Bpsc gk notes in hindi-62

Bpsc gk notes in hindi-62

                               Bpsc gk notes in hindi-62

* भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरम्भ होती है

(A) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों से

(B) जनता के जनतंत्र शब्दों में

(C) जनता के लोकतंत्र शब्दों में

(D) हम भारत के लोग शब्दों से

* भारत के प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि-

(A) संविधान लिखित है
(B) यहाँ मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं
(C) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है
(D) यहाँ राज्य के नीति-निर्देशिक तत्त्व हैं

* भारत में आय का सबसे बड़ा स्रोत है –

(A) प्रत्यक्ष कर

(B) कर

(C) रेलवेज

(D) चुंगी कर

* विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ ?

(A) रूई तथा शक्कर उद्योग

(B) इंजीनियरींग तथा सीमेंट उद्योग

(C) जूट तथा रूई उद्योग

(D) कागज तथा लोहा उद्योग

* निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यन्त्र की संज्ञा दी ?

(A) जी. बी. मैलेसन

(B) सर जॉन के

(C) सर जॉन लॉरेन्स

(D) टी. आर होम्स

* निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया ?

1. खेतिहर मजदूर

2. साहूकार,

3. कृषक,

4. जमींदार

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चयन कीजिए –

(A) केवल 1

(B) 1 एवं 2

(C) केवल 2

(D) 2 एवं 4

* 1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रस्तुत करता है-

(A) पटना, मुजफ्फरपुर, रोहिनी, जगदीशपुर

(B) रोहिनी, पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर

(C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर, रोहिनी

(D) जगदीशपुर, पटना, रोहिनी, मुजफ्फरपुर

* निम्नलिखित वर्गों में कौन 1905 के स्वदेशी आन्दोलन से मुख्यतः अप्रभावित रहा ?

1. महिलाएँ
2. कृषक
4. बुद्धिजीवी
3. मुसलमान
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 2 एवं 3
(D) 2 एवं 4

* किसने खिलाफत आन्दोलन को ‘हिन्दुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देखा ‘जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा’

(A) अली बन्धु
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गांधी
(D) खान अब्दुल गफ्फर खाँ

* असहयोग आन्दोलन के स्थगन सम्बन्धी घटनाओं का सही क्रम इंगित कीजिए-

1. चौरी चौरा में पुलिस गोलीकाण्ड,
2. उम्र भीड़ पर पुलिस थाना को जलाना
3. गांधीजी द्वारा आन्दोलन का स्थगन
4. गांधीजी की गिरफ्तारी
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 1, 2, 3 एवं 4
(B) 2, 1, 3 एवं 4
(C) 4, 1, 2 एवं 3
(D) 2, 1, 4 एवं 3

* खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना किसने की ?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) एनायुतुल्लाह मशरि
(D) मौलाना हसरत मोहानी

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *