Bpsc gk notes in hindi-48
Bpsc gk notes in hindi-48
Bpsc gk notes in hindi-48
* भारत में जन्मे दो अमेरिकी नागरिक, जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार मिला है थे
(A) हरगोविन्द खुराना और सी. वी. रमन
(B) एस. चन्द्रशेखर और सी. वी. रमन
(C) सी. वी. रमन और एस. एन. बोस
(D) हरगोविन्द खुराना और एस. चन्द्रशेखर
* परमाणु ऊर्जा में भारतीय कार्यक्रम के जनक है-
(A) एस. ए. बोस
(B) एच जे. भाभा
(C) एस. चन्द्रशेखर
(D) एस. एस. भटनागर
* अंतरिक्ष विज्ञान विकास का श्रेय जाता है पर अनुसंधान और विकास का श्रेय जाता है-
(A) एस एस भटनागर को
(B) वी. साराभाई को
(C) एस जेड कासिम को
(D) सी. वी. रमन को
* रसायन शाख के लिए 1991 का नोबेल पुरस्कार दिया गया-
(A) नेहेर को
(B) बर्ट सैकमैन को
(C) रिचर्ड अट को
(D) पिधारे गिलेस दि जेनेस
* ‘कलिंग पुरस्कार दिया जाता है-
(A) वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए
(B) विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए
(C) सांस्कृतिक समझ की प्रगति के लिए
(D) खेल में असाधारणता के लिए
* ‘ओजोन परत’ बताता है-
(A) अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति
(B) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
(C) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किमी. नीचे की परत
(D) पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमंडल की परत
* एक वयस्क भारतीय हाथी का भार लगभग है-
(A) 500 किलोग्राम
(B) 1000 किलोग्राम
(C) 5000 किलोग्राम
(D) 10000 किलोग्राम
* ‘एम्फीबिया’ बताता है-
(A) बहुत तेजी से चलने वाली नावों को
(B) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं
(C) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(D) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
* पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग-
(A) 8 सेकण्ड
(B) 1 मिनट
(C) 8 मिनट
(D) 24 मिनट
* स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है-
(A) लोहे और ताम्बे का
(B) लोहे और जस्ते का
(C) लोहे और क्रोमियम का
(D) लोहे और ग्रेफाइट का
* तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से-
(A) अल्युमिनियम के
(B) ताँबे के
(C) कार्बन के
(D) लोहे के
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>