Bpsc gk notes in hindi-63
Bpsc gk notes in hindi-63
Bpsc gk notes in hindi-63
* मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम बताइए-
(A) कूकी
(B) खोंड
(C) उरांव
(D) नाइक
नोट्स- खोंड जनजाति द्रविड़ियन प्रजाति की है। ये लोग काफी सीधे-सादे होते हैं। शुरुआत के
दिनों में इनमें मानव बलि की प्रथा प्रचलित थी। इसे मारिया (Mariah) कहते थे। अंग्रेजों द्वारा
इस कुप्रथा को समाप्त करने के कारण इन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था। अन्ततः
अंग्रेजों की कोशिश से यह कुप्रथा समाप्त हो सकी।
* किस वर्ष में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना हुई ?
(A) 1920
(B) 1924
(C) 1928
(D) 1930
नोट्स- शचीन्द्र सान्याल द्वारा 1924 ई. में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की गई।
* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा का नाम बताइए-
(A) सरोजिनी नायडू
(B) पंडित रामाबाई
(C) अरुणा आसफ अली
(D) एनी बेसेंट
नोट्स- भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के तैतीसवाँ अधिवेशन (1917) में कलकत्ता में श्रीमती ऐनी बेंसेन्ट
को अध्यक्ष बनाया गया था। वे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा बनीं थीं।
* निम्न में से किसने 1873 में सत्य शोधक समाज की स्थापना की ?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) ज्योतिबा फूले
(C) शिवनाथ शास्त्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- सत्यशोधक समाज’ नामक संगठन की स्थापना महाराष्ट्र में ज्योतिबा फूले ने सितम्बर,
1873 में की थी। इस संगठन की स्थापना ज्योतिबा फूले द्वारा निम्न जातियों के कल्याण करने
तथा पाखण्डी एवं स्वार्थी ब्राह्मणों से उन्हें सुरक्षा दिलाने के लिए की गई।
* कम्युनिस्ट इण्टरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?
(A) एम. एन. राय
(B) मुजफ्फर अहमद
(C) एस. ए. डांगे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- एम. एन. राय कम्युनिस्ट इण्टरनेशनल के पहले भारतीय सदस्य थे। जिन्होंने लेनिन के समय
मिलकर उपनिवेशों के प्रति कम्यूनिस्ट इण्टरनेशनल की नीति तैयार की राय के नेतृत्व में सात
भारतीयों ने मिलकर अक्तूबर, 1920 में ताशकन्द में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की।
* ऑल इण्डिया स्टेट पीपुल्स कान्फ्रेंस का गठन कब हुआ ?
(A) 1924 में
(B) 1926 में
(C) 1927 में
(D) 1929 में
नोट्स- ऑल इण्डिया स्टेट पीपुल्स कान्फ्रेंस का गठन 5 दिसम्बर, 1927 को हुआ था। इसके संगठन
में बलवन्त राय मेहता, मणीलाल कोठारी एवं जी. आर. आयंगर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
* बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ-
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1934 में
(D) 1939 में
नोट्स- बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन सन् 1934 में पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में
हुआ था। बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष आचार्य नरेन्द्र देव थे तथा सचिव जयप्रकाश
नारायण थे।
* निम्नलिखित में से कौन वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्रहगार है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) ज्वारीय ऊर्जा
(C) परमाणु ऊर्जा
(D) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
नोट्स- वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा भण्डार सौर ऊर्जा है। भारत एक उष्ण कटिबंधीय देश है.
जहां सौर ऊर्जा के उत्पादन की अपार सम्भावनाएं है। यहाँ प्रतिवर्ष 5000 ट्रिलियन किलोवाट/घंटा
सौर्थिक विकिरण प्राप्त होता है। सौर ऊर्जा से पानी गर्म करने, सौर कुकर बनाने, फसल पकाने
इत्यादि की तकनीकें विकसित की जा चुकी है तथा इनका वाणिज्यिक उपयोग भी किया जा रहा
है।
* सर्वव्यापी रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है.
(A) A
(B) AB
(C) O
(D) B
नोट्स- A, B, AB और O चार रक्त समूह होते है। सैद्धान्तिक रूप से समूह का रक्त किसी
भी मनुष्य को दिया जा सकता है और AB समूह वाला मनुष्य किसी भी समूह का रक्त ले
सकता है। O रक्त समूह को सर्वदाता (Universal Doner) तथा AB रक्त वर्ग को सर्वग्राही
(Universal Recipitor) कहते हैं ।
* किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है ?
(A) चना
(B) मटर
(C) सोयाबीन
(D) अरहर
नोट्स- सोयाबीन दलहनी एवं तिलहनी दोनों प्रकार की फसल है। सोयाबीन में 40 से 45 प्रतिशत
प्रोटीन तथा 20 से 22 प्रतिशत तक तेल पाया जाता है। सोयाबीन की खली में भी 50 प्रतिशत तक
प्रोटीन पाया जाता है जो कि उच्चकोटि का पशु आहार होती है। सोयाबीन से निर्मित होने वाला दूध,
गाय के दूध की भांति पौष्टिक होता है।
* जीवनचक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है-
(A) पुष्प
(B) पत्ती
(C) तना
(D) जड़
नोट्स- जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग पुष्प होता है, पुष्प से फल तथा
बीज बनता है, जिससे पुन: नये पौधे का जन्म होता है।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>