर को
(D) समान स्तर को
* निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का पॉवरहाउस’ कहा जाता है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर-पूर्वी भारत
(D) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
* चूना प्रदेश (कास्ट प्रदेश) में पाए जाने वाले कीप के आकार के गर्त को क्या कहते हैं
(A) कन्दराएं
(B) बेसिन
(C) विलय रंध्र
(D) घोल रंध्र
* उमियाम झील या बारापानी झील किस प्रदेश में है ?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) उड़ीसा
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>