Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* 8 अक्टूबर 1991 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक दर को 11% से बढ़ाकर –
(A) 11.5% प्रति वर्ष कर दिया
(B) 12.0% प्रति वर्ष कर दिया
(C) 12.5% प्रति वर्ष कर दिया
(D) 13.0% प्रति वर्ष कर दिया
* भारत में राज्य सरकारों के लिए आय का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है.
(A) भूमि कर
(B) कृषि आय कर
(C) आयात शुल्क
(D) बिक्री कर
* भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन होता है-
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
* भारतीय अर्थव्यवस्था में संयुक्त क्षेत्र का क्या अभिप्राय है ?
(A) किसी उद्यम में सरकार का अंश 60% से अधिक है
(B) कोई भी वस्तु, सरकार एवं निजी दोने क्षेत्रों में उत्पादित है
(C) यह सहकारिता क्षेत्र का ही दूसरा नाम है
(D) किसी उद्यम में सरकारी एवं निजी क्षेत्र दोनों का ही सम्मिलित दायित्व है
* भारत में निर्यात प्रोत्साहन (विकास) क्षेत्र कितने हैं ?
(A) पाँच
(B) छ
(C) सात
(D) आठ
* सातवीं पंचवर्षीय योजना में अविकासीय व्यय में वार्षिक वृद्धि का औसत है –
(A) 12.35%
(B) 1.8%
(C) 9.75%
(D) 18.9%
* 1995-96 के केन्द्रीय बजट में आयकर में छूट की सीमा बढ़ा दी गई है-
(A) 35,000 रु. तक
(B) 40,000 रु. तक
(C) 45,000 रु. तक
(D) 50,000 रु. तक
* प्रामीण क्षेत्रों से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित परिवार कल्याण सेवाओं के लिए 1995-96 के केन्द्रीय बजट में प्रस्तावित आवण्टन हैं-
(A) 267 करोड़ रु.
(B) 627 करोड़ रु.
(C) 726 करोड़ रु.
(D) 762 करोड़ रु.
* बिहार की शष्य गहनता लगभग कितनी है ?
(A) 108%
(B) 118%
(C) 128%
(D) 138%
* बिहार में कृषि का स्वरूप क्या है ?
1. जीवनदायी
2. व्यावसायिक
3. निर्यातोन्मुखी
4. आत्म-निर्भर
निम्नलिखित कटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) केवल 1
(B) 2 एवं 3
(C) केवल 2
(D) केवल 4
* जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का प्रधान कौन होता है ?
(A) राज्य का वित्तमंत्री
(B) जिला विकास पदाधिकारी
(C) जिला नियोजन पदाधिकारी
(D) राज्य का मुख्यमंत्री
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>