Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                          Bpsc gk notes in hindi

* निम्नलिखित प्रश्न 1930 में रखा गया, मृत्यु के समय एक मनुष्य की उम्र उसके जन्म के वर्ष का उन्तीसवाँ (1/29) भाग थी । यदि मृत्यु के समय उम्र पूर्ण वर्षों में थी, तो वर्ष 1900 में उसकी उम्र क्या थी ?

(A) 74 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 44 वर्ष
(D) 54 वर्ष

* अपनी सामान्य दर के 3/4 से चलने पर एक मनुष्य को डेढ़ घण्टे का विलम्ब होता है। उसका सामान्य समय है –

(A) 4 घण्टे
(B) 42 घण्टे
(C) 3 घण्टे
(D) 6 घण्टे

* किसी चुनाव में मतदाताओं के 20% ने भाग नहीं लिया । केवल दो प्रत्याशी थे- राम और श्याम । राम को कुल मतों का 42% मिला और उसने श्याम को 400 मतों से पराजित कर दिया। राम को मिले –

(A) 4, 200 मत
(B) 3,800 मत
(C) 3,360 मत
(D) 3,000 मत

* किसी धन पर 2 वर्ष का साधारण ब्याज 160 रु. है, जबकि चक्रवृद्धि ब्याज 164 रु. है। ब्याज की दर है –

(A) 4%
(B) 5% 
(C) 6%
(D) 10%

* तीन रूढ़ संख्याओं का योग 100 है। उनमें से एक-दूसरे से 36 अधिक है। उच्चतम रूढ़ संख्या है –

(A) 31
(B) 67
(C) 73
(D) 79

* 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी भुजाओं वाले तीन घन किसी धातु के बने हैं। इनको गलाकर एक नया घन बनाया जाता है। नए घन की है भुजा है-

(A) 6 सेमी
(B) 5½ सेमी
(C) 4½ सेमी
(D) 4 सेमी

* अनुक्रम 1, 2, 5, 677 में लुप्त संख्या है-

(A) 26
(B) 37
(C) 126
(D) 217

* ग्यारह क्रमागत संख्याओं मध्य संख्या है का योग 220 है।

(A) 25
(B) 20
(C) 15
(D) 10

* दो स्टेशनों A और B के बीच की दूरी 70 किमी है। एक रेलगाड़ी 80 किमी प्रति घण्टा की चाल से A से B की और प्रस्थान करती है तथा उसी समय एक रेलगाड़ी 1. किमी प्रति मिनट की चाल से B से A की ओर प्रस्थान करती है। वे एक-दूसरे से निम्न समय बाद मिलती हैं.

(A) 60 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 15 मिनट

* सन्त कबीर के सम्मान में ‘मगहर महोत्सव’ प्रारम्भ किया गया था, वर्ष –

(A) 1987 में
(B) 19/85 में
(C) 1990 में
(D) 1975 में

* 1983 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया हिन्दी उपन्यास था

(A) अर्द्धनारीश्वर
(B) नीला चाँद
(C) मैं वक्त के सामने हूँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *