Bpsc gk notes in hindi-47

Bpsc gk notes in hindi-47

                            Bpsc gk notes in hindi-47

* स्वेज नहर जोड़ती है-

(A) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(B) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(C) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(D) इनमें से कोई नहीं

* टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनवाई-

(A) श्रीरंगपट्टनम् में
(B) मैसूर में
(C) बंगलोर में
(D) कोयम्बटूर में

* “ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड” सरकारी योजना है

(A) पंजाब में उप्रवाद के आंतक को रोकने के लिए
(B) विद्यालयी शिक्षा कार्यक्रम को सुधारने के लिए राष्ट्रीय
(C) लड़कियों की विद्यालयी शिक्षा को सुधारने के लिए
(D) वयस्कों को साक्षर बनने लिए प्रोत्साहित करने के लिए

* “ऑटोबायोग्राफी ऑफ अनॉन इण्डियन ” लिखा है-

(A) नीरद् सी. चौधरी ने
(B) खुशवन्त सिंह ने
(C) कैमलो दास ने
(D) बलवन्त गार्गी ने

* “इंडिया बिन्स फ्रीडम” के लेखक हैं-

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) सरोजिनी नायडू
(D) नयनतारा सहगल

* वह भाषा जो भारत में हिन्दी के बाद वक्ताओं की दूसरी सबसे अधिक संख्या द्वारा बोली जाती है, वह है-

(A) मराठी
(B) तमिल
(C) तेलगू
(D) उर्दू

* स्विट्जरलैंड में बोली जानेवाली प्रधान भाषाएँ हैं-

(A) केवल जर्मन
(B) केवल फ्रेंच
(C) जर्मन और फ्रेंच केवल
(D) जर्मन, फ्रेंच और इटालियन

* यूनेस्को (UNESCO) की कार्य भाषाएँ है-

(A) केवल फ्रेंच
(B) केवल अंग्रेजी
(C) अंग्रेजी और फ्रेंच
(D) अंग्रेजी, फ्रेंच और रूसी

* “लाइफ डिवाइन” नामक पुस्तक के लेखक है-

(A) एस. राधाकृष्णन
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) अरविन्द घोष
(D) स्वामी विवेकानन्द

* निम्नलिखित पत्रकारों में से ‘मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है ?

(A) खुशवन्त सिंह
(B) अरूण शौरी
(C) धर्मवीर भारती
(D) कमलेश्वर

* विभिन्न राज्य और उनके लोकप्रिय नृत्य इस प्रकार दिए गए हैं

1. आंध्र प्रदेश              (a) बीहू
2. असम                    (b) बुर्रा
3. हिमाचल प्रदेश        (c) घूमार
4. राजस्थान               (d) नटी
राज्य और नृत्य का शुद्ध मिलान हैं-
(A) 1a, 2b, 3c, 4d
(B) 1b, 2a, 3c, 4d
(C) 1b, 2a, 3d, 4c
(D) 1b, 2d, 3b, 4a

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *