Bpsc gk notes in hindi-58
Bpsc gk notes in hindi-58
Bpsc gk notes in hindi-58
* ‘शाहतश’ विश्व का सबसे सुन्दर गर्म और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है ?
(A) नेपाल में
(B) उजबेकिस्तान में.
(C) चीन में
(D) बंगलादेश में
* हाल ही में ब्रिटेन में रहने वाले हरे कृष्ण भक्तों ने हुकूमत के खिलाफ हजारों में विरोध-मार्च में हिस्सा लिया था, वह विरोध-मार्च किससे संबंधित था ?
(A) हिन्दुओं को ब्रिटेन में नए मंदिर बनाने की मनाही
(B) भक्तिवेदान्त मंदिर को बन्द करने का आदेश
(C) कुछ निर्धारित क्षेत्रों में हिन्दुओं को अंग्रेजों से मिलने की मनाही
(D) हिन्दुओं को अपने नये मकान बनाने की मनाही
* पाकिस्तानी लेखक डा. सादिक हुसैन द्वारा लिखी पुस्तक तारीख-ए-मुजाहिद्दीन भारत के लोगों में काफी खलबली पैदा कर दी क्योंकि इस पुस्तक में-
(A) कहा जाता है कि इसमें सिख गुरुओं को चोर, गुन्डा और डाकू कहा गया है
(B) कहा जाता है कि इसमें भारतीय मुसलमानों पर बहुत भद्दी गाली और उनपर कटाक्ष किया है
(C) कहा जाता है कि इसमें काश्मीरी उग्रवादियों को भारतीय नेताओं को मारने के लिए उकसाया गया है
(D) कहा जाता है कि इसमें हिन्दुओं को पाकिस्तान छोड़ने को कहा गया है
* स्टार टी. वी. का मालिक कौन है ?
(A) टाटा ग्रुप
(B) रिचर्ड एटेनबुरो
(C) रूपर्ट मडोंक
(D) जार्ज लुका
* हाल में हुए राउन्ड-द-वर्ल्ड एयर दौड़ प्रतियोगिता में किस भारतीय ने विजय हासिल की ?
(A) विजयपंत सिंघानिया
(B) दलपत सिंघानिया
(C) डॉ. कर्णी सिंह
(D) नवल के टाँटा
* एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य
style="font-family: inherit; font-style: inherit;"> होता है-
(A) जस्ता
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) मैंगनीज डाइऑक्साइड में
* डायनेमो-
(A) वैद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता है
(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(C) वैद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(D) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है
* आकाश नीला लगता है, क्योंकि-
(A) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है
(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है
(C) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है
(D) वायुमंडल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है
* एक माइक्रॉन बराबर है-
(A) 1/10 मिलीमीटर
(B) 1/100 मिलीमीटर
(C) 1/1000 मिलीमीटर
(D) 1/10,000 मिलीमीटर
* अति चालक का लक्षण है-
(A) उच्च पारगम्यता
(B) निम्न प्रारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनंत पारगम्यता
* वर्ष दीर्घतम होता है-
(A) प्लूटो पर
(B) बृहस्पति पर
(C) नेप्यून पर
(D) पृथ्वी पर
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>