Bpsc gk notes in hindi-46
Bpsc gk notes in hindi-46
Bpsc gk notes in hindi-46
* वर्ष 1992-93 के लिए वित्तीय घाटा प्रदर्शन है लगभग-
(A) 500 करोड़ रु. के
(B) 1000 करोड़ रु. के
(C) 5000 करोड़ रु. के
(D) 20000 करोड़ रु. के
* ‘उस्ताद जहाँरूद्दीन डागर’ हाल में खबरों में थे-
(A) संगीत अकादमी पुरस्कार जीतने के लिए
(B) इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार जीतने के लिए
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने प्रदर्शन के लिए
(D) गणतंत्र दिवस समारोह में अपने प्रदर्शन के लिए
* भारत ने 1991 को घोषित किया है-
(A) पर्यावरण बचाओ वर्ष
(B) भारत की यात्रा वर्ष
(C) बालिका शिशु वर्ष
(D) सबके लिए काम वर्ष
* भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे
(A) बलवन्त राय मेहता
(B) बी. आर अम्बेडकर
(C) जस्टिस कृष्ण अय्यर
(D) जगजीवन राम
* सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?
(A) इनमें सरकार की तीन श्रेणियाँ होती हैं
(B) इसका लक्ष्य गाँवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है
(C) जिला परिषद् में इसके सदस्य के रूप में कुछ सांसद होते हैं
(D) इनमें से सभी सही है
* कौन-से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लाला लाजपत राय
(D) बी. आर अम्बेडकर
* महात्मा गाँधी अपना राजनीतिक गुरु किनको मानते थे ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर को
(B) मदन मोहन मालवीय को
(C) दादा भाई नौरोजी को
(D) गोपालकृष्ण गोखले को
* पाकिस्तान का अलग राज्य आन्दोलन का . नेतृत्व किसने किया ?
(A) आगा खाँ ने
(B) नवाब सलीमुल्लाह ने
(C) लियाकत अली खाँ ने
(D) मोहम्मद अली जिन्ना ने
* कौन-से प्रसिद्ध भारतीय नेता ‘सीमान्त गाँधी’ के रूप में जाने गए-
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
* द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था –
(A) क्लीमेण्ट एटली
(B) एन्थोनी इडेन
(C) विन्सटन चर्चिल
(D) हेराल्ड विल्सन
* ‘सीन नदी’ किस नगर से होकर बहती है ?
(A) लंदन से
(B) पेरिस से
(C) रोम से
(D) फ्रेंकफुर्त से
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>