Bpsc gk notes in hindi-59

Bpsc gk notes in hindi-59

                           Bpsc gk notes in hindi-59

* किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?

(A) चूना पत्थर
(B) पिंचब्लेंड
(C) रूटाइल
(D) हेमाटाइट

* प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है

(A) CaSO4
(B) CaSO4 2H2O
(C) 2CaSO4 H2O
(D) CaSO4 + H2O

* नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
(B) ऐसीटिक अम्ल के कारण
(C) टारटेरिक अम्ल के कारण
(D) साइट्रिक अम्ल के कारण

* विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है ?

(A) जल में अधिक विलय होता है
(B) हल्के पीले रंग का चूर्ण है
(C) ऑक्सीकारक है
(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है

* पारद-धातु मिश्रण-

(A) अति रंगीन मत्र-धातु होती है
(B) कार्बन मुक्त मित्र-धातु होती है
(C) पारद युक्त मिश्र धातु होती है
(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाला मिश्र धातु होती है कोयले का सामान्य प्रकार है

* भारत की राष्ट्रिय स्तनी है-

(A) गाय
(B) मयूर
(C) सिंह
(D) बाघ  

* नृशंस प्राणी कौन-सा है

(A) पेन्ग्यूइन
(B) व्हेल
(C) ऑटर
(D) कछुआ

* मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक-दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं ?

(A) गंध से
(B) दृष्टि से
(C) नृत्य से
(D) स्पर्श से

* मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?

(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28

* मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी-

(A) खोखली होती है
(B) सरंध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कोलक होती है

* आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है-

(A) जावा मानुष
(B) क्रो-मग्न मानुष
(C) नियान्डरथाल मानुष
(D) पेकिन्ग मानुष

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *