Bpsc gk notes in hindi-64

Bpsc gk notes in hindi-64

                           Bpsc gk notes in hindi-64

* एस्पिरिन है

(A) प्रतिजैविकी
(B) एण्टीपिरेटिक
(C) शमक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- ऐस्पिरिन एण्टीपायरेटिक या ज्वरनाशक कृत्रिम औषधि है जिसका प्रयोग बुखार, सिरदर्द, बदन
दर्द एवं गठिया के इलाज के लिए किया जाता है।

* अपमार्जक क्या है ?

(A) साबुन
(B) औषधि
(C) उत्प्रेरक
(D) शोधन अभिकर्ता
नोट्स-  अपमार्जक या डिटरजेण्ट लम्बी श्रृंखला का हाइड्रोकार्बन युक्त शोधन अभिकर्ता होता है।
यह साबुन से उत्तम होता है; क्योंकि यह कैल्शियम, मैगनीशियम एवं आयरन के आयनों के साथ
अघुलनशील लवण नहीं प्रदान करता । डिटरजेण्ट तथा इन्जाइम मिला हुआ पदार्थ बहुत साफ
धुलाई करता है। इसे माइक्रोसिस्टम धुलाई कहते हैं। साबुन कास्टिक सोडा से बनाए गए उच्च
वसीय अम्लों के सोडियम लवण होते हैं।

* रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है –

(A) अल्फा कण
(B) बीटा कण
(C) गामा किरण
(D) उपर्युक्त सभी
नोट्स- रेडियोधर्मी पदार्थ से अल्फा, बीटा तथा गामो किरणों का उत्सर्जन होता है। जब किसी रेडियो
एक्टिव पदार्थ से अल्फा, बीटा तथा गामा कण उत्सर्जित होते हैं तो उसके परमाणु भार व परमाणु
क्रमांक बदल जाते हैं तथा किसी नये तत्व का जन्म होता है।

* जब हम बकरी या भेड़ का मांस खाते हैं तब हम

(A) प्राथमिक उपभोक्ता है
(B) द्वितीयक उपभोक्ता है
(C) तृतीयक उपभोक्ता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- उपभोक्ता के अंतर्गत विविध पोषी जीव आते हैं। जब हम बकरी या भेड़ का मांस खाते हैं।
तब हम द्वितीय उपभोक्ता होते हैं। द्वितीय उपभोक्ता वे मांसाहारी हैं जो प्राथमिक उपभोक्ता जन्तुओं
को अपना भोजन बनाते हैं। जैसे चूहे का बिल्ली द्वारा, हिरन का भेड़िया द्वारा खाया जाना इत्यादि। ये
शाकाहारी भी होते हैं। तृतीय उपभोक्ता में वे जन्तु आते हैं, जो द्वितीयक उपभोक्ता को खाते हैं, अर्थात्
ये केवल मांसाहारी होते हैं। जैसे मेढक का साँप द्वारा खाया जाना तथा शेर इत्यादि इस श्रेणी में आते हैं।

* ‘ग्रीन पीस’ क्या है ?

(A) एक कृषि सम्बन्धित संस्था
(B) एक अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति सेना
(C) पर्यावरण समर्थकों का एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- ग्रीनपीस ( हरित शान्ति) एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण संगठन है, जिसकी स्थापना 1971 में
कनाडा में की गई थी। पृथ्वी पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह संगठन रेनबो वारियर नामक जहाज
का प्रयोग करता है।

* विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) लेविस टी. प्रेस्टन
(B) रेनार्डो रूगीयरों
(C) एंड्र्यू यंग
(D) अर्नेस्ट स्टर्न
नोट्स- विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम हैं। इन्होंने यह पदभार 1 जुलाई, 2012 को
ग्रहण किया है।

* 1995 में फिल्म फेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है ?

(A) माधुरी दीक्षित
(B) डिम्पल कपाड़िया
(C) फरीदा जलाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- 57वीं फिल्म फेयर पुरस्कार वर्ष 2011 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’
को प्रदान किया गया।

* मुहाजिर कौमी आन्दोलन क्या है ?

(A) करांची में आधारित एक आतंकवादी संगठन
(B) पाकिस्तान में बसे उत्प्रवासी मुसलमानों का एक राजनीतिक दल
(C) करांची में सुन्नी मुसलमानों का एक गुप्त समाज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- मुहाजिर कौमी मूवमेन्ट (आन्दोलन) सन् 1947 में भारत के विभाजन के समय भारत छोड़कर
पाकिस्तान में जाकर बसने वाले उत्प्रवासी मुसलमानों का राजनीतिक संगठन है। यह संगठन मुहाजिरों
को पाकिस्तान के मुस्लिमों के समान अधिकार दिलाने हेतु संघर्षरत हैं। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तानी सरकार
ने मुहाजिरों को कई अधिकारों से वंचित कर रखा है।

* उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने विधानसभा के सत्र के आयोजन के लिए इसके अध्यक्ष को निर्देश किया। ऐसा करने में वे उन अधिकारों का उपयोग कर रहे थे जो उनके पक्ष में निहित हैं-

(A) अनुच्छेद 172 द्वारा
(B) अनुच्छेद 175 द्वारा
(C) अनुच्छेद 175 (B) द्वारा
(D) अनुच्छेद 176 द्वारा
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 175 (2) के अनुसार राज्यपाल, राज्य के विधान-मण्डल में
उस समय लम्बित किसी विधेयक के सम्बन्ध में सन्देश या कोई अन्य संदेश उस राज्य के विधान
मण्डल के सदन या सदनों को भेज सकेगा और जिस सदन को कोई सन्देश इस प्रकार भेजा गया
है, वह सदन उस सन्देश द्वारा विचार करने के लिए अपेक्षित विषय पर सुविधानुसार शीघ्रता से
विचार करेगा।

* वर्ष 1994 में सर्वश्रेष्ठ चलचित्र का ऑस्कर पुरस्कार जीता-

(A) स्टार वार सागा ने
(B) फ्यूजिटिव ने
(C) जुरैसिक पार्क ने
(D) फॉरेस्ट गम्प ने
नोट्स- 84वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ को दिया गया।

 * ऋग्वेद संहिता का नौवां मण्डल पूर्णतः किसको समर्पित है ?

(A) इन्द्र और उनका हाथी
(B) उर्वशी एवं स्वर्ग
(C) पौधों और जड़ी बूटियों से सम्बन्धित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामाकृत देवता
नोट्स- ऋग्वेद का सम्पूर्ण नौवां मण्डल सोम देवता को समर्पित है। सोम एक प्रसिद्ध पौधे का रस था,
जो हिमालय के मूंजवंत शिखर पर होता था। सोम का व्यवहार केवल धार्मिक उत्सवों पर होता था।

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *