Bpsc gk notes in hindi-49

Bpsc gk notes in hindi-49

                           Bpsc gk notes in hindi-49

 * वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं ?

(A) भौतिकी में
(B) गणित में
(C) रसायन शास्त्र में
(D) प्रायोगिक मनोविज्ञान में

* निकोलस कोपरनिकस प्रसिद्ध है-

(A) दूरबीन के आविष्कार के लिए
(B) यह बताने के लिए कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं न कि पृथ्वी के
(C) कैलकुलस (Calculus) की खोज के लिए
(D) मानव शरीर की शल्य क्रिया का अध्ययन करने के लिए

* जंतर-मंतर का निर्माण किया था-

(A) अकबर ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) शिवाजी ने
(D) महाराजा जयसिंह ने

* सबसे अधिक तेल निर्यातक देश है-

(A) अल्जीरिया
(B) ईरान
(C) नाइजीरिया
(D) सऊदी अरब

* 1992-93 के रेलवे बजट में अतिरिक्त राजस्व में वृद्धि का अनुमान है, लगभग-

(A) 130 करोड़ रुपए
(B) 2,090 करोड़ रुपए
(C) 13,000 करोड़ रुपए
(D) 20,000 करोड़ रुपए

* भारत सरकार के राजस्व का प्रधान स्रोत है-

(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) घाटा पूर्ति
(D) रिजर्व बैंक से उधार लेना

* वर्ष 1991 का डेविस कप जीता था-

(A) जर्मनी ने
(B) फ्रांस ने
(C) स्वीडन ने
(D) सं. रा. अमेरिका ने

* किस खेल के लिए थॉमस कप पुरस्कार दिया जाता है ?

(A) टेनिस के लिए
(B) फुटबाल के लिए
(C) गोल्फ के लिए
(D) बैडमिंटन के लिए

* प्रकाश पादुकेन किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ?

(A) बैडमिंटन में
(B) हॉकी में
(C) फुटबाल में
(D) टेनिस में

* ‘डूरण्ड कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?    

(A) क्रिकेट से
(B) फुटबाल से
(C) हॉकी से
(D) टेबुल टेनिस से

* भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई क्रिकेट मैच-शृंखला के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?

(A) पाँचवे टेस्ट मैच में रवि शास्त्री ने शतक लगाया
(B) तीसरे टेस्ट मैच में रवि शास्त्री ने दोहरा शतक लगाया
(C) अंतिम टेस्ट मैच में कपिल देव ने शतक लगाया
(D) अंतिम टेस्ट मैच में वेंगसरकर ने शतक लगाया

* लिम्बा राम ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?

 (A) तीरंदाजी में
(B) तैराकी में
(C) टेबुल टेनिस में
(D) लॉन टेनिस

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *