Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                          Bpsc gk notes in hindi

* ठण्ड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुएँ तो लोहे का गुटका ठण्डा लगता है, क्योंकि-

(A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
(C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है
(D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है

* किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें-

(A) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है परन्तु प्रोटानों की संख्या भिन्न होती है
(B) प्रोटानों की संख्या वही होती है परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
(C) प्रोटानों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है
(D) प्रोटानों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है

* मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है- 

(A) एलेथिन
(B) एट्रोपिन
(C) 2-आइसोप्रोपॉक्सीफिनाइल
(D) बेन्जीन हेक्साक्लोरोफीन.

* जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं, वह है-

(A) सप्तऋषि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष

* पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं

(A) भूमध्य रेखा के पास
(B) कर्क रेखा के पास
(C) मकर रेखा के पास
(D) ध्रुवों के पास

* परमाणु-नाभिक के अवयव हैं

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटान
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटान और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटान, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

* 20 वर्ष की आयु पर, मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है, लगभग

(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* 100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घण्टे जले तो बिजली का खर्च होगा

(A) 0.1 इकाई
(B) 1 इकाई 
(C) 10 इकाई
(D) 100 इकाई

* यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर + .2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-

(A) 200 सेमी
(B) 100 सेमी –
(C) 50 सेमी
(D) 2 सेमी

* निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?

(A) BASIC
(B) C
(C) FAST
(D) FORTRAN

* यदि 713 + 1,6 द्वारा भाज्य हो तो शेष है-

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *