Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                             Bpsc gk notes in hindi

* नोआखली काल में महात्मा गाँधी के सचिव कौन थे ?

(A) निर्मल कुमार बोस
(B) महादेव देसाई
(C) प्यारे लाल
(D) वल्लभ भाई पटेल

* जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस सन्दर्भ में मिली ?

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(C) भूदान आन्दोलन
(D) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

* 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा ?

(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) ज़मींदारों की असहभागिता

सूची I और सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये हुए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए – 

सूची I
(अ) हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन इण्डिया
(ब) हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन बिहार
(स) आनन्द मठ
(द) प्रीसेप्ट्स ऑफ जीजस
(ध) आवर इण्डियन मुसलमांस
सूची II
1. ताराचन्द्र
2. डब्ल्यू डब्ल्यू. हण्टर
3. राजा राममोहन राय
4. फादर बुल्के
5. के के दत्ता
6. बंकिम चन्द्र चटर्जी
     (अ)    (ब)    (स)    (द)    (घ)
(A) 1       4        6      3       2
(B) 2        4       6       3       1
(C) 1       5      6       3       2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रवाहित रहा ?

1. दानापुर,
2. पटना,
3. आरा,
4. मुजफ्फरपुर,
5. मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 4 एवं 5
(B) केवल 5
(C) केवल 4
(D) 3, 4 एवं 5

* भारत छोड़ो आन्दोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिव्यापक रहे-

1. बिहार,
2. बंगाल,
3. गुजरात,
4. संयुक्त प्रान्त
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1 एवं 2
(B) केवल 2
(C) 2 एवं 3
(D) 1 एवं 4

* सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा.

(A) 3.10°
(B) 98.4°
(C) 36.9°
(D) 31.5°

* सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है    

(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) वृहस्पति
(D) शनि

* स्त्रियों की तुलना में पुरुष अधिक वर्णांधता से पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि –

(A) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं
(B) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं
(C) उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है
(D) उनमें साधारणत: कम चर्बी होती हैं

* पृथ्वी पर मरुभूमि होने की सम्भावना अधिक रहती है

(A) 0° अक्षांश के पास
(B) 23° अक्षांश के पास
(C) 50° अक्षांश के पास
(D) 70° अक्षांश के पास

* पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊँचाई है-

(A) 10-20 किमी
(B) 40-50 किमी
(C) 70-80 7 किमी
(D) 110-120 किमी

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *