Bpsc gk notes in hindi-19
Bpsc gk notes in hindi-19
Bpsc gk notes in hindi-19
* कौनसा युग्म सही सुमेलित है ?
(A) नॉर्थब्रुक-प्रिंस ऑफ एडिनबर्ग की भारत यात्रा
(B) लिंट्न-दिल्ली दरबार का आयोजन
(C) रिपन-भारत की द्वितीय जनगणना
(D) मेयो-इण्डियन रेलवे की शुरूआत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- 2011 तक, रत की नगणना 15 बार की जा चुकी है 1872 में यह ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो के अधीन
पहली बार कराई गई थी भारत की द्वितीय जनगणना 1881 में लार्ड रिपन के कार्यकाल में हुई.
* उन साहित्यिक स्रोतों को चिह्नित कीजिए, जो रामगुप्त-ध्रुवदेवी की कथा का उल्लेख करते हैं
(i) देवीचन्द्र गुप्तम
(ii) काव्य मीमांसा
(iii) हर्षचरित
(iv) मालती माधव
सही कूट चुनिए-
(A) (i), (ii) व (iii)
(B) (i), (iii) व (iv)
(C) (i), (ii), (iii) व (iv)
(D) (i) व (ii)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- ‘काव्यमीमांसा, देवीचन्द्र गुप्तम एवं हर्षचरित में रामगुप्त ध्रुवदेवी की कथा का उल्लेख है, जिसमें यह
वर्णन मिला है कि चन्द्रगुप्त रामगुप्त की हत्या कर गद्दी हथिया ली तथा ध्रुवदेवी से शादी कर ली
काव्यमीमांसा के ‘शर्मगुप्त’ या ‘सेनगुप्त’ को ही रामगुप्त माना गया है.
* सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I
(a) वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम, 1878
(b) इण्डियन यूनिवर्सिटी अधिनियम, 1904
(c) भारतीय कौंसिल अधिनियम, 1909
(d) रोलट अधिनियम, 1919
सूची-II
1. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
2. लॉर्ड कर्जन
3. लॉर्ड लिटन
4. लॉर्ड मिण्टो
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 3 1 4
(B) 3 2 4 1
(C) 4 2 3 1
(D) 1 4 3 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- अंग्रेज सरकार द्वारा भारत में सन् 1878 में देशी प्रेस अधिनियम (Vermacular Press Act) पारित किया
गया, ताकि भारतीय भाषाओं के पत्र-पत्रिकाओं पर और कड़ा नियंत्रण रखा जा सके. उस समय लॉर्ड लिट्टन
भारत का वाइसराय था. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 में लॉर्ड कर्जन काल में पारित किया गया था.
* ‘एकमेवाद्वितीयं ब्रह्म सूक्ति उल्लेखित है-
(A) बृहदार उपनिषद में
(B) कठोपनिषद् में
(C) केनोपनिषद् में
(D) छान्दोग्य उपनिषद में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- छान्दोग्य उपनिषद में कहा है’एकमेवाद्वितीयं ब्रह्म’ (छान्दोग्य 6/2/1}”One only, without a second”
‘अद्वैत’ है अर्थात् अपने जैसा केवल एक और अकेला या अनूठा या अनुपम | अवतारवरिष्ठ श्रीरामकृष्ण देव]
है तथा उस (पूर्ण-the All) में ही वह सब समाहित है, जो कभी (पूर्वकाल में) अस्तित्व में था, इस समय जिसका
अस्तित्व है और जो कुछ भविष्य हो सकता है.
* अभिलेख, जो भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है
(A) घटियाला अभिलेख
(B) हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख
(C) बुचकला अभिलेख
(D) घोसुंडी अभिलेख
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हाथीबाड़ा घोसुण्डी शिलालेख (या घोसुंडी शिलालेख या हाथीबाड़ा शिलालेख), राजस्थान के चित्तौड़गढ़
के पास प्राप्त शिलालेख हैं, जिनकी भाषा संस्कृत है और लिपि ब्राह्मी है. यह राजस्थान में वैष्णव या भागवत
सम्प्रदाय से सम्बन्धित सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख है. इस अभिलेख से ज्ञात होता है कि उस समय तक राजस्थान
में भागवत धर्म लोकप्रिय हो चुका था. इसमें भागवत की पूजा के निमित्त शिला प्राकार बनाए जाने का वर्णन है.
* बक्सर का युद्ध कब हुआ था
(A) 22 अक्टूबर, 1760
(B) 22 अक्टूबर, 1762
(C) 22 अक्टूबर, 1764
(D) 22 अक्टूबर, 1759
(E) उपर्युक्त से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- बक्सर का युद्ध 22-23 अक्टूबर, 1764 में बक्सर नगर के आस-पास ईस्ट इण्डिया कम्पनी के हैक्टर
मुनरो और मुगल तथा नवाबों की सेनाओं के बीच लड़ा गया था. लड़ाई में अंग्रेजों की जीत हुई और
इसके परिणाम में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा और बांग्लादेश का दीवानी और राजस्व
अधिकार अंग्रेज कम्पनी के हाथ चला गया.
* निम्नलिखित में से कौनसी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?
(A) अहिंसा
(B) वेदों के प्रति उदासीनता
(C) आत्मदमन
(D) रीति रिवाजों की अस्वीकृति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- बौद्ध तथा जैन दोनों धर्म अहिंसा में विश्वास करते हैं. दोनों धर्म वेद तथा कर्मकाण्डों के विरोधी हैं.
जैन धर्म आत्मदमन पर अत्यधिक बल देता है, जबकि बुद्ध ने कठोर आत्मदमन की जगह मध्यम
मार्ग का अनुसरण दिया.
* निम्नलिखित में किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इनकार कर दिया था ?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- निजामुद्दीन औलिया (चिश्ती सम्प्रदाय) ने दिल्ली के सात सुल्तानों को देखा था. जलालुद्दीन खिलजी
ने उनसे मिलने का आग्रह किया, किन्तु औलिया ने अस्वीकार कर दिया.
* निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक सूचना पट्ट अभिलेख का साक्ष्य मिला है ?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) धौलावीरा
(C) राखीगढ़ी
(D) लोथल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हड़प्पाकालीन स्थल धोलावीरा से खेल का स्टेडियम तथा सूचना पट्ट साइन बोर्ड के सामिले है
* किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वेल्ली (Sowlley) के स्थान पर हराया था ?
(A) विलियम हॉकिन्स
(B) थॉमस बैस्ट
(C) थोमस रो
(D) जोशिया वाइल्ड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त एक से अधिक
NOTES- मुगल दरबार में पुर्तगाली प्रभाव घटाने तथा ब्रिटिश प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से East India Company
ने 1612 तथा 1614 में स्वेल्ली (Sowelly) के युद्ध में पुर्तगालियों को हराया.
* किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कान्फ्रेंस में भाग लिया था ?
(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गांधी
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- प्रथम गोलमेज सम्मेलन (1930) में कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था. अन्य पक्षों के कई नेताओं ने भाग लिया
था, यथामुहम्मद अली, आगा खान, जिन्ना, मु शफी, फजलुले हक, मुंजे, जयकर, सप्पू, चिंतामणि, श्रीनिवास
शास्त्री आदि.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>