Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                        Bpsc gk notes in hindi

*  मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया है-

(A) 40 वें संविधान संशोधन द्वारा

(B) 43वे संविधान संशोधन द्वारा

(C) 42 वें संविधान संशोधन द्वारा

(D) 39 वें संविधान संशोधन द्वारा

नोट्स- मूल भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों का कोई उल्लेख नहीं था. संविधान में पुनरीक्षण हेतु गठित स्वर्ण सिंह समिति की रिपोर्ट के आधार पर संविधान के 42 वें संशोधन 1976 द्वारा संविधान में संशोधन करके भाग- 4 (क) तथा 51 (क) को जोरकर 10 मूल कर्तव्यों का समावेश किया गया.

*  संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदाई होते हैं-

(A) प्रधानमंत्री के प्रति

(B) राष्ट्रपति के प्रति

(C) संसद के प्रति

(D) केवल लोकसभा के प्रति

नोट्स- केंद्रीय मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदाई होता है, जबकि केंद्रीय मंत्री व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदाई होते हैं.

* राज्यसभा को स्थाई सदन कहते हैं, क्योंकि-

(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं

(B) इसे भी घटित नहीं किया जा सकता है

(C) कुछ सदस्य प्रति 2 वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं

(D) (B) एवं (C) दोनों ही

नोट्स- राज्यसभा एक स्थाई सदन है, क्योंकि यह कभी भी घटित नहीं होता. इसके एक तिहाई सदस्य एक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं. राज्य सभा के सदस्यों की संख्या 250 है. भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में साहित्य, संगीत, कला 12 व्यक्तियों को मनोनीत करता है.

* भारतीय संविधान के अनुसार, राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है-

  1. विधान परिषद एवं राज्यपाल
  2. विधानसभा एवं विधान परिषद
  3. विधानसभा एवं राज्यपाल
  4. राज्यपाल, विधानसभा एवं विधान परिषद जहां इसका अस्तित्व है

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) केवल 3

(B) 2  एवं 3

(C) 3  एवं 4

(D) केवल 4

नोट्स- भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की विधायिका में राज्यपाल, विधानसभा एवं विधान परिषद( जहां इसका अस्तित्व है) सम्मिलित है. भारतीय संसद में लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति सम्मिलित है.

*  संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और यह-

(A) अनुच्छेद 352 में है

(B) अनुच्छेद 74 में है

(C) अनुच्छेद 356 में है

(D) अनुच्छेद 76 में है

नोट्स- अनुच्छेद 74(1) के अनुसार “राष्ट्रपति को अपनी सहायता एवं सलाह देने के लिए एक मंत्री मंडल होगा जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा एवं राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग करने में उनकी सलाह के अनुसार कार्य करेगा”.

*  भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-

(A) जन्म द्वारा

(B) देसी करण द्वारा

(C) किसी भूभाग के सम्मेलन द्वारा

(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके

नोट्स- नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार भारतीय नागरिकता जन्म द्वारा, वशीकरण द्वारा, रजिस्ट्रीकरण द्वारा तथा किसी भू-भाग के सम्मेलन द्वारा प्राप्त की जा सकती है.

*  राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है ?

(A) पूर्व केंद्रीय सरकार के लिए है एवं उपरोक्त राज्यों के लिए

(B) पूर्वक संविधान का अंश नहीं है जबकि उपरोक्त है

(C) राज्य के नीति-निर्देशक प्रवर्तनीय नहीं है जबकि मौलिक अधिकार  प्रवर्तनीय है 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

नोट्स- मौलिक अधिकार न्यायालयों द्वारा लागू हो सकते हैं, वहीं राज्य के नीति निर्देशक तत्व द्वारा लागू नहीं हो सकते अर्थात मौलिक अधिकार वाद योग्य है तथा नीति निर्देशक तत्व बाद योग नहीं है. मौलिक अधिकार नकारात्मक है, जबकि निर्देशक तत्व सकारात्मक है. मौलिक अधिकारों की प्रकृति इस रूप में नकारात्मक है कि राज्य के किन्ही कार्यों पर प्रतिबंध लगाते हैं, इसके प्रतिकूल निर्देशक तत्व राज्य को किन्ही निश्चित कार्यों को करने का आदेश देते हैं. अधिकारों का कानूनी महत्व है जबकि निर्देशक सिद्धांत नैतिक आदेश मात्र है.

*  बिहार में ग्रामीण: शहरी जनसंख्या का क्या अनुपात है ?

(A) 40 : 60

(B) 20 : 80

(C) 50 : 50

(D) 80 : 20

नोट्स- जनगणना 2011 के अनुसार 88.77% जनसंख्या गाँवो में और शेष 11.30 % जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में निवास करती है.

*  देश के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार में प्राप्त होता है ?

(A) लगभग 36 %

(B) लगभग 60 %

(C) लगभग 16 %

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

नोट्स- विभाजन के बाद खनिज भंडार का अधिकांश भाग झारखंड राज्य में चला गया है.

*  सन 1995 ई. की समाप्ति पर बिहार में जिलों की कुल संख्या क्या थी ?

(A) 55

(B) 52

(C) 50

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

नोट्स- बिहार में कुल जिलों की संख्या 38 है. 38 वां जिला अरवल है.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *