Bpsc gk notes in hindi-61

Bpsc gk notes in hindi-61

                             Bpsc gk notes in hindi-61

* ‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाभर क्षेत्र उदाहरण है

(A) मध्यभूमि स्थिति का
(B) अंतरा पर्वतीय स्थिति का
(C) गिरिपद स्थिति का
(D) अनसमुद्री स्थिति का

* भारत विस्तृत है-

(A) 37° 17 53″ उत्तर तथा 8°6’28 दक्षिण के बीच
(B) 37° 1753″ उत्तर तथा 8° 4′ 28″ दक्षिण के बीच
(C) 37° 17 53″ उत्तर तथा 8° 28″ उत्तर के बीच
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

* भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.2% है परन्तु इसकी

(A) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 16% जनसंख्या है
(B) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 17% जनसंख्या है
(C) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 18% जनसंख्या है
(D) सम्पूर्ण मानव प्रजाति का 28% जनसंख्या है

* भारतीय मौनसून मौसमी विस्थापन से इंगित है जिसका कारण है

(A) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापमान
(B) मध्य एशिया की ठण्डी हवा
(C) तापमान की अति एकसमानता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

* तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है वह है

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सतलज
(C) सिन्धु
(D) उपरोक्त सभी

* हुन्डु प्रपात निर्मित है –  

(A) इन्द्रावती पर
(B) कावेरी पर
(C) सुवर्ण रेखा पर
(D) किसी पर नहीं

* हिमालय में हिम रेखा निम्न के बीच होती है-

(A) 4500 से 6000 मीटर पूर्व में
(B) 4000 से 5800 मीटर पश्चिम में
(C) 4500 से 6000 मीटर पश्चिम में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

* भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र कहाँ लगा था ?

(A) नांगल
(B) सिन्द्री
(C) आलवे
(D) ट्राम्बे

* यदि भारत की जनसंख्या में 2% वार्षिक दर से वृद्धि हो, तो जनसंख्या आज की आबादी से दो गुनी हो जायेंगे अगले-

(A) 25 वर्षों में
(B) 30 वर्षों में
(C) 35 वर्षों में
(D) 40 वर्षों में

* निम्नलिखित में किस युग्म का मिलान सही है ?

(A) भूमध्यसागरीय क्षेत्र – गर्मी की वर्षा
(B) भूमध्य क्षेत्र – गरज के साथ वर्षा मध्यान में
(C) मौनूसनी क्षेत्र – पूरे साल भारी वर्षा
(D) मरूस्थलीय क्षेत्र — जाड़े की वर्षा

* “पूर्वी समुद्रों की स्वामिनी” का नाम है

(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) वर्मा
(D) भारत  

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *