Bpsc gk notes in hindi-67
Bpsc gk notes in hindi-67
Bpsc gk notes in hindi-67
* भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है ?
(A) गणतंत्र जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न
(B) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
(C) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, गणतंत्र
(D) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
नोट्स- भारतीय संविधान, की प्रस्तावना (Preamble) में 42वें संविधान संशोधन के
बाद जिसमें कुछ नये आदर्श प्रतिस्थापित किये गये हैं। अब सही क्रम सम्प्रभु,
समाजवादी, पंथ (धर्म) निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य है।
* संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है-
1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
3. संविधान में संशोधन से सम्बन्धित विधेयक को पारित करने के लिए
4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों
सदनों में मतभेद हो
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 1 एवं 4
(B) 3 एवं 4
(C) 1 एवं 2
(D) केवल 4
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार संसद के दोनों सदनों की संयुक्त
बैठक केवल साधारण विधेयक पर उनमें मतभेद होने की स्थिति में ही होती है। राष्ट्रपति
व उपराष्ट्रपति के निर्वाचन, संविधान संशोधन विधेयक तथा धन विधेयक के मामलों में संसद
की संयुक्त बैठक का कोई प्रावधान नहीं है।
* किसी राज्य में विधानपरिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-
(A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) संसद द्वारा, राज्यपाल की अनुशंसा पर
(D) राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
नोट्स- संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत संसद विधि द्वारा किसी ऐसे राज्य में जहाँ विधान
परिषद नहीं है, में विधान परिषद का सृजन तथा जिस राज्य में विधान परिषद विद्यमान है उस
राज्य से उसका उत्सादन कर सकती है। संसद द्वारा किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन
या उत्सादन के लिए सम्बंधित राज्य की विधान सभा द्वारा इस आशय का संकल्प कुल सदस्यों
के बहुमत एवं उपस्थित व मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित किया जाना आवश्यक
है। विधान परिषद के सृजन या उत्सादन के लिए संसद द्वारा पारित विधि अनुच्छेद 368 के अधीन
संविधान संशोधन नहीं मानी जाएगी।
* निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधानपरिषद् है/हैं ?
1. केरल
2. हिमाचल प्रदेश
3. दिल्ली
4. बिहार
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1 एवं 4
(B) 1 एवं 2
(C) 2 एवं 3
(D) केवल 4
नोट्स- पहले से भारत के केवल पाँच राज्यों में विधान परिषद् की स्थापना की गई हैं। ये है-बिहार,
जम्मू कश्मीर कर्नाटक, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र, परन्तु वर्ष 2007 से आंध्र प्रदेश में भी विधान
परिषद् का पुनः गठन हो चुका है।
* भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है ?
(A) अनुच्छेद 170
(B) अनुच्छेद 176
(C) अनुच्छेद 178
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 में विधानसभा की रचना (Composition)
और तदनुरूप उसके सदस्यों के निर्वाचन सम्बन्धी उपबन्ध उल्लिखित है।
* बिहार से लोकसभा में सांसदों की संख्या कितनी है ?
(A) 50
(B) 52
(C) 54
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- वर्तमान संदर्भ में बिहार और झारखण्ड के विभाजन के बाद बिहार में अब लोकसभा सीटों
की संख्या 40 रह गई है तथा शेष 14 सीट झारखण्ड में चली गई है। वर्ष 1995 में संदर्भ में सही
उत्तर 54 है।
* योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1951 में
(D) 1952 में
नोट्स- समवर्ती सूची की एक प्रविष्टि के अन्तर्गत आर्थिक और सामाजिक योजना के आधार पर
सन् 1950 में मंत्रिमंडल के एक संकल्प द्वारा. योजना आयोग की स्थापना की गयी। यह एक
संविधानेत्तर निकाय है। योजना आयोग का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए
एक समेकित पंचवर्षीय योजना बनाना है। इस संबंध में यह संघ सरकार के एक सलाहकारी
निकाय के रूप में कार्य करता है।
* पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अन्तिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- राष्ट्रीय विकास परिषद् एक संविधानेत्तर संस्था जिसकी स्थापना योजना आयोग के अनुषंगी
संस्था के रूप में 1952 में की गई थी। इस संस्था का प्रमुख कार्य योजना के संचालन का समय-समय
पर मूल्यांकन, विकास को प्रभावित करने वाली नीतियों की समीक्षा योजना में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति
के लिए सुझाव तथा योजनाओं को अंतिम रूप प्रदान करना है।
* 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या है-
(A) 80.2 करोड़
(B) 82.2 करोड़
(C) 84.6 करोड़
(D) 88.6 करोड़
नोट्स- वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या 1,21,05,69,573 है।
* भारत को एक अल्पविकसित देश कहा जाता है उसकी-
1. नियोजन की आवश्यकता के कारण
2. तीव्र गति से जनसंख्या में वृद्धि के कारण
3. कृषि पर अधिक निर्भरता के कारण
4. औद्योगिक उन्नति की मन्द गति के कारण
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 2 एवं 3
(D) 2, 3 एवं 4
नोट्स- दुनियाँ के देशों को उनके आर्थिक, सामाजिक तकनीकी एवं अन्य लक्षणों के आधार पर
विकसित, अल्पविकसित या विकासशील एवं अविकसित अर्थव्यवस्थाओं में वर्गीकृत किया जाता
है। भारतीय अर्थव्यवस्था में पाए जाने वाले निम्नलिखित लक्षणों के आधार पर भारत, को
अल्पविकसित अर्थव्यवस्था के अंतर्गत रखा जाता है-
(1) निम्न प्रति व्यक्ति आय,
(2) कृषि पर अधिक निर्भरता,
(3) निम्न कृषि उत्पादकता,
(4) आय व सम्पत्ति की अत्यधिक असमानता,
(5) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
(6) प्रामीण जनसंख्या की बहुलता,
(7) निम्न जीवन-स्तर व स्वास्थ्य,
(8) औद्योगिक विकास की मन्द गति एवं तकनीकी पिछड़ापन ।
* बिहार की सिंचाई क्षमता आसन्नतः कितनी है ?
(A) 89.20 लाख हेक्टेयर
(B) 90.30 लाख हेक्टेयर
(C) 102.64 लाख हेक्टेयर
(D) 92.11 लाख हेक्टेयर
नोट्स- प्रश्न का यह आँकड़ा बिहार के विभाजन से पूर्व का है। वर्तमान में बिहार की कुल सिंचाई
क्षमता 102.64 लाख हेक्टेयर है।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>