Bpsc gk notes in hindi-52
Bpsc gk notes in hindi-52
Bpsc gk notes in hindi-52
* अपने किस कार्यकारिणी कमिटी में काँग्रेस ने भू-स्वामित्व को समाप्त करने की नीति अपनायी ?
(A) कार्यकारिणी कमिटी 1937
(B) कार्यकारिणी कमिटी 1942
(C) कार्यकारिणी कमिटी 1945
(D) कार्यकारिणी कमिटी 1946
नोट्स- कार्यकारिणी कमेटी 1937 ई. में फैजपुर में अपने पचासवें अधिवेशन में काँग्रेस ने भू-स्वामित्व को
समाप्त करने की नीति अपनायी। इस अधिवेशन में प्रान्तीय स्वशासन के प्रस्ताव के साथ जवाहर लाल
नेहरू ने अध्यक्षता की।
* छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1807-1808
(B) 1820
(C) 1858-59
(D) 1889
नोट्स- छोटानागपुर के मुण्डा ने उस समय विद्रोह किया जब उनकी भूमि को उनके मुखिया लोगों से
लेकर मुस्लिम तथा सिख कृषकों को दे दी गई। 1820 ई. के करीब हुआ यह विद्रोह सिंहभूम, पलामू,
हजारीबाग आदि क्षेत्रों में व्यापक रूप से फैला था ।
* गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे था ?
(A) इजारादारी
(B) तिनकठिया
(C) जेनमीस
(D) कोई भी नहीं
नोट्स- 1916 ई. में गाँधीजी ने अहमदाबाद के निकट साबरमती आश्रम की स्थापना की और अप्रैल
1917 में बिहार में स्थित जिला चम्पारण में किसानों पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ आन्दोलन
किया। यह सत्याग्रह तिनकठिया से जुड़ा था। तिनकठिया व्यवस्था में किसानों को अपने भूमि का 1/3
भाग पर नील उगाना अनिवार्य था। 1918 ई. में गुजरात के खेड़ा जिले में कर न देने का आन्दोलन
चलाया। अपनी राजनीति के प्रारम्भिक दिनों में गांधीजी ने ब्रिटिश सरकार के संवैधानिक सुधारों की
प्रक्रिया की प्रशंसा की थी।
* उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था ?
(A) संथाल
(B) कच्छा नागा
(C) कोल
(D) बिरसा मुण्डा
नोट्स- सन् 1893-1900 ई. के बीच बिहार के मुण्डा आदिवासियों ने पारम्परिक जमींदारी भूमि व्यवस्था
में परिवर्तन किए जाने के खिलाफ बिरसा मुण्डा के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया था। बिरसा मुण्डा को
‘उलगुलान’ (महान हलचल) तथा इनके विद्रोह को ‘उलगुलान’ (महा विद्रोह) के नाम से जाना गया।
बिरसा मुण्डा ने स्वयं को ‘भगवान का दूत’ घोषित किया था ।
* बिहार-बंगाल से पृथक कब हुआ ?
(A) 1911 में
(B) 1912 में
(C) 1913 में
(D) 1914 में
नोट्स- 1911 ई. में दिल्ली में एक भव्य दरबार का आयोजन इंग्लैण्ड के सम्राट जार्ज पंचम एवं महारानी
मैरी के स्वागत में किया गया। उस समय भारत के वायसराय लार्ड हार्डिंग थे इस दरबार में बंगाल विभाजन
को रद्द करने की घोषणा हुई और साथ ही बंगाली भाषी क्षेत्र को मिलाकर एक अलग प्रांत बनाया गया।
उड़ीसा एवं बिहार भी एक नवीन घोषणा के आधार पर राज्य बने। इसी दरबार में भारत की राजधानी
कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा की गई। इस घोषणा को 1912 ई. में कार्यान्वित
किया गया।
* कमरे में रखे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोलकर-
(A) आप कमरे को कुछ डिग्री ठण्डा कर सकते हैं
(B) आप इसको रेफ्रीजरेटर के तापमान तक ठंडा कर सकते हैं
(C) आप अंतः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं
(D) आप कमरे को न तो गर्म न ठण्डा कर सकते हैं
नोट्स- रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खुला रखने पर उस से अनेक प्रकार की गैसें (क्लोरो फ्लोरो कार्बन) निकलती
है, जो कमरे के तापमान को बढ़ा देती है.
* परमाणु बम का सिद्धान्त आधारित है
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखंडन पर
(C) उपरोक्त दोनों पर
(D) उपरोक्त किसी पर नहीं
नोट्स- परमाणु बम को सामान्यतः नाभिकीय बम भी कहा जाता है, इसका सिद्धान्त नाभिकीय विखण्डन
पर आधारित है। परमाणु बम को बनाने के लिए यूरेनियम (U235) अथवा प्लूटोनियम (Pu239) का प्रयोग
किया जाता है, इसमें अनियंत्रित शृंखला अभिक्रिया होती है जिसके फलस्वरूप अपार ऊर्जा की मात्रा
उत्पन्न होती है।
* वायु एक-
(A) यौगिक है
(B) तत्व है
(C) मिश्रण है
(D) विद्युत अपघट्य है
नोट्स- वायु कई गैसों का एक मिश्रण है।
* कोयले का सामान्य प्रकार है
(A) बिटुमेनी
(B) अर्ध- बिटुमेनी
(C) एन्थ्रासाइट
(D) कोक
नोट्स- बिटुमिनस एक सामान्य प्रकार का कोयला है जिसमें कार्बन का अंश 70% से 90% तक होता है,
जबकि एन्थेसाइट कोयला सर्वोत्तम एवं बहुत कठोर होता है। इसमें कार्बन का अंश 90% से अधिक होता
है और इसके भंडार भी बहुत सीमित हैं।
* जल से बाहर निकाल लिये जाने पर मछलियाँ मर जाती हैं, क्योंकि –
(A) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है
(B) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता है
(C) वे श्वास नहीं ले पाती हैं
(D) वे जल में नहीं चल पाती हैं
नोट्स- मछलियां गिल्स द्वारा सांस लेती है। उनमें हमारी तरह फेफड़े नहीं होते और न ही वे हमारी तरह
नाक से सांस लेती है। मछलियां सांस लेने के लिए मुँह में पानी लेती हैं। यह पानी गलफड़ों से होता हुआ
बाहर निकल जाता है पानी में मिली हुई ऑक्सीजन गलफड़ों की कोशिकाओं द्वारा सोख ली जाती है और
गलफड़ों में बहने वाले खून के साथ यह ऑक्सीजन में मिल जाती है और शरीर में भ्रमण करती है। इसी
ऑक्सीजन में मछली का खून शुद्ध होता रहता है तथा मछली के सांस लेने की क्रिया पूरी हो जाती है।
इसीलिए मछली को पानी से बाहर निकालने पर मर जाती है।
* मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती हैं ?
(A) 29
(B) 30
(C) 32
(D) 34
नोट्स- मनुष्य की खोपड़ी में कुल 29 अस्थियां पायी जाती हैं।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>