Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                           Bpsc gk notes in hindi

* निम्नलिखित में से कौन भूमि-बन्धित नदी है ?

(A) ताप्ती
(B) कृष्णा
(C) सूनी
(D) नर्मदा

* मानसून का निवर्तन इंगित होता है –

1. साफ आकाश से
2. बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 2 एवं 3

* सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) कंचनजंघा
(B) रूडुन
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ

* मारमागाओ पत्तन स्थित है –

(A) उड़ीसा में
(B) तमिलनाडु में
(C) गोवा में
(D) केरल में

* भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है –

(A) गहरे समुद्र में
(B) अपतट में
(C) सांस्कृतिक अन्तःस्थलीय में
(D) प्राकृतिक अन्तःस्थलीय में

* छोटानागपुर पठार –

(A) एक अग्रगम्भीर है
(B) एक गर्त है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक समप्राय भूमि है

* बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई –

(A) मरहौरा में
(B) बेतिया में
(C) मोतिहारी में
(D) पटना में

* देश में कच्चे ताँबे के उत्पादन में बिहार का क्या स्थान है ?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

* निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा से मिलती है ?

1. गण्डक
2. सोन
3. घाघरा
4. पुनपुन
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1, 2, 3 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 4
(C) 1, 3 एवं 4
(D) 2 एवं 4

* लोकसभा का नेता कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है।

(A) चावल के उत्पादन में
(B) दालों के उत्पादन में
(C) पटसन के उत्पादन में
(D) गेहूं के उत्पादन में

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *